scorecardresearch

Airtel vs Jio: 84 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में समान बेनिफिट, लेकिन 30 रुपये सस्ते में यहां मिल रहा Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

Airtel और Jio, दोनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के 84 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान में काफी हद तक एक जैसे बेनिफिट मिलते हैं लेकिन एक का प्लान 30 रुपये सस्ते में 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है.

Airtel और Jio, दोनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के 84 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान में काफी हद तक एक जैसे बेनिफिट मिलते हैं लेकिन एक का प्लान 30 रुपये सस्ते में 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Airtel vs Jio

Airtel Jio 84 Days Recharge Plans: दोनों कंपनियों के प्लान्स में लगभग सब कुछ एक जैसा है, फिर भी एक का प्लान 30 रुपये कम दाम पर उपलब्ध है. आइए जानते हैं. (Image: FE File)

Airtel Jio 84 Days Recharge Plans: क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो बार-बार रिचार्ज करवाने से तंग आ चुके हैं? जियो और एयरटेल के पास तमाम लंबी अवधि वाले रिचार्ज प्लान उपलब्ध हैं, उन्हीं  में से एक जिसकी वैलिडिटी पूरे 84 दिनों तक की है. यानी एक बार रिचार्ज पर करीब तीन महीने तक रिचार्ज का टेंशन झंझट खत्म. दोनों के प्लान्स की खास बात ये है कि इनमें डेली डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग और Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है. दोनों कंपनियों के प्लान्स में लगभग सब कुछ एक जैसा है, फिर भी एक का प्लान 30 रुपये कम दाम पर उपलब्ध है. आइए जानते हैं.

Airtel का 979 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में आपको हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलेंगे. यानी कुल मिलाकर आपको 168GB डेटा मिलेगा. अगर आपका डेली डेटा खत्म हो जाता है, तो स्पीड थोड़ी कम हो जाएगी (64kbps), लेकिन काम चलता रहेगा. सबसे खास बात ये है कि अगर आपके पास 5G फोन है और आपके इलाके में 5G नेटवर्क है, तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा. साथ ही, Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी लगभग 3 महीने के लिए मुफ्त. इतना ही नहीं, इस प्लान में आपको Airtel Xstream Play Premium, स्पैम कॉल अलर्ट, RewardsMini सब्सक्रिप्शन और Apollo Circle जैसे कई और फायदे भी मिलेंगे.

Advertisment

Also read : SIP ka Kamal : इस लार्जकैप फंड ने 2000 रुपये की एसआईपी को बनाया 2.5 करोड़, वनटाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर 75 गुना रिटर्न

Jio का 949 रुपये वाला प्लान

Airtel की तरह ही Jio के पास भी 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान है, और ये Airtel से थोड़ा सस्ता भी है. सिर्फ 949 रुपये में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS और हर दिन 2GB डेटा मिलेगा. डेली डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64kbps हो जाएगी. Airtel की तरह, इस प्लान में भी 5G ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा. साथ ही, Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन और Jio TV, Jio Cinema जैसे ऐप्स का एक्सेस भी मुफ्त मिलेगा. अगर आप Disney+ Hotstar के दीवाने हैं, तो Jio का प्लान आपके लिए फायदे का सौदा बन सकता है क्याोंकि 30 रुपये सस्ते में भी आपको वहीं सारे फायदे मिल रहे हैं. 

Airtel Reliance Jio