scorecardresearch

SIP ka Kamal : इस लार्जकैप फंड ने 2000 रुपये की एसआईपी को बनाया 2.5 करोड़, वनटाइम इन्‍वेस्‍टमेंट पर 75 गुना रिटर्न

Wealth Creator LargeCap Fund : आज से करीब 31 साल पहले एक लार्जकैप म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम बाजार में आई थी, जो निवेशकों के लिए करोड़पति स्‍कीम साबित हुई है. इसने इन 31 सालों में लम्‍प सम निवेश करने वालों का पैसा 75 गुना बढ़ा दिया है.

Wealth Creator LargeCap Fund : आज से करीब 31 साल पहले एक लार्जकैप म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम बाजार में आई थी, जो निवेशकों के लिए करोड़पति स्‍कीम साबित हुई है. इसने इन 31 सालों में लम्‍प सम निवेश करने वालों का पैसा 75 गुना बढ़ा दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LargeCap Mutual und, SIP Return, SIP Calculator, Franklin India Bluechip Fund, Franklin India Mutual Fund, Best LargeCap Fund, SIP, Lump Sum Investment, Wealth Creator Scheme, Return Machine Scheme, Long Term Investment, Oldest Mutual Fund, लार्जकैप म्‍यूचुअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया ब्‍लूचिप फंड एसआईपी, एसआईपी रिटर्न

Franklin India Bluechip Fund : ये फंड मुख्य रूप से उन कंपनियों में निवेश करता है जो लार्ज और स्‍थापित बिजनेस में हैं. जिन कंपनियों का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है. (Freepik)

Highest SIP Return in LargeCap Funds : आज से करीब 31 साल पहले एक लार्जकैप म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम बाजार में आई थी, जो निवेशकों के लिए करोड़पति स्‍कीम साबित हुई है. फ्रैंकलिन म्‍यूचुअल फंड (Franklin India Mutual Fund) की ओल्‍डेस्‍ट स्‍कीम में शामिल फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड (Franklin India Bluechip Fund) ने इन 31 सालों में लम्‍प सम निवेश करने वालों का पैसा 75 गुना बढ़ा दिया है. वहीं इस फंड में एसआईपी करने वालों को लॉन्‍च के बाद से 18.02 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न मिला है. 

फ्रैंकलिन इंडिया म्‍यूचुअल फंड को 1 दिसंबर, 1993 को लॉन्‍च किया गया था. इस फंड का लेटेस्‍ट एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 7682.65 करोड़ रुपये है. जबकि इस फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.86 फीसदी है. फंड के लिए बेंचमार्क  Nifty 100 इंडेक्‍स है. इसका NAV 958.3460 है. 

Advertisment

Highest Return : मोतीलाल ओसवाल एएमसी की ये स्कीम 3 साल, 5 साल और 10 साल में SIP चार्ट पर नंबर 1, अपनी कैटेगरी में दिया हाइएस्‍ट रिटर्न

फंड का SIP प्रदर्शन

फ्रैंकलिन इंडिया ब्‍लूचिप फंड में SIP प्रदर्शन के आंकड़े वैल्‍यू रिसर्च पर 31 साल के मौजूद हैं. 31 साल में इस फंड ने SIP करने वालों को 18.02 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है.  इस फंड में शुरू से अबतक 2000 रुपये मंथली SIP करने वालों के पास अब 2.47 करोड़ रुपये हो गया होगा. 

31 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न: 18.02% 
मंथली SIP अमाउंट : 2000 रुपये 
31 साल में कुल SIP अमाउंट : 7,44,000 रुपये 
31 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 2,46,62,450 रुपये 

MF New Stars : म्‍यूचुअल फंड के उभरते सितारे, बाजार में आते ही रिटर्न चार्ट पर छाए, 1 से 1.5 साल में 45% तक कराया मुनाफा

फंड का लम्‍प सम प्रदर्शन

फ्रैंकलिन इंडिया ब्‍लूचिप फंड को 1 दिसंबर 1993 को लॉन्‍च किया गया था. लॉन्‍च के बाद से इस फंड ने 18.04 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड की शुरूआत पर अगर किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो उसकी वैल्‍यू बढ़कर अब 75,23,65,860 रुपये हो गया होगा. 

1 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 8.63%
3 साल का लम्‍प सम रिटर्न :    16.69%
5 साल का लम्‍प सम रिटर्न :    17.42%
10 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 13.18%
15 साल का लम्‍प सम रिटर्न :12.62%    

SBI Mutual Fund : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड की ये 3 स्‍कीम मना चुकी हैं सिल्वर जुबली, SIP रिटर्न में कौन बना विनर

कैसे काम करता है ये फंड?

फ्रैंकलिन इंडिया ब्‍लूचिप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी फंड है, जो मुख्य रूप से लार्ज मार्केट कैपिटलाइजेशन (लार्ज कैप) वाली कंपनियों में निवेश करता है. यह उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्‍प है, जो मिड कैप और स्मॉल कैप फंडों की तुलना में अपेक्षाकृत कम अस्थिरता के साथ इक्विटी लिंक्ड रिटर्न चाहते हैं. यह फंड मुख्य रूप से लार्ज कैप कंपनियों में निवेश करता है, जो मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से टॉप 100 कंपनियों में शामिल हैं. इस फंड ने पिछले 25 साल से हर साल डिविडेंड की घोषणा की है. ये फंड मुख्य रूप से उन कंपनियों में निवेश करता है जो लार्ज और स्‍थापित बिजनेस में हैं. जिन कंपनियों का ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है. जो कंपनियां अपने आने सेक्‍टर में मार्केट लीडर हैं. 

फंड पोर्टफोलियो : टॉप स्‍टॉक्‍स 

ICICI Bank : 7.62%
Axis Bank : 7.18%
HDFC Bank : 7.09%
Mahindra & Mahindra : 5.33%
Reliance Industries : 5.09%
HCL Technologies : 4.17%
Infosys : 4.06%
Larsen & Toubro : 3.84%
Kotak Mahindra Bank : 3.61%
Mankind Pharma : 3.44%

SBI Mutual Fund NFO : एसबीआई म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया Nifty IT Index Fund, किसके लिए बेहतर है ये स्कीम

फंड पोर्टफोलियो : टॉप सेक्‍टर्स 

Banks : 26.47%
IT : 12.53%
Pharmaceuticals & Biotechnology: 6.92%
Automobiles : 6.89%
Petroleum Products : 5.09%
Cement :  3.88%
Construction : 3.84%
Insurance : 3.36%
Auto Component : 3.09%
Finance : 2.89%
Healthcare Services : 2.85%

(source : fact sheet, value research)

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Largecap Mutual Funds SIP Return