scorecardresearch

Airtel vs Jio vs BSNL vs Vi: अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए किसका रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता? डिटेल देखकर बचा सकते हैं पैसे

Cheapest Voice Plans : अगर आप अनलिमिटेड कॉल के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान की जानकारी चाहते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है. यहां BSNL, Airtel, Jio और Vi के रिचार्ज प्लान का ब्योरा दिया गया है.

Cheapest Voice Plans : अगर आप अनलिमिटेड कॉल के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान की जानकारी चाहते हैं तो यह खबर आपके काम आ सकती है. यहां BSNL, Airtel, Jio और Vi के रिचार्ज प्लान का ब्योरा दिया गया है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
JIo vs Airtel vs BSNL

Cheapest Voice Recharge Plans: कम कीमत पर अनलिमिटेड कॉलिंग रिचार्ज प्लान के लिए देखें डिटेल. Photograph: (Jio, Airtel, BSNL, Altered by FE)

BSNL vs Airtel vs Jio vs Vi: टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिटा यानी ट्राई (TRAI) के नए नियमों के बाद देश की दिग्गज सरकारी और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने-अपने ग्राहकों के लिए नए रिचार्ज प्लान पेश किए हैं. इन प्लान के साथ यूजर को अनलिमिटेड कॉल और मैसेज भेजने की सुविधा मिलती है. इससे पहले, ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा पाने के लिए डेटा वाले प्लान भी लेने पड़ते थे, भले ही उन्हें डेटा की जरूरत हो या नहीं.

अब, एयरटेल (Airtel), जियो (Jio) और वीआई (Vi) ने सिर्फ कॉल करने और मैसेज भेजने वाले प्लान शुरू किए हैं, लेकिन कई लोगों को लगता है कि ये थोड़े महंगे हैं. वहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL जो पहले से ही कॉल करने वाले प्लान ऑफर करती रही है, उसमें फिर से लोगों की दिलचस्पी बढ़ती नजर आ रहीहै क्योंकि वह साफ है कि अब टेलीकॉम कंपनियों ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ किफायती रिचार्ज प्लान भी ऑफर कर रहे हैं.

Advertisment

Also read : IPL 2025 Schedule: आईपीएल का शेड्यूल जारी, 22 मार्च को पहला मैच, 25 मई को फाइनल, फुल लिस्ट

अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए किसका प्लान सबसे सस्ता?

जियो (Jio) अपने ग्राहकों को कई रिचार्ज प्लान ऑफर करता है. जिनमें से अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए सबसे किफायती प्लान 448 रुपये का है. प्लान की वैलिजडिटी 84 दिनों की है. इसके अलावा टेलीकॉम कंपनी के पास एक 1748 रुपये का प्लान भी है, जिसकी वैलिडिटी 336 दिनों की है. इसमें अनलिमिटेड कॉल और 3600 मैसेज मिलते हैं.

बात करें एयरटेल की तो इसके पास अनलिमिटेड कॉ़ल के लिए किफायती रिचार्ज प्लान 469 रुपये का है. प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इसमें अनलिमिटेड कॉल और 900 SMS मिलते हैं. एयरटेल के पास 1849 रुपये का एक और प्लान है, जो पूरे 365 दिनों के लिए चलता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉल और 3600 SMS मिलते हैं.

एयरटेल और जियो की तुलना में BSNL अपने ग्राहकों को सबसे कम कीमत पर रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है. उनका 439 रुपये का प्लान 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और मैसेज की सुविधा देता है.

Also read : IPL 2025 Ticket: आईपीएल मैच लाइव देखने के लिए कैसे मिलेगी टिकट? प्री-रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन बुकिंग समेत हर डिटेल

इसके अलावा वोडाफोन आईडिया यानी वीआई (Vi) भी अपने ग्राहकों को इसी तरह का प्लान ऑफर करता है. जिसकी कीमत 470 रुपये है, प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है और इसके साथ अनलिमिटेड कॉल और 900 SMS मिलते हैं。वीआई के पास एक लंबी अवधि वाला प्लान भी है जिसकी कीमत 1460 रुपये है. इस प्लान की वैलिडिटी 270 दिनों की है. इसमें अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS हर दिन मिलते हैं

Airtel Vodafone Idea Reliance Jio Bsnl