scorecardresearch

Amazon Great Freedom Sale: Oneplus 10T पर मिल रही 14000 तक की छूट, Nothing Phone 2 से है टक्कर

Amazon Great Freedom Sale: अमेज़न पर चल रही ग्रेट फ्रीडम सेल के दौरान OnePlus 10T की कीमतों में भारी कटौती की गई है.

Amazon Great Freedom Sale: अमेज़न पर चल रही ग्रेट फ्रीडम सेल के दौरान OnePlus 10T की कीमतों में भारी कटौती की गई है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
07cd58fb-c2ef-46ac-8fe1-3c1a9737fdf2

Amazon Great Freedom Sale: वनप्लस 10T को भारत में अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था.

Amazon Great Freedom Sale: वनप्लस 10T को भारत में अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था. इसके लॉन्च के ठीक एक साल बाद, अमेज़न पर चल रही ग्रेट फ्रीडम सेल के दौरान फ्लैगशिप की कीमत में कटौती की गई है. इसके अलावा फोन पर सेल के दौरान 5000 रुपये तक तत्काल डिस्काउंट भी मिल रहा है. वनप्लस 10T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC, AMOLED डिस्प्ले और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. आइये जानते हैं डील की पूरी जानकारी, स्पेसिफिकेशन और आपको फोन खरीदना चाहिए या नहीं.

वनप्लस 10T: अमेज़न डील डिटेल्स

वनप्लस 10 को मूल रूप से 12GB/256GB मॉडल के लिए 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. हालांकि, अमेज़न ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल के दौरान अमेज़न पर कीमत घटाकर 47,999 रुपये कर दी गई है. इसके अलावा, एसबीआई क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5,000 रुपये की छूट है. साथ ही नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है. इससे वनप्लस 10T की प्रभावी कीमत घटकर 42,999 रुपये हो गई है.

Advertisment

Also Read: Tomato Price: स्कूल के कुकिंग एक्टिविटीज में टमाटर हुआ ऑप्शनल, इन फूड आउटलेट्स ने भी टमाटर को मेनू से हटाया

OnePus 10T: स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस 10T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसे एड्रेनो जीपीयू के साथ जोड़ा गया है. हैंडसेट 16GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. वनप्लस 10T में 6.7 इंच फुल-एचडी + 10-बिट AMOLED पैनल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 950 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR 10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लेयर है. बैटरी की बात करें तो इसमें 150W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh की बैटरी है. वनप्लस 10T में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP Sony IMX766 प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर है। 16MP का फ्रंट कैमरा है. कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.

Also Read: जुलाई में Suzuki India की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी, Royal Enfield को पछाड़ा, होंडा और हीरो की बिक्री में आई गिरावट 

क्या आपको वनप्लस 10T खरीदना चाहिए?

वनप्लस 10टी (छूट के बाद) उस सेगमेंट में आता है जहां नथिंग फोन (2) और वनप्लस 11 मौजूद हैं। पिछले साल का मॉडल होने के बावजूद, वनप्लस 10T 120Hz रिफ्रेश रेट, 5G सपोर्ट, 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 50MP प्राइमरी के साथ AMOLED डिस्प्ले प्रदान करता है.

Oneplus Amazon