/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/09/RcDLeXohL3DbmHq7p0y0.jpg)
Apple WWDC 2025 today: यहां जानिए कि ऐपल के इवेंट का लाइव कीनोट कैसे देखें, कहाँ देखें और क्या-क्या नया देखने को मिल सकता है.
Apple WWDC 2025 Kicks Off Today: ऐपल (Apple) अपनी सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फरेंस (Worldwide Developers Conference - WWDC) 2025 का आयोजन 9 जून से 13 जून तक कर रहा है. इस इवेंट की मेन स्पीच 9 जून को सुबह 10 बजे पैसिफिक टाइम (भारत में रात 10:30 बजे) होगा. इस साल बहुत उत्साह है क्योंकि Apple iOS, Safari और अपनी मुख्य ऐप्स में बड़े अपडेट्स लेकर आ रही है, साथ ही ऐपल इंटेलीजेंस (Apple Intelligence) और सिरी (Siri) में भी सुधार होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि ऐपल अपने सभी डिवाइसों के ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम बदल सकता है, जैसे iPadOS 26, macOS 26, watchOS 26, tvOS 26, और visionOS 26. ये बदलाव WWDC 2025 में आधिकारिक तौर पर बताए जाएंगे.
कीनोट प्रेजेंटेशन रात 10:30 बजे (भारत समय) शुरू होगा. दुनिया भर के फैन्स और डेवलपर्स इसे ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट या YouTube चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं. इसे स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्ट टीवी जैसे सभी डिवाइस पर देखा जा सकेगा.
इवेंट में दिखेगी iPhone 17 Air की झलक
बिल्कुल नए मॉडल iPhone 17 Air की आधिकारिक लॉन्चिंग सितंबर में होनी है लेकिन कंपनी 9 जून से 13 जून के बीच हो रहे इवेंट में अपने इस नए डिवाइस की झलक पेश कर सकती है. यह नया "Air" मॉडल पुराने "Plus" मॉडल की जगह ले सकता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फोन बहुत पतला (केवल 5.5 मिमी मोटा) और हल्का (146 ग्राम) होगा.
Apple AI फीचर्स
iOS 26 में AI का बड़ा रोल होगा. AI से चलने वाला बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम आपकी फोन की बैटरी को बेहतर करेगा, जो आपके इस्तेमाल को सीखकर अनुकूल होगा. रियल-टाइम ट्रांसलेशन यानी कॉल के दौरान आवाज़ का तुरंत अनुवाद भी मिल सकता है, साथ ही AirPods से भी. एक्सेसिबिलिटी फीचर्स में सुधार होगा, जैसे रीडर मोड और बेहतर ऐप स्टोर लेबल. Health ऐप में AI आधारित वर्चुअल हेल्थ कोच भी आ सकता है जो आपकी लाइफस्टाइल और खानपान पर सुझाव देगा.
iOS 26
सबसे ज्यादा इंतजार iOS 26 के लॉन्च का है. बताया जा रहा है कि इसका डिज़ाइन Apple Vision Pro से प्रेरित होगा, जिसमें ग्लास जैसा पारदर्शी और चिकना लुक होगा, गोल-मटोल शेप्स, नए ऐप आइकॉन और नए टूलबार्स होंगे. यह डिज़ाइन Apple के सभी डिवाइसों—iPhone, iPad, और CarPlay—में एक जैसा होगा, जिससे यूजर को बेहतर और सहज अनुभव मिलेगा.