/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/11/AnLX488wIZ9e8f64QPuy.jpg)
Gaming Phone खरीदना का प्लान है तो यहां दी गई लिस्ट चेक कर सकते हैं. Photograph: (FE File)
Best gaming phones under Rs 25,000: ई-स्पोर्ट्स की बढ़ती लोकप्रियता के साथ भारत में गेमिंग फोन की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है. लगातार बढ़ रही डिमांड को देखते हुए स्मार्टफोन कंपनियां हर महीने नए मॉडल लॉन्च कर रही हैं. स्मार्टफोन निर्माता अपने फोन को कई बड़े दावों के साथ उपलब्ध करा रही हैं. ढेर सारे विकल्पों के बीच अपने लिए कई लोगों को सही फोन चुनना चुनौतीभरा हो सकता है. ऐसे में सहूलियत के लिए हमने यहां मिड रेंज में आ रहे 5 बेस्ट गेमिंग फोन की एक लिस्ट तैयार की है. नया फोन लेने से पहले इस लिस्ट को एक नजर देख सकते हैं.
Poco X7 5G
लिस्ट में शामिल पहला फोन Poco X7 5G है. पोको के लेटेस्ट फोन में 6.67 इंच की AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जो Corning Gorilla Glass Victus 2 से सुरक्षित है. इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, और 120Hz रिफ्रेश रेट है, जिससे स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है. इसमें MediaTek Dimensity 7300 Ultra प्रोसेसर, 4GB तक LPDDR4X रैम और 5500mAh बैटरी है, जो 45W TurboCharge को सपोर्ट करती है. कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 20MP फ्रंट कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. यह Xiaomi का HyperOS पर चलता है और 3 साल के Android अपडेट्स और 4 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा करता है. इसमें 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.3, USB Type-C और Dolby Atmos ड्यूल स्टीरियो स्पीकर हैं. भारतीय बाजार में POCO X7 5G फोन को 21,999 रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसके टॉप वेरिएंट को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. आगामी 17 जनवरी से इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा.
Moto G85
लिस्ट में अगला फोन Moto G85 है. इसमें बेहतर परफार्मेंस के लिए Snapdragon 6s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. फोन में 6.67 इंच की P-OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ शानदार और स्मूथ विज़ुअल्स देती है. इसके रियर कैमरा सिस्टम में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस है, जबकि फ्रंट कैमरा 32MP सेंसर के साथ हाई-रेजोल्यूशन सेल्फी लेने के लिए है. इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये ड्यूल 5G SIM कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और Android 14 पर चलता है. फ्लिपकार्ट से इस फोन को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G
OnePlus Nord CE 4 Lite 5G में 6.67 इंच की फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन, Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज है. इसमें 50MP का रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा है. इसकी 5,500mAh बैटरी 80W सुपरVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन में 5G, Wi-Fi 5, GPS, Bluetooth 5.1 और USB Type-C कनेक्टिविटी है, और यह IP54 रेटेड है. फिलहाल इस फोन को फ्लिपकार्ट से 20,598 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Redmi Note 14 Pro
Redmi Note 14 Pro में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED स्क्रीन है, जो Corning Gorilla Glass Victus 2 से सुरक्षित है और इसकी ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक हो सकती है. फोन के तीन कलर विकल्प- Spectre Blue, Titan Black, और Phantom Purple में उपलब्ध है. इसमें एक वेगन लेदर फिनिश है. Note 14 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट दिया गया है. कैमरे में 50MP का Sony LYT 600 मेन सेंसर OIS के साथ, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर है. फोन में 5,500mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है, जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन के बेस वेरिएंट को श्याओमी की आधिकारिक वेबसाइट से 24,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy A35
लिस्ट में आखिरी फोन Samsung Galaxy A35 है. यह भी एक फीचर रिच स्मार्टफोन है. सैमसंग के इस 5G स्मार्टफोन 6.6 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिलता है. यह 8GB RAM और 256 GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस है.फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें oIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा मिलता है. साथ ही, बैक में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 5MP का मेक्रो सेंसर दिया गया है. फोन के रियर में LED फ्लैश मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 13MP कैमरा दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 30fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. Samsung Galaxy A35 5G स्मार्टफोन कंपनी के इन-हाउस चिपसेट Samsung Exynos 1380 के साथ आता है. स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड One UI 6.1 पर रन करता है. इसमें 5000mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है जिसे चार्ज करने के लिए 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है. , और तीन कैमरों का सेटअप भी है. इस फोन के लिए ग्राहकों को 25000 रुपये से थोड़ी बहुत अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं.