scorecardresearch

FD Rates: SBI, PNB, Indian Bank, RBL Bank या यूनियन बैंक, सुपर सीनियर सिटिजन एफडी पर कहां मिलेगा सबसे अधिक रिटर्न, चेक करें

Best FD Rates: सुपर सीनियर सिटिजन एफडी पर कई बैंकों में 60 साल के ऊपर के ग्राहकों की तुलना में अधिक रिटर्न मिलते हैं. अगर आप एक सुपर सीनियर सिटिजन हैं और एफडी पर अधिक रिटर्न चाहते हैं तो यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

Best FD Rates: सुपर सीनियर सिटिजन एफडी पर कई बैंकों में 60 साल के ऊपर के ग्राहकों की तुलना में अधिक रिटर्न मिलते हैं. अगर आप एक सुपर सीनियर सिटिजन हैं और एफडी पर अधिक रिटर्न चाहते हैं तो यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
FD Rates Pixabay

Fixed Deposit Interest Rates: इनकम टैक्स की धारा 194P के तहत 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों को सुपर सीनियर सिटीजन माना जाता है. (Image: Pixabay)

Super Senior Citizen Fixed Deposit Interest Rates: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) जैसे प्रमुख बैंकों ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट दरों (FD Rates) में बदलाव किए या 80 साल से ऊपर के निवेशकों के लिए नई एफडी स्कीम लॉन्च की. आमतौर पर 60 साल से ऊपर के निवेशकों को एफडी पर अधिक ब्याज मिलता है, जो सामान्य ग्राहकों से 0.25% से 0.75% ज्यादा होता है. वहीं सुपर सीनियर सिटिजन को कई बैंकों द्वारा 60 साल से ऊपर के ग्राहकों यानी सीनियर सिटिजन की तुलना में एफडी पर अधिक रिटर्न दिए जाते हैं. इनकम टैक्स की धारा 194P के तहत 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों को सुपर सीनियर सिटीजन माना जाता है. अगर आप एक सुपर सीनियर सिटीजन हैं और एफडी पर अधिक रिटर्न चाहते हैं, तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और आरबीएल बैंक जैसे बैंकों द्वारा एफडी पर ऑफर किए जा रहे रिटर्न की डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.

State Bank of India

SBI ने सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 'SBI Patrons' टर्म डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है, जिसमें 2 साल से लेकर 3 साल तक की एफडी पर सबसे अधिक 7.60% ब्याज दर मिल रही है. SBI की वेबसाइट के मुताबिक 'SBI Patrons' स्कीम के तहत सुपर सीनियर सिटीजन को सीनियर सिटीजन की के लिए तय ब्याज दर से 0.10% अधिक ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम के तहत ग्राहक कम से कम 1,000 रुपये और अधिकतम 3 करोड़ रुपये तक की FD करा सकते हैं.

Advertisment

Also read: SBI Patrons FD: 80 साल से ऊपर वालों के लिए एसबीआई पैट्रन्स स्कीम लॉन्च, क्या है इनवेस्टमेंट लिमिट, कितना मिलेगा ब्याज? फुल डिटेल

Punjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सुपर सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन की तुलना में 0.30% अधिक ब्याज दे रहा है, जो कुछ विशेष अवधि पर दिया जा रहा है. बैंक की सबसे अधिक ब्याज दर सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 400 दिनों की अवधि पर 8.1% है. PNB की वेबसाइट के अनुसार, "80 साल से ऊपर के सुपर सीनियर सिटीजन को सभी मैच्योरिटी की अवधियों पर लागू ब्याज दर से 0.80% अधिक ब्याज मिल रहा है." सीनियर सिटीजन को 5 साल तक की अवधि पर लागू ब्याज दर से 0.50% अधिक और 5 साल से ऊपर की अवधि पर 0.80% अधिक ब्याज मिलेगा, अगर जमा राशि 3 करोड़ रुपये से कम हो.

Indian Bank

इंडियन बैंक की सुपर सीनियर सिटीजन के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर सीनियर सिटीजन को दिए जा रहे ब्याज से 0.25% अधिक है. बैंक की खास फिक्स्ड डिपॉजिट 'Ind Super' पर 400 दिनों की अवधि पर 8.05% ब्याज मिल रहा है, जो 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है.

Also read : SBI: एसबीआई की हर घर लखपति स्कीम क्या है? मैच्योरिटी, इंटरेस्ट रेट समेत हर डिटेल

RBL Bank

RBL बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को सीनियर सिटीजन की तुलना में एफडी पर 0.25% अधिक ब्याज दे रहा है. यह प्राइवेट बैंक सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 500 दिनों की एफडी पर सबसे अधिक 8.75% ब्याज दर दे रहा है. RBL बैंक की वेबसाइट के मुताबिक सीनियर सिटीजन (60 से 80 साल तक) को सालाना 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा और सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल और उससे ऊपर) को सालाना 0.75% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. सीनियर सिटीजन/सुपर सीनियर सिटीजन की ब्याज दरें नॉन-रेसिडेंट फिक्स्ड डिपॉजिट (NRE/NRO) पर लागू नहीं होतीं."

Also read : FD Rates: नए साल में सीनियर सिटिजन एफडी पर मिल रहा है 9.5 फीसदी तक ब्याज, पैसे लगाने से पहले चेक करें 40 बैकों की लिस्ट

Union Bank of India

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर सीनियर सिटीजन की तुलना में 0.25% अधिक है. बैंक में 456 दिनों की एफडी पर सबसे अधिक 8.05% ब्याज मिल रहा है.

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक सुपर सीनियर सिटीजन को आम लोगों की तुलना में एफडी पर 0.75% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा (जो सीनियर सिटीजन को मिलने वाली दर से 0.25% अधिक है). सुपर सीनियर सिटीजन की टर्म डिपॉजिट पर अतिरिक्त ब्याज दर 1 दिसंबर 2022 के बाद खोले गए या नवीनीकरण किए गए डिपॉजिट पर लागू होगी."

उपरोक्त बैंक सुपर सीनियर सिटिजन को एफडी पर आम लोगों और सीनियर सिटिजन की तुलना में अधिक रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. अगर आपकी उम्र 60 साल से कम है औैर आपके पैरेंट्स या घर के अन्य सदस्य में से किसी की उम्र 80 साल से ऊपर है तो उनके नाम एफडी कराकर अधिक रिटर्न का लाभ हासिल कर सकते हैं.

Bank FD Rates FD Rates Fixed Deposit Interest Rates Bank FD