scorecardresearch

Bill Gates on AI Future: बिल गेट्स की चेतावनी, इन 3 सेक्टर्स को छोड़कर इंसानों का हर रोजगार छीन लेगा AI

Bill Gates Says AI Release Humans in Future: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में कुछ प्रोफेशन ऐसे हैं जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंसानों की जगह नहीं ले पाएगा. यहां पढ़िए डिटेल

Bill Gates Says AI Release Humans in Future: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में कुछ प्रोफेशन ऐसे हैं जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इंसानों की जगह नहीं ले पाएगा. यहां पढ़िए डिटेल

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Bill Gates Bloomberg

Bill Gates on Humans Jobs in Future : माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स. (Image: Bloomberg)

AI will replace humans in most tasks except for these three professions: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडरबिल गेट्स ने पिछले महीने यह भविष्यवाणी की थी कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ज्यादातर कामों में इंसानों की जगह ले लेगा. अब जब एआई का इस्तेमाल दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है, तो उनका मानना है कि अभी भी कुछ ऐसे फील्ड यानी प्रोफेशन बचे हैं, जहां आने वाले दिनों भी इंसानों की जरूरत होगी.

बिल गेट्स ने कहा -  साल 2022 में OpenAI ने ChatGPT लॉन्च किया था, इसके बाद से AI ने हमारी सोच और काम करने के तरीके को बदल दिया है. आजकल AI चैटबॉट्स जैसे Gemini, Copilot, DeepSeek और अन्य कुछ प्लेटफार्म्स के रूप में इस्तेमाल हो रहे हैं, लेकिन प्रोफेशनल्स में चिंता हैं कि AI कई सेक्टर्स में नौकरियों को बदल सकता है. 

Advertisment

Also read : Income Tax Rule: 1 अप्रैल से लागू होंगे ये नए टैक्स नियम, सैलरीड कर्मचारियों के लिए जानना है जरूरी

इन सेक्टर्स के रोजगार सबसे पहले हो सकते हैं खत्म

कुछ रिपोर्ट्स और टेक लीडर्स जैसे एनविडिया के जेंसन हुआंग (NVIDIA’s Jensen Huang), ओपन एआई के सैम अल्टमान (OpenAI’s Sam Altman) और सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बिनिऑफ (Salesforce CEO Marc Benioff) का मानना है कि कोडर्स की नौकरियां पहले खत्म हो सकती हैं, लेकिन गेट्स का कहना है कि इंसानों का इस प्रक्रिया में भी अहम रोल रहेगा.

इन प्रोफेशन में इंसानों की रहेगी डिमांड

गेट्स ने यह भी कहा कि AI बायोलॉजिस्ट्स की जगह नहीं ले सकेगा, हालांकि यह बीमारी के निदान (disease diagnosis) और डीएनए के विश्लेषण (DNA analysis) जैसे कामों में सहायक होगा. इन सेक्टर्स में आज भी साइंफिक रिसर्च की जरूरत है और यह काम AI में नहीं कर सकता है. इसके अलावा, गेट्स ने कहा कि AI एनर्जी एक्सपर्ट्स की जगह नहीं ले सकता, क्योंकि यह सेक्टर्स बहुत जटिल है और इसे पूरी तरह से ऑटोमेटेड नहीं किया जा सकता.

Also read : UPI Services Down: घंटों की परेशानी के बाद देश में UPI सेवाएं फिर से शुरू, अब यूजर्स कर सकते हैं डिजिटल पेमेंट

इंसानी दिमाग से आगे निकल जाएगी AI

जैसे-जैसे जनरेटिव AI और अधिक पावरफुल टूल के रूप में उभर रहा है, कई दिग्गजों ने चिंता जाहिर की है कि इसका हमारे काम करने के तरीके पर बहुत बड़ा असर पड़ने वाला है. उनका मानना है कि कुछ सेक्टर्स में AI इंसान की बुद्धिमत्ता को भी पार कर सकता है.

Bill Gates Artificial Intelligence