scorecardresearch

Best Laptops under 50000: ऑफिस यूज के लिए बेस्ट लैपटॉप, 50 हजार रुपये में आ रहे दमदार पीसी की लिस्ट

Best budget laptops: अगर आप इंटरनेट से जुड़े रोजमर्रा के कामकाज और ऑफिस यूज के लिए बजट रेंज में बेहतर लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो यहां 50,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध डिवाइस की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Best budget laptops: अगर आप इंटरनेट से जुड़े रोजमर्रा के कामकाज और ऑफिस यूज के लिए बजट रेंज में बेहतर लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं तो यहां 50,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध डिवाइस की लिस्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
budget laptop

Top high performance laptops for students and office use under Rs 50000: बजट रेंज के लैपटॉप आमतौर पर पुअर बिल्ड क्वॉलिटी और कमतर परफार्मेंस वाले होते हैं, लेकिन हाल के कुछ सालों में तकनीकी सुधार की वजह से इसी रेंज में बेहतर डिवाइस आ रहे हैं. इंटरनेट चलाने से लेकर फिल्म देखने तक मौजूदा समय में कई बजट लैपटॉप यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस दे रहे हैं. रोजमर्रा के तमाम जरूरी कामकाज इन डिवाइस के जरिए आसानी हो पा रहे हैं. अगर आप इन दिनों बजट रेंज के कोई लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां आपकी सहूलियत के लिए बाजार में उपलब्ध डिवाइस की लिस्ट तैयार की गई है. लिस्ट में शामिल बजट लैपटॉप 50,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध हैं. खरीदने से पहले एक नजर लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Asus Vivobook Go 15

पचास हजार रुपये के बजट में आ रहे दमदार लैपटॉप की इस लिस्ट में पहला नाम Asus Vivobook Go 15 है. ये डिवाइस LCD स्क्रीम के साथ आता है. जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. इसमें FullHD रिजॉल्यूशन डिस्प्ले वाला 15.6 इंच का OLED स्क्रीन मिलता है. स्क्रीन के ब्राइटनेस को 600 निट्स तक घटाया बढ़ाया जा सकता है. डिवाइस Intel Core i3-N305 चिपसेट, 8GB RAM और 512GB SSD से लैस है. लैपटॉप Windows 11 पर काम करता है. अमेजन पर ये लैपटॉप 42,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.

Advertisment

Also read: आधार से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, सितंबर में बदल जाएंगे कई नियम, आपकी जेब पर सीधा पड़ेगा असर

Honor MagicBook X16 (2024)

इस लिस्ट में अगला डिवाइस Honor MagicBook X16 है जिसमें 16 इंच का FullHD LCD डिस्प्ले मिलता है. एंटी-ग्लेयर स्क्रीन के ब्राइटनेस को 300 निट्स तक घटाया बढ़ाय़ा जा सकता है. इसमें 12th Gen Intel Core i5-12450H चिपसेट मिलता है. ये लैपटॉप Windows 11 पर काम करता है. कंपनी की ओर से बताया गया है कि Honor MagicBook X16 में लगी बैटरी चार्ज करने के लिए 65W फॉस्ट चार्जिंग सपोर्ट है. डिवाइस का वजन 200 ग्राम तक है. ऑनर पीसी के 16GB RAM/512GB वेरिएंट को अमेजन से 43,990 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.

ASUS TUF F17

इस लिस्ट में आखिरी डिवाइस ASUS TUF F17 है. अमेजन पर ये लैपटॉप 48,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. ASUS की आधिकारिक वेबसाइट से इस डिवाइस को खरीदने पर पैसे भी बचाए जा सकते हैं. कंपनी ग्राहकों को 3000 रुपये तक इनस्टेंट डिस्काउंट दे रही है. बाजार में उपलब्ध ज्यादातर बजट रेंज वाले लैपटॉप में इंटीग्रेटेड ग्राफिक कार्ड का सपोर्ट होता है लेकिन ASUS TUF F17 में डेडिकेटेड NVIDIA GeForce RTX 2050 GPU मिलता है. इसके साथ ही 4GB VRAM का सपोर्ट है. गेमिंग लवर्स के लिए बजट में यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इसमें बड़े साइज 17.30 इंच का स्क्रीन मिलता है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. इसमें 8GB RAM और 512GB SSD दिया गया है. ऑउट ऑफ द बॉक्स ये लैपटॉप Windows 11 पर काम करता है. डिवाइस का वजन 2.30 किलो है.

Laptops