scorecardresearch

आधार से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, सितंबर में बदल जाएंगे कई नियम, आपकी जेब पर सीधा पड़ेगा असर

सितंबर 2024 में कई जरूरी कामकाज की डेडलाइन पड़ रही है. डेडलाइन से पहले अपना काम करने से चूके तो भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. इसके अलावा नए महीने में क्रेडिट कार्ड, रुपे कार्ड, फर्जी कॉल पर लगाम सहित ढेरों बदलाव होने जा रहे हैं

सितंबर 2024 में कई जरूरी कामकाज की डेडलाइन पड़ रही है. डेडलाइन से पहले अपना काम करने से चूके तो भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. इसके अलावा नए महीने में क्रेडिट कार्ड, रुपे कार्ड, फर्जी कॉल पर लगाम सहित ढेरों बदलाव होने जा रहे हैं

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Changes and deadline in September 2024

Changes in September 2024: सितंबर में होने वाले बदलावों की लिस्ट यहां चेक करें. (Image: Reuters)

अगस्त महीने खत्म होने के कगार पर है. रविवार से सितंबर महीने की शुरू आत होगी. नया महीना अपने साथ ढेरों बदलाव लेकर आ रहा है. सितंबर में कई कामकाज के डेडलाइन भी पड़ रही है. इन तमाम बदलावों और डेडलाइन का ज्यादातर लोगों के जीवन पर सीधा असर पड़ेगा. ऐसे में सितंबर में होने वाले इन घटनाओं के बारे में जान लें.

फ्री में आधार अपडेट कराने की डेडलाइन

सितंबर में आधार अपडेट कराने की डेडलाइन खत्म हो रही है. यूनिक आईडेंटिफिकेशन अथॉरिटी यूआईडीएआई UIDAI ने आधार से जुड़े तमाम डिटेल फ्री में अपडेट कराने की सुविधा को 14 जून से बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 की है. अपना आधिकारिक वेबसाइट के जरिए UIDAI ने लोगों से डेमोग्राफिक डिटेल की निरंतर सटीकता के लिए आधार को अपडेट कराने की अपील की है. अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट करने के लिए लोगों को पहचान का प्रमाण और पते के प्रमाण के दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी. अगर आपने अबतक डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट नहीं कराया है तो इसे 14 सितंबर 2024 तक करा लें. माईआधार (myAadhaar) पोर्टल के माध्यम से इसे अपडेट कराया जा सकता है. इससे पहले यूआईडीएआई फ्री में डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट कराने की डेडलाइन, 15 दिसंबर 2023 से बढ़ाकर 14 मार्च 2024 तक, उसके बाद 14 जून 2024 और फिर से 14 सितंबर 2024 तक बढ़ाई.

Advertisment

Also read : Upcoming Car: टाटा कर्व फ्यूल वर्जन से लेकर MG Windsor इलेक्ट्रिक कार तक, सितंबर में आने वाली गाड़ियों की लिस्ट

एचडीएफसी बैंक ने अपने चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वॉइंट से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. 1 सितंबर 2024 से ये नए नियम लागू होंगे. बैंक ने उन चुनिंदा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को ईमेल के जरिए भेजकर भेज दी है. जारी इमेल के मुताबिक सितंबर से क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर हर महीने अधिकतम 2000 रिवार्ड प्वॉइंट मिलेंगे.टेलीकॉम और केबल ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स की लिमिट अधिकतम 2000 पॉइंट्स तक होगी. एजुकेशन से जुड़े कामकाज के लिए CRED, Cheq, MobiKwik और अन्य जैसे थर्ड-पार्टी ऐप के जरिए किए गए पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे. हालांकि, कॉलेज/स्कूल की वेबसाइट या उनकी POS मशीनों के जरिए सीधे किए गए एजुकेशन पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे. वॉलेट लोडिंग और ईजी EMI ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे.

IDFC FIRST Bank क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होंगे नए नियम

1 सितंबर से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए पेमेंट की शर्तों में भी बदलाव नजर आएंगे. जिसमें मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) पेमेंट और पेमेंट ड्यू डेट शामिल है. जैसा कि आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट पर बताया गया है, ये संशोधन सितंबर 2024 से प्रभावी होंगे.

1 सितंबर से नहीं आएंगे फर्जी कॉल और मैसेज  

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी TRAI ने सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों को निर्देश दिए थे कि वे फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम कसें. हाल फिर एक बार फर्जी कॉल्स और मैसेज पर रोक लगाने के लिए ट्राई ने सख्त गाइडलाइंस जारी की थी. जारी गाइडलाइन के मुताबिक जियो, एयरटेल, बीएसएनएल सहित तमाम टेलीकॉम कंपनियां 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होनेवाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन आधारित डीएलटी यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें. ऐसे में पहली सिंतबर से इन नंबरों से आने वाली फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लगने की संभावना है.

Credit Card Aadhaar Card