/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/04/tAugt2wnI5B7fx1RxTTk.jpg)
(Photograph Created by ChatGPT)
AI Generated Fake Aadhaar PAN Card Misuse: बीते कुछ दिनों से इंटरनेट यूजर के बीच घिबली एआई इमेज ट्रेंड (Studio Ghibli Style AI Image) में शामिल होने की होड़ सी मची है. पर्सनल डेटा की बिना परवाह किए लोग अपनी ओरिजिनल तस्वीर या अपने पसंदीदी क्रिकेटर, सेलिब्रेटी की अन्य की फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence- AI) आधारित ChatGPT, Grok जैसे चैटबॉट के जरिए घिबली स्टाइल वाले इमेज में बदलकर व्हाट्सऐप स्टेटस, X, LinkedIn, Facebook जैसे सोशल मीडिया पर जोर-शोर से शेयर करते नजर आए. अब एआई तकनीक के बेहद खतरनाक तरीके से इस्तेमाल करने के मामले भी सामने आने लगे हैं. इस तकनीक के माध्यम से किसी के भी नाम पर आधार और पैनकार्ड के प्रोटोटाइप मिनटों में तैयार किए जा रहे हैं, जिसे देख पहली नजर में कोई भी धोखा खा सकता है.
ChatGPT बना रहा फेक आधार-पैन कार्ड
ओपनएआई (OpenA) के चैटबॉट चैटजीपीटी ChatGPT के इस्तेमाल से तैयार की गई बड़ी संख्या में फेक आधार और पैन कार्ड इंटरनेट पर देखने को मिल रहे हैं. हमने भी ChatGPT चैटबॉट को एक प्रॉम्प्ट "Create an Aadhaar card prototype for a man named 'AMAN' with the Address '00/0000 zero colony South Delhi' with a random number and a photo of AMAN" दिया. कुछ ही मिनट बाद आधार जैसी एक तस्वीर बनकर सामने आई, जिसे नीचे देखा सकता है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/04/bgKaArP5KKkJ2PtdcfRa.jpg)
अगले स्टेप में जब उसी शख्स के नाम पैन कार्ड बनाने के लिए प्रॉम्प्ट "Generate a PAN Card of Same person" दिया गया तो, कुछ ही मिनट में ChatGPT की ओर से पैन कार्ड की प्रोटोटाइप तैयार मिली, जिसे नीचे देखा जा सकता है.
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/04/oiWAuVIiCeZwetG95Mwc.jpg)
बड़ी संख्या में इस तरह के फेक आधार और पैन कार्ड सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है.
फेक आधार-पैन बढ़ा सकती हैं मुश्किलें
भारत में आधार और पैन कार्ड लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार को यूनिक आईडेंटिफेकशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया और पैन कार्ड को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है. देश में इन दस्तावेजों की जरूरत बैंकिंग सेवाओं से लेकर तमाम सरकारी स्कीम का लाभ उठाने के लिए पड़ती है. ऐसे में AI के जरिए फेक डाक्युमेंट्स का तैयार होना एक गंभीर चिंता का विषय है. आधार कार्ड, पैन कार्ड, और अन्य सरकारी दस्तावेज पहचान वेरीफिकेशन के लिए महत्वपूर्ण होते हैं. यदि ये फर्जी रूप में बनाए जाने लगें, तो आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं.