/financial-express-hindi/media/media_files/Uklhow4XlY0MkkcaFP4F.jpg)
OpenAI आधारित ChatGPT AI chatbot यूज करने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं हैं. (Reuters)
OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट इस्तेमाल करना और आसान हो गया है. अब यूजर बिना लॉi-इन किए फ्री में अपने सवालों का जवाब ChatGPT से हासिल कर सकते हैं. OpenAI आधारित ChatGPT AI chatbot यूज करने के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. सोशल मीडिया पर यह जानकारी OpenAI ने दी है.
बिना साइन-अप के अब ChatGPT का कर सकते हैं इस्तेमाल
अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर किए एक पोस्ट में OpenAI ने इसी सोमवार को बताया कि अब बिना साइन-अप किए फौरन ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी के इस पहल के बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई-AI) की क्षमता का इस्तेमाल करना और भी आसान हो गया है.
We’re rolling out the ability to start using ChatGPT instantly, without needing to sign-up, so it's even easier to experience the potential of AI. https://t.co/juhjKfQaoDpic.twitter.com/TIVoX8KFDB
— OpenAI (@OpenAI) April 1, 2024
मई 2023 में OpenAI ने रिकॉर्ड ट्रैफिक दर्ज की. इस वक्त अनुमानित विजिटर की संख्या 1.8 बिलियन को पार कर गई थी. हालांकि अब OpenAI ने अपने ट्रैफिक में गिरावट आई है. 2022 के अंत में पहली बार ChatGPT ने कदम रखा. उसके बाद से अबतक ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को OpenAI अकाउंट की जरूरत पड़ रही थी और वे साइन अप करके ChatGPT का यूज कर रहे थे. इसके बाद इसने DALL-E जैसे प्रोडक्ट की सेवाओं के लिए पेड सब्सक्रिप्शन शुरू किए. यानी अब यूजर को पैसे खर्च करने पड़ते थे.
OpenAI ने बताया कि उसने "इस अनुभव के लिए अतिरिक्त सामग्री सुरक्षा उपाय" जोड़े हैं. इसके अलावा अपग्रेड में अन्य श्रेणी की श्रेणियों के लिए ब्लॉकिंग प्रॉम्प्ट भी शामिल होंगे, जिसका OpenAI ने खुलासा नहीं किया है. हालांकि, बिना अकाउंट वाले यूजर के लिए भी मॉडल प्रशिक्षण चुनने का विकल्प अपरिवर्तित रहता है. ऐसा माना जाता है कि यूजर अपनी ChatGPT गतिविधि पर नज़र रख सकते हैं और OpenAI के AI मॉडल को प्रशिक्षित कर सकते हैं.