/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/19/chatgpt-2025-08-19-19-05-33.jpg)
OpenAI का फ्री वर्जन भी बेहतर विकल्प है. कोई भी यूजर इसे बिना खर्च के इस्तेमाल कर सकता है। फ्री वर्ज़न रोजमर्रा के सवाल, सामान्य जानकारी और क्रिएटिव आइडिया सोचने के लिए बढ़िया है. (Image: Express Image)
ChatGPT Go vs ChatGPT Plus vs ChatGPT Free: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने हाल ही में चैटजीपीटी गो लॉन्च किया है, जो भारतीय यूजर की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किया गया एक सस्ता चैटबॉट सब्सक्रिप्शन प्लान है. इस प्लान की मंथली कीमत सिर्फ 399 रुपये है, जो इसे ओपनएआई द्वारा पेश किया जाने वाला सबसे सस्ता चैटजीपीटी विकल्प बनाता है.
हालांकि, चैटजीपीटी की लॉन्गस्टिंग प्लस सब्सक्रिप्शन मंथली 1,999 रुपये पर ज्यादा सुविधाएं और टूल प्रदान करती है. इसमें लिमिटेड फीचर्स वाला एक फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल भी शामिल है. तीनों प्लान अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों को पूरा करते हैं. अलग-अलग कीमतों के कारण, यूजर यह तय नहीं कर पाते कि कौन सा प्लान उनके लिए सबसे उपयुक्त है. यहां OpenAI द्वारा अपने चैटबॉट के लिए पेश किए गए तीन सब्सक्रिप्शन विकल्प की तुलना दी गई है.
ChatGPT Go : चैटजीपीटी गो
चैटजीपीटी गो के नाम से जाना जाने वाला यह नया प्लान भारत में विशेष रूप से 399 रुपये प्रति माह पर उपलब्ध है और इसका उद्देश्य एडवांसआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को व्यापक यूजर्स के लिए अधिक सुलभ बनाना है.
फ्री वर्जन के अलावा, ChatGPT Go यूजर्स को कई एडवांस फीचर्स का बेनिफिट मिलेगा. इसमें प्रमुख GPT-5 मॉडल तक एक्सेस शामिल है, जो एक्सटेंडेड मेमोरी के साथ बेहतर यूज और एडप्टिव एक्शन की सुविधा प्रदान करता है.
इसके अलावा, यह योजना जटिल डेटा विश्लेषण उपकरण, फ़ाइल अपलोड और छवि निर्माण तक अतिरिक्त पहुंच प्रदान करती है - जो विभिन्न गतिविधियों और परियोजनाओं के लिए आवश्यक है.
न्यू मेंबरशिप का यूज कंपनी की लेटेस्ट सर्विस व्हाट्सऐप और चैटजीपीटी मोबाइल ऐप पर भी किया जा सकता है.
ChatGPT Plus : चैटजीपीटी प्लस
ओपनएआई का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, चैटजीपीटी प्लस, बेहतर कैपिबिलिटीज और परफार्मेंस चाहने वाले यूजर्स के लिए पसंदीदा विकल्प बन गया है. भारत में मंथली 1,999 रुपये की कीमत पर, यह एक अधिक व्यापक यूजर एक्सपीरियंस और पावरफुल टूल्स का एक सेट प्रदान करता है, जो फ्री वर्जन की तुलना में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड है.
सब्सक्राइबर्स को कई तरह की सुविधाओं का लाभ मिलता है, जिनमें जटिल कार्यों के लिए डीप रिसर्च और एजेंट मोड जैसे स्पेशल टूल, साथ ही GPT-4 जैसे पुराने मॉडल भी शामिल हैं. इस सब्सक्रिप्शन में वीडियो मेकिंग के लिए ओपनएआई का टेक्स्ट-टू-वीडियो एआई मॉडल, Sora मॉडल भी शामिल है.
एडिशनल बेनिफिट में जीमेल, टीम्स, नोशन, गिटहब और कैनवा जैसे लोकप्रिय वर्क प्लेटफार्म के साथ बेहतर इंट्रीग्रेशन शामिल है. इस सब्सक्रिप्शन में उच्च उपयोग सीमाएँ भी शामिल हैं, जिससे एडवांस यूजर्स बिना किसी रुकावट के काम कर सकते हैं और एआई की क्षमताओं का पूरा लाभ उठा सकते हैं.
ChatGPT Free : चैटजीपीटी फ्री
कुछ फीचर्स और बिना किसी मंथली खर्च के, यह फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल यूजर को AI के साथ यूज करने के लिए एक अच्छा इनीशियल प्वाइंट्स प्रदान करता है.
सबसे लेटेस्ट मॉडल, GPT-5, ChatGPT के फ्री वर्जन के साथ उपलब्ध है, हालांकि इसमें उपयोग की सीमाएं हैं, जिसमें एक निश्चित समय सीमा में भेजे जाने वाले संदेशों की संख्या और आपके द्वारा जनरेट की जा सकने वाली इमेज की संख्या शामिल है.
इसके अलावा, फ्री प्लान वाले यूज करने वाले लोग फ़ोटो बना और अपलोड कर सकते हैं, चैटजीपीटी वॉइस का इस्तेमाल कर सकते हैं, और लेटेस्ट जानकारी के लिए वेब सर्च कर सकते हैं. हालांकि इन सॉफिस्टेकेटड टूल के यूज पर रेस्ट्रिक्सन है, फिर भी फ्री वर्जन सामान्य यूजर के लिए एआई की क्षमताओं के बारे में समझ बनाने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है.
कौन सा प्लान है बेहतर?
ChatGPT Go मेंबरशिप भारतीय छात्रों और पार्ट-टाइम काम करने वालों के लिए किफायती विकल्प है. इसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये प्रति माह है और यह फ्री वर्ज़न से बहुत बेहतर है. जो लोग फ्री वर्ज़न से थोड़ा ज्यादा चाहते हैं लेकिन प्रीमियम प्लान की पूरी सुविधाओं की जरूरत नहीं है, उनके लिए यह बढ़िया शुरुआत है. वहीं, ChatGPT Plus प्लान 1,999 रुपये प्रति माह का है और यह महंगा है. यह उन लोगों के लिए सबसे ठीक है जो एआई पर जटिल काम, पढ़ाई या प्रोफेशनल काम के लिए निर्भर हैं. OpenAI का फ्री वर्जन भी बेहतर विकल्प है. कोई भी यूजर इसे बिना खर्च के इस्तेमाल कर सकता है. फ्री वर्ज़न रोजमर्रा के सवाल, सामान्य जानकारी और क्रिएटिव आइडिया सोचने के लिए बढ़िया है.