/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/19/chatgpt-go-plan-2025-08-19-10-45-31.jpg)
OpenAI ने मंगलवार को भारत में अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च किया. जिसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये है.(AI Image)
OpenAI launches ChatGPT Go in India at Rs 399 with GPT-5 support and UPI Integration: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने मंगलवार को भारत में अपना नया सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च कर दिया. इसकी कीमत सिर्फ 399 रुपये रखी गई है. इस प्लान का मकसद भारत के तेजी से बढ़ते एआई यूजर बेस को एडवांस्ड चैटबॉट सुविधाएं सबसे सस्ते में उपलब्ध कराना है.
सस्ते प्लान में मिल रही हैं ये सुविधाएं
भारत, अमेरिका के बाद ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन चुका है. लाखों छात्र, प्रोफेशनल्स, उद्यमी और क्रिएटर्स रोजाना ChatGPT का इस्तेमाल पढ़ाई, क्रिएटिविटी, काम और समस्या समाधान के लिए कर रहे हैं. अब Go प्लान के जरिए ऐसे ग्राहकों को GPT-5 का अनुभव मिलेगा, जिसमें 10 गुना ज्यादा मैसेज लिमिट, 10 गुना ज्यादा इमेज जेनरेशन, 10 गुना ज्यादा फाइल/इमेज अपलोड और दोगुनी लंबी मेमोरी जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
OpenAI ने इस बार पेमेंट को भी आसान बनाया है. पहली बार ChatGPT के सभी टियर्स (Go, Plus, Pro) के लिए UPI पेमेंट ऑप्शन जोड़ा गया है. यानी ग्राहक अब UPI के जरिए आसानी से सब्सक्रिप्शन ले पाएंगे.
कितने में मिल रहा ChatGPT सब्सक्रिप्शन प्लान्स
Go प्लान – मंथली 399 रुपये (नए और कैज़ुअल ग्राहकों के लिए)
Plus प्लान – मंथली 1,999 रुपये (प्रीमियम परफॉर्मेंस और हाई यूज़ लिमिट के साथ)
Pro प्लान – मंथली 19,900 रुपये (प्रोफेशनल-ग्रेड पावर और एडवांस्ड मॉडल्स तक लगभग अनलिमिटेड एक्सेस के साथ)
Also read : Vikram Solar IPO : खुल गया 2,079 करोड़ का आईपीओ, ब्रोकरेज ने दी सब्सक्राइब रेटिंग
OpenAI के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ ChatGPT, निक टर्ली ने कहा, “भारत में लाखों लोग ChatGPT का इस्तेमाल सीखने, काम, क्रिएटिविटी और प्रॉब्लम-सॉल्विंग के लिए कर रहे हैं. ChatGPT Go के ज़रिए हम इन क्षमताओं को और अधिक सुलभ बनाना चाहते हैं और UPI पेमेंट से इसे और आसान बना दिया है.”