/financial-express-hindi/media/media_files/y4lHSY4MeMWSM2EL2aFk.jpg)
फ्लिपकार्ट पर 'बिग सेविंग डेज़' सेल की शुरूआत 3 मई से होनी है और ये 9 मई तक चलेगी.(Image: Zohaib Ahmed/The Indian Express)
Samsung’s Galaxy S23, S23 FE, with AI features, get massive discounts on Flipkart : फ्लिपकार्ट अपने आगामी सेल के दौरान गैलेक्सी S23 और गैलेक्सी S23 FE स्मार्टफोन पर भारी छूट को लेकर टीज शुरू कर दिया है. फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक बिग सेविंग डेज़ सेल (Flipkart Big Saving Days sale) की शुरूआत 3 मई से होनी है और ये 9 मई तक चलेगी.
फ्लिपकार्ट की आधिकारिक बेवसाइट पर नजर आ रहे विज्ञापन के अनुसार गैलेक्सी S23 FE 39,999 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध होगा और गैलेक्सी S23 44,999 रुपये में खुदरा बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. भारी छूट के चलते ये गैलेक्सी एआई फीचर्स वाले सबसे किफायती सैमसंग स्मार्टफोन बन जाएंगे. ये फोन IP68 रेटिंग, वायरलेस चार्जिंग और मेटल-ग्लास कंस्ट्रक्शन जैसी प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/a2fe1c1b-560.jpg)
इन कीमतों में एडिशनल बैंक डिस्काउंट शामिल होने की संभावना है. इसके बावजूद कीमत के मामले में गैलेक्सी S23 FE फोन मिड-रेंज गैलेक्सी A55 से सस्ता हो जाता है. A55 हैंडसेट में गैलेक्सी AI फीचर्स की कमी है. साल 2023 में गैलेक्सी S23 फोन को 74,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. और पिछले साल के अंत में गैलेक्सी S23 FE फोन को 49,999 रुपये में पेश किया गया था.
Also Read : चेन्नई और हैदराबाद के बीच दूसरी भिड़ंत आज, जानिए चेपॉक में किसका पलड़ा भारी
सैमसंग ने हाल ही में इन दोनों फोनों के लिए OneUI 6.1 अपडेट जारी किया है, जिसमें Google सर्किल टू सर्च (Google Circle to Search) और इंटरप्रेटर (Interpreter), लाइव ट्रांसलेशन फीचर जो इंटरनेट के बिना भी काम करता है, एआई आधारित फोटो एडिटिंग जैसे तमाम गैलेक्सी एआई फीचर्स का एक ग्रुप दिया गया है.
एआई फीचर वाले Samsung Galaxy S23, S23 FE फोन की खासियत
Galaxy S23 और Galaxy S23 FE भले ही डिजाइन में एक जैसे हों लेकिन ये दोनों फोन एक दूसरे से काफी अलग हैं. Galaxy S23 फोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट से लैस है जबकि Galaxy S23 FE हैंडसेट में Exynos 2200 चिपसेट मिलता है. Galaxy S23 फोन की डिस्प्ले साइज 6.1 इंच है. वहीं Galaxy S23 FE फोन में थोड़ी बड़ी 6.4 इंच की डिस्प्ले मिलती है. दोनों फोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz तक है. इसके अलावा Galaxy S23 फोन के डिस्प्ले ब्राइटनेस को 1,750 निट्स तक बढ़ाया घटाया जा सकता है. इसकी तुलना में Galaxy S23 FE हैंडसेट के डिस्प्ले ब्राइटनेस को 1,450 निट्स तक ही बढ़ाया घटाया जा सकता है.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों फोन फिलहाल Android 14 आधारित OneUI 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. दोनों फोन पर तीन और प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और चार और वर्षों के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. अग आप एक कॉम्पैक्ट एंड्रॉइड प्रीमियम फोन की तलाश में हैं, तो गैलेक्सी S23 एक अच्छा विकल्प हो सकता है; अन्यथा, गैलेक्सी S23 FE भी एक बेहतर विकल्प है. खासकर उन लोगों के लिए जिन्हें कम कीमत पर बेहतर सैमसंग फोन की जरूरत है.