scorecardresearch

Flipkart UPI Launched: फ्लिपकार्ट का यूपीआई लॉन्च, Amazon, PhonePe को देगा टक्कर

फ्लिपकार्ट ऐप पर अब कस्टमर अपना यूपीआई आईडी (UPI ID) क्रिएट कर सकते हैं और इस नए हैंडल के इस्तेमाल से मर्चैंट और बाकी लोगों को पेमेंट भी कर सकते हैं. इसकी मदद से वे बिना ऐप बदले अपने जरूरी बिलों का भुगतान भी कर सकेंगे.

फ्लिपकार्ट ऐप पर अब कस्टमर अपना यूपीआई आईडी (UPI ID) क्रिएट कर सकते हैं और इस नए हैंडल के इस्तेमाल से मर्चैंट और बाकी लोगों को पेमेंट भी कर सकते हैं. इसकी मदद से वे बिना ऐप बदले अपने जरूरी बिलों का भुगतान भी कर सकेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Flipkart UPI Launched

पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) पर संकट के बीच फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक के आपसी सहयोग से यूपीआई हैंडल लॉन्च किया. अपने एक बयान में कंपनी ने कहा है कि शुरुआत में फ्लिपकार्ट का यूपीआई सर्विस एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. (Image: Twitter)

Flipkart UPI Launched: फ्लिपकार्ट के करोड़ों यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) हैंडल रविवार को लॉन्च कर दिया है. पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payment Bank) पर संकट के बीच दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ने डिजिटल पेमेंट को बेहतर बनाने के लिए अपना यूपीआई हैंडल पेश किया है. इस यूपीआई के साथ ग्राहक अब फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस के भीतर और बाहर ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शन के लिए अपना खुद का यूपीआई हैंडल इस्तेमाल कर सकेंगे.

ट्रांजेक्शन पर यूजर्स को मिलेंगे सुपरक्वॉइंस, कैशबैक जैसे रिवार्ड्स

फ्लिपकार्ट के चीफ कॉर्पोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश  कुमान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) के जरिए कहा कि फ्लिपकार्ट यूपीआई हैंडल के लॉन्च से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही देश में चल रहे डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी आएगी. उन्होंने बताया कि 50 करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए फ्लिपकार्ट यूपीआई उपलब्ध है. यूजर्स यह सर्विस पूरे देश में फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस के भीतर और बाहर ऑनलाइन और ऑफलाइन ट्रांजेक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें सुपरक्वॉइंस, कैशबैक जैसी तमाम फीचर्स शामिल हैं. एक्सिस बैंक आधारित यह सर्विस डिजिटल पेमेंट में काफी कुछ नया लेकर आया है.

Advertisment

Also Read : हीरो विडा V1 प्लस, एथर, ओला, टीवीएस या बजाज चेतक, कौन सा ई-स्कूटर है बेहतर? कीमत, बैटरी, रेंज देखकर करें फैसला

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Flipkart UPI सर्विस उपलब्ध

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर यह सेवा शुरू की है. अपने एक बयान में कंपनी ने कहा है कि शुरुआत में फ्लिपकार्ट का यूपीआई सर्विस एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. यूपीआई लॉन्च के साथ फ्लिपकार्ट की योजना फोनपे (PhonePe), गूगल पे (Google Pay) और अमेजन पे (Amazon Pay) जैसे थर्ड-पार्टी UPI ऐप्स पर निर्भरता कम करने की है.

फ्लिपकार्ट के फिनटेक एंड पेमेंट्स ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट धीरज अनेजा ने कहा कि डिजिटल पेमेंट्स सर्विस की लगातार बढ़ रही मांग को देखते हुए फ्लिपकार्ट की ओर से यूपीआई हैंडल लॉन्च करना एक अहम कदम है. ये किफायती व्यवस्था को फ्लिपकार्ट की विश्वसनीयता के साथ जोड़ता है और आसान यूपीआई सर्विस के साथ ग्राहकों को फायदा पहुंचाता है. फ्लिपकार्ट में हम अपने ग्राहकों को सुपरक्वॉइन, ब्रांड वाउचर्स, कैशबैक जैसे तमाम बेनिफिट्स के साथ-साथ सिक्योर और आसान पेमेंट विकल्प प्रदान करते हुए बेहतरीन कॉमर्स अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही, फ्लिपकार्ट डिजिटल रूप से सशक्त समाज को आकार देने की हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है और भारत की डिजिटल क्रांति में अग्रणी के तौर पर हमारी भूमिका को मजबूती देता है.

इस साझेदारी को लेकर एक्सिस बैंक के कार्ड्स एंड पेमेंट्स हेड व प्रेसिडेंट संजीव मोघे ने कहा कि अपने ग्राहकों को यूपीआई के माध्यम से व्यापक पेमेंट विकल्प देने की दिशा में एक्सिस बैंक हमेशा अग्रणी रहा है. साझेदारी एवं इनोवेशन के माध्यम से हम यूपीआई में लगातार विस्तार कर रहे हैं. फ्लिपकार्ट के साथ हमारी साझेदारी ने भारत के सबसे सफल को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्डों में से एक को लॉन्च करने से लेकर अब फ्लिपकार्ट यूपीआई सेवा लॉन्च करने तक एक लंबा सफर तय किया है. ग्राहक अब @fkaxis हैंडल के साथ यूपीआई आईडी क्रिएट कर सकेंगे और फ्लिपकार्ट ऐप की मदद से फंड ट्रांसफर एवं चेकआउट पेमेंट्स समेत सभी प्रकार के लेनदेन कर सकेंगे. यह सुविधा क्लाउड होस्टेड है और इसीलिए यह ग्राहकों को स्थायी और व्यापक यूपीआई प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा.

Flipkart