/financial-express-hindi/media/media_files/OhUf7T3ixbmr4cYrMIi1.jpg)
दिल्ली में Hero Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर 97,800 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं. कीमत में पोर्टेबल चार्जर, डीलर डिस्काउंट, FAME II सब्सिडी और राज्य सरकार की सब्सिडी (जहां भी लागू हो) शामिल है. (Image: Financial Express)
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट की शुरुआत स्टार्टअप्स द्वारा की गई थी. धीरे-धीरे करके अब इस सेगमेंट में टीवीएस, बजाज और हीरो जैसी मुख्यधारा की कई वाहन कंपनियां उतर आईं हैं. हाल ही में हीरो अपनी सहयोगी कंपनी के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में एक नई पेशकश की. कंपनी ने अपने को-ब्रांड के साथ मिलकर भारतीय बाजार में हीरो विडा V1 प्लस (Hero Vida V1 Plus) को 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया. लेटेस्ट ई-स्कूटर हीरो विडा V1 प्रो के मुकाबले लगभग 30000 रुपये कम कीमत पर उपलब्ध है.
अपने सेगमेंट में लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida V1 Plus ठीक बीच में है. इसमें एथर (Ather 450S), ओला (Ola S1 Air), टीवीएस (TVS iQube) और बजाजा चेतक अर्बन (Bajaj Chetak Urbane) जैसे इस साल बाजार में आए कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल हैं. लेटेस्ट ई-स्कूटर Hero Vida V1 Plus का अपने सेगमेंट में शामिल इन नए वाहनों से मुकाबला भी है. आइए जानते हैं कि Hero Vida V1 Plus स्पेसिफिकेशन, रेंज और पावरट्रेन के मामले में अपने इन प्रतियोगियों से कैसे अलग है.
Also Read : Cheapest Small SUVs: देश की 5 सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV, कीमत 6.60 लाख से शुरू
बैटरी, रेंज, टॉप स्पीड, चार्जिंग टाइम समेत हर डिटेल
समान इलेक्ट्रिक सेगमेंट वाले Hero Vida V1 Plus, Ather 450S, Ola S1 Air, TVS iQube और Bajaj Chetak Urbane सभी स्कूटर अपने-अपने लाइनअप में शामिल बाकी मॉडल की तुलना में काफी कीमत पर उपलब्ध है. इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में छोटी बैटरी लगी है. ये सभी ई-स्कूटर एक बार फुल चार्ज पर लगभग 100 किमी ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम हैं. कीमत के मामले में भी ये लगभग समान हैं. बैटरी पैक, रेंज, टॉप स्पीड, चार्जिंग टाइम, कीमत जैसे इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़े तमाम स्पेसिफिकेशन यहां लिस्ट में दिए गए हैं.
| स्पेसिफिकेशन | Hero Vida V1 Plus | Ather 450S | Ola S1 Air | TVS iQube | Bajaj Chetak Urbane |
| बैटरी पैक | 3.4kWh | 2.9kWh | 3 kWh | 3kWh | 2.8kWh |
| रेंज | 100 km | 90 km | 151 km | 100 km | 113 km |
| टॉप स्पीड | 80 kmph | 90 kmph | 90 kmph | 78kmph | 68kmph |
| चार्जिंग टाइम (0-80) | 65 mins | 6.3 h | 5 h | 4.3 h | 4.3h |
| कीमत | Rs 1.15 lakh | Rs 1.09 lakh | Rs 1.04 lakh | Rs 1.34 lakh | Rs 1.15 lakh |
Also Read : हीरो मावरिक से लेकर केटीएम ड्यूक तक, ये है 2 लाख में आने वाली शानदार बाइक्स की लिस्ट
इनमें TVS iQube सबसे महंगा है और यह 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सबसे अधिक समय भी लेता है. लिस्ट में शामिल बजाज चेतक के एक्सीलरेशन टाइम का डिटेल नहीं है. बार करें चार्जिंग टाइम की तो Hero Vida V1 Plus की बैटरी जीरो से 80 फीसदी चार्ज होने में सिर्फ 65 मिनट लगती हैं. बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले ये सबसे तेज है. वहीं दूसरी तरफ रेंज के मामले में सबसे बेहतर Ola S1 Air है. यह सिंगल चार्ज पर 151 किमी ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. लिस्ट में शामिल Ather 450S और Ola S1 Air की टॉप स्पीड समान और सबसे अधिक है. जबकि बजाज चेतक अर्बन की टॉप स्पीड सबसे कम है.
नई दिल्ली में Hero Vida V1 Plus की कितनी है कीमत
नए हीरो विडा ई-स्कूटर के रिवाइज्ड प्राइस की बात करें, तो विडा वर्ल्ड डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में Hero Vida V1 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर 97,800 रुपये की कीमत पर उपलब्ध हैं. कीमत में पोर्टेबल चार्जर, डीलर डिस्काउंट, FAME II सब्सिडी और राज्य सरकार की सब्सिडी (जहां भी लागू हो) शामिल है. वहीं हीरो विडा V1 प्रो नई दिल्ली में 1,26,200 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. इसकी कीमत में भी पोर्टेबल चार्जर, डीलर डिस्काउंट, FAME II सब्सिडी और राज्य सरकार की सब्सिडी (जहां भी लागू हो) शामिल है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us