scorecardresearch

Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट पर चल रहा है सेल, सस्ते में आईफोन, पिक्सल, रेडमी और वीवो डिवाइस खरीदने का मौका

Flipkart Monumental Sale: फ्लिपकार्ट पर सेल चल रहा है. इसमें आईफोन, पिक्सल, वीवो, रेडमी, ओप्पो और मोटो जैसे स्मार्टफोन ऑफर के साथ सेल किए जा रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर 19 जनवरी तक चलने वाले इस सेल में ग्राहकों के पास पैसे बचाने का मौका है.

Flipkart Monumental Sale: फ्लिपकार्ट पर सेल चल रहा है. इसमें आईफोन, पिक्सल, वीवो, रेडमी, ओप्पो और मोटो जैसे स्मार्टफोन ऑफर के साथ सेल किए जा रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर 19 जनवरी तक चलने वाले इस सेल में ग्राहकों के पास पैसे बचाने का मौका है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Flipkart, Sale, Flipkart Sale, Flipkart Republic Day sale, Flipkart Republic Day sale 2025, 2025 Flipkart Republic Day sale

Flipkart Monumental Sale: 13 जनवरी से शुरू हुई फ्लिपकार्ट सेल 19 जनवरी तक चलेगी. Photograph: (Flipkart)

Flipkart Monumental Sale with biggest Republic Deals on Smartphone: अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल फ्लिपकार्ट पर इन दिनों सेल चल रहा है और इसमें बजट रेंज से लेकर हाई एंड स्मार्टफोन ऑफर के साथ बिक रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर कम कीमत पर सेल किए जा रहे फोन में आईफोन, पिक्सल, वीवो, रेडमी, ओप्पो और मोटो जैसे मॉडल के नाम शामिल हैं. फ्लिपकार्ट सेल में ये डिवाइस अपने ओरिजनल प्राइस से कितनी सस्ते दाम पर बिक रहे हैं यहां डिटेल चेक कर सकते हैं. 

Apple iPhone 16

फ्लिपकार्ट सेल में लेटेस्ट एडिशन वाला ऐपल आईफोन (iPhone 16 series) भारी छूट के साथ बिक रहा है.
इस सेल के दौरान iPhone 16 के बेस वेरिएंट को 63,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है. जबकि मॉडल की ओरिजनल प्राइस 69,999 रुपये है. इसी रह Apple iPhone 16 Plus को 89,900 रुपये की बजाय 73,999, Apple iPhone 16 Pro को 1,02,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max को 1,27,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस तरह से ग्राहक आईफोन पर 17 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं.

Advertisment

मौजूदा फ्लिपकार्ट सेल में 69,999 रुपये वाले iPhone 16 वेरिएंट पर 9901रुपये की छूट मिल रही है. इस फोन को एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर अतिरिक्त 4,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा पुराने फोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत और 2000 रुपये की बचत की जा सकती है. इस तरह 69,999 रुपये वाले आईफोन को 63,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Also read : Liquid FD : बैंक ऑफ बड़ौदा के इस एफडी से सेविंग अकाउंट की तरह निकाल सकते हैं पैसे, कितना मिलेगा ब्याज

सस्ते में बिक रहे हैं ये बजट और मिड रेंज फोन 

vivo T3 Pro 5G फोन को फ्लिपकार्ट सेल में 21499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. जबकि इस फोन के बेस मॉडल की ओरिजनल कीमत 29,999 रुपये ई-कामर्स पोर्टल पर बताई जा रही है. वहीं moto g35 5G फोन 12499 रुपये की बजाय 9999 रुपये में मिल सकता है. मानुमेंटल सेल में Redmi 13C के 4GB,128GB वेरिएंट 8999 रुपये में बिक रहा है. जबकि इस फोन की ओरिजनल कीमत 13999 रुपये है.

इस सेल में गूगल Pixal 8a डिवाइस 32,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है. ग्राहक HDFC बैंक कार्ड के जरिए इसकी शॉपिंग करके 10 फीसदी अतिरिक्त इनस्टेंट डिस्काउंट का लाभ हासिल कर सकते हैं. नीचे लिस्ट में सभी खास डील का ब्योरा चेक सकते हैं.

Also read : HDFC AMC Q3 Results: एचडीएफसी एएमसी के बेहतरीन तिमाही नतीजे, नेट प्रॉफिट 31% बढ़कर 641 करोड़ रुपये पर पहुंचा

इस सेल में Oppo Reno 13 डिवाइस 3800 रुपये मंथली EMI पर सेल की जा रही है. फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिकयह फोन 9 महीने की ईएमआई स्कीम के साथ आ रही है. एक्सचेंज ऑफर के तहत ओप्पो के इस फोन पर 3000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. चुनिंदा बैंक कार्ड से खरीदारी पर 10 फीसदी तक इनस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसका लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्ड या एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करनी होगी.

किस फोन पर कितना पैसा बचाने का मौका

मॉडलओरिजनल प्राइससेल प्राइस
Apple iPhone 16 (White, 128 GB)79,90063,999
Apple iPhone 16 Plus89,90073,999
Apple iPhone 16 Pro1,19,9001,02,900
iPhone 16 Pro Max1,44,9001,27,900
vivo T3 Pro 5G2999921499
moto g35124999999
Oppo Reno 134399939999
Redmi 13C (4GB।128GB)899913999
Pixal 8a32999

फ्लिपकार्ट पर 13 जनवरी से मोन्युमेंटल सेल शुरू हुई है और यह 19 जनवरी तक चलेगी. इस बीच ई-कॉमर्स प्लेटफार्म की ओर से ग्राहकों को एक से बढ़कर एक अट्रैक्टिव डील मिल सकते हैं. उन ऑफर को भुनाने और पैसे बचाने के लिए फ्लिपकार्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रख सकते हैं.

Republic Day Sale Flipkart