scorecardresearch

HDFC AMC Q3 Results: एचडीएफसी एएमसी के बेहतरीन तिमाही नतीजे, नेट प्रॉफिट 31% बढ़कर 641 करोड़ रुपये पर पहुंचा

HDFC AMC Q3 Results: 31 दिसंबर 2024 को खत्म तीसरी तिमाही के दौरान एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31% बढ़कर 641 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा.

HDFC AMC Q3 Results: 31 दिसंबर 2024 को खत्म तीसरी तिमाही के दौरान एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 31% बढ़कर 641 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
HDFC AMC Q3 Results, HDFC AMC profit growth, HDFC Asset Management quarterly results, एचडीएफसी एएमसी तिमाही नतीजे, एचडीएफसी एएमसी मुनाफा, म्यूचुअल फंड निवेश

HDFC AMC ने 31 दिसंबर 2024 को खत्म तिमाही के लिए शानदार नतीजों का एलान किया है. (Image : Pixabay)

HDFC AMC Q3 Results: देश के दिग्गज म्यूचुअल फंड हाउस एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने बेहतरीन तिमाही नतीजों का एलान किया है. मंगलवार को घोषित नतीजों के मुताबिक 31 दिसंबर 2024 को खत्म 3 महीनों के दौरान HDFC AMC का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर 641 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा. यह सालाना आधार पर (YoY) 31% की ग्रोथ दर्शाता है. इस अवधि के दौरान कंपनी की कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू (Revenue From Operations) 935 करोड़ रुपये रही.

 AUM में मजबूत ग्रोथ 

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष (2024-25) की तीसरी तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए बेहतर नतीजे हासिल किए हैं. पिछले साल की समान अवधि यानी अक्टूबर-दिसंबर 2023 की तुलना में अक्टूबर - दिसंबर 2024 के दौरान कंपनी का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 31% की जबरदस्त बढ़त के साथ 641 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 487.92 करोड़ रुपये था, जबकि सितंबर 2024 में खत्म तीन महीनों के दौरान यह 576.61 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

Advertisment

Also read : Liquid FD : बैंक ऑफ बड़ौदा के इस एफडी से सेविंग अकाउंट की तरह निकाल सकते हैं पैसे, कितना मिलेगा ब्याज?

ऑपरेशनल आय बढ़ी, कुल आय में गिरावट

मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की कन्सॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू (Revenue From Operations) बढ़कर 935 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 671.3 करोड़ रुपये रही थी. इस हिसाब से कंपनी की  कन्सॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू में सालाना आधार पर 39.2% का शानदार इजाफा देखने को मिला है.

Q3 में कंपनी की ऑपरेशनल आय में भले ही बढ़ोतरी हुई हो, लेकिन कुल आय (total income) तिमाही आधार पर करीब 2% घट गई. Q2 में कुल आय 1,058 करोड़ रुपये थी, जो Q3 में घटकर 1,028 करोड़ रुपये रह गई. HDFC AMC का खर्च Q3 FY24 में 177 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 6% बढ़कर Q3 FY25 में 188 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, यह आंकड़ा पिछले तिमाही (Q2) के 199.78 करोड़ रुपये के खर्च से 6% कम है. कंपनी की टैक्स देनदारी में भी बड़ी गिरावट देखी गई, जो Q2 के 281.8 करोड़ रुपये के मुकाबले Q3 में करीब 30% घटकर 198.5 करोड़ रुपये रह गयी.

Also read : Inflation Data : थोक महंगाई दर दिसंबर में बढ़कर 2.37% पर पहुंची, मैन्युफैक्चरिंग गुड्स की कीमतें बढ़ने का असर, अब क्या करेगा RBI?

अन्य आय में 35% की गिरावट

तीसरी तिमाही में HDFC AMC की अन्य आय गिरकर 92.74 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 142.45 करोड़ रुपये रहा था. यानी सालाना आधार पर (YoY) कंपनी की अन्य आय में 35% की गिरावट देखने को मिली है. 

Also read : Rupee Fall Impact : रुपये में गिरावट का क्या होगा असर? आपकी जेब, इकॉनमी और निवेश को प्रभावित करने वाली 5 बड़ी बातें

कुल एसेट्स में इजाफा 

HDFC AMC ने बताया है कि दिसंबर 2024 के अंत में कंपनी के कुल एसेट्स (फाइनेंशियल + गैर-फाइनेंशियल) 8,035.7 करोड़ रुपये रहे. यह मार्च 31, 2024 को दर्ज 7,557.6 करोड़ रुपये के एसेट्स से ज्यादा है. कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि उसके बोर्ड ने एलिजिबल कर्मचारियों को 7,500 स्टॉक ऑप्शंस देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इन ऑप्शंस की ग्रांट प्राइस 3,834.55 रुपये प्रति ऑप्शन तय की गई है. ये घोषणाएं कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 14 जनवरी को हुई बैठक के बाद की गई हैं.

Also read : Child Plan with Big Return : SBI MF के इस चिल्ड्रेन्स फंड ने 1 साल में दिया 38% से ज्यादा रिटर्न, साढ़े चार साल में 4 गुने से ज्यादा किए पैसे

HDFC AMC का प्रदर्शन एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में मजबूत ग्रोथ और बेहतर फंड परफॉर्मेंस का परिणाम है. कंपनी ने निवेशकों के विश्वास को बनाए रखते हुए अपने रिटर्न्स में सुधार किया है, जिससे म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में इसकी पकड़ और मजबूत हुई है. HDFC AMC का शेयर मंगलवार को 3,899.05 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव की तुलना में 64.50 रुपये या 1.68% अधिक है. कंपनी के नतीजे मंगलवार को बाजार बंद होने से कुछ देर पहले ही सामने आ चुके थे.

Mutual Fund Industry HDFC Mutual Fund Hdfc