scorecardresearch

Google में करीब 12,000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, पेरेंट कंपनी Alphabet Inc ने 6% लोगों की छंटनी का किया एलान

Google parent Alphabet to lay off 12,000 : गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक ने करीब 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का एलान किया है.

Google parent Alphabet to lay off 12,000 : गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक ने करीब 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का एलान किया है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
google

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल अल्फाबेट ने शुक्रवार को बताया कि वो अपनी वर्कफोर्स में 6 फीसदी की कटौती करने जा रही है. (फाइल फोटो)

Google parent Alphabet to lay off 12,000 workers : टेक्नॉलजी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में छंटनी का सिलसिला लगातार जारी है. माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और मेटा जैसी कंपनियों के बाद अब गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc.) ने भी हजारों लोगों को नौकरी से निकालने का एलान कर दिया है. दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शामिल अल्फाबेट ने शुक्रवार को बताया कि वो अपनी वर्कफोर्स में 6 फीसदी की कटौती करने जा रही है, जिसके तहत करीब 12,000 लोगों की नौकरी चली जाएगी.

सुंदर पिचाई ने ली फैसले की जिम्मेदारी

अल्फाबेट के सीईओ (CEO) सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने इस बारे में जारी स्टाफ मेमो में कहा है कि वे इस फैसले की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं. पिचाई ने कहा है कि कंपनी ने पिछले कुछ बरसों के दौरान अपने कर्मचारियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी की थी, क्योंकि उस वक्त भविष्य के बारे में कंपनी के अनुमान मौजूदा हकीकत से काफी अलग थे. हालांकि इसके साथ ही पिचाई ने मेमो में यह भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि कंपनी का भविष्य काफी बेहतर रहेगा. उनके इस भरोसे की वजह कंपनी के बेहतरीन प्रोडक्ट्स, महत्वपूर्ण सर्विसेज और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) में काफी पहले निवेश करने की रणनीति है.

Advertisment

Mahindra XUV 400 को नीलामी में खरीदने का मौका, ऐसे लगा सकते हैं ऑनलाइन बोली, विनर को आनंद महिंद्रा खुद सौंपेंगे चाबी

अमेरिका के स्टाफ पर सबसे पहले होगा असर

सुंदर पिचाई की तरफ से जारी मेमो में कहा गया है कि जिन कर्मचारियों की नौकरी जा रही है, उन्हें पहले ही ईमेल करके इसकी जानकारी दी जा चुकी है. अल्फाबेट में जिन लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा, उनमें इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट से लेकर कॉरपोरेट फंक्शन तक हर सेक्शन शामिल है. छंटनी के इस फैसले का असर कंपनी के दुनिया भर के कर्मचारियों पर पड़ेगा, लेकिन अमेरिकी स्टाफ सबसे पहले प्रभावित होंगे. बाकी देशों में रोजगार से जुड़े स्थानीय कानूनों और प्रक्रियाओं के कारण इसमें ज्यादा वक्त लगेगा.

PVR: चुनिंदा फिल्‍मों के दम पर मुनाफे में लौटा पीवीआर; पठान, भोला, मैदान, आदिपुरुष जैसी रिलीज से तय होगा शेयर का भविष्‍य

दुनिया की कई दिग्गज टेक कंपनियां कर चुकी हैं छंटनी का एलान

दुनिया भर की कई नामी टेक कंपनियां पिछले कुछ अरसे के दौरान बड़े पैमाने पर छंटनी का फैसला कर चुकी हैं. इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), अमेज़न और फेसबुक (Facebook), वॉट्सऐप (WhatsApp), इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की ओनर मेटा (Meta) भी बड़े पैमाने पर छंटनी का एलान कर चुकी हैं. इनमें सबसे ज्यादा 18,000 लोगों की छंटनी अमेजन करने वाली है. माइक्रोसॉफ्ट ने भी दो दिन पहले ही 10,000 लोगों को नौकरी से हटाने की जानकारी दी है. मेटा करीब 11,000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. एचपी (HP) ने भी कुछ अरसा पहले करीब 6000 लोगों को हटाने का एलान किया था.

Google Alphabet Inc