/financial-express-hindi/media/post_banners/A5CBsFHcpNgZnUiT9Pl7.jpg)
गूगल ने बीते साल भारत में 3500 से अधिक पर्सनल लोन ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिए.
Google removed over 3,500 personal loan apps in India in 2022: गूगल ने बीते साल भारत में 3500 से अधिक पर्सनल लोन ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिए. प्ले पॉलिसी का उल्लंघन करने के मामले में दिग्गज टेक कंपनी ने लोन ऐप पर सख्त एक्शन लिये. कंपनी ने अपने हालिया प्ले प्रोटेक्ट रिपोर्ट में यह जानकारी दी.
गूगल प्ले प्रोटेक्ट (Google Play Protect) एंड्रॉयड डिवाइस में दिया गया एक सिक्योरिटी फीचर है जो यूजर को जोखिमभरे ऐप से सावधान करने और हार्मफुल ऐप को स्कैन करने काम करता है. अलर्ट देने के साथ ही ये फीचर स्कैन करके यूजर को हानिकारक ऐप से होने वाले नुकसान के बारे में बताता है. बीते साल गूगल के इस फीचर ने एंड्रॉयड डिवाइस को कैसे सुरक्षित बनाए रखा यहा ब्योरा देख सकते हैं.
गूगल ने 2021 में प्रोग्राम पॉलिसी किया था रिवाइज
गूगल ने साल फाइनेंशियल सर्विस ऐप के लिए प्ले स्टोर डेवलपर प्रोग्राम पॉलिसी को 2021 में रिवाइज किया था. उसके बाद टेक कंपनी ने 2022 में एनबीएफसी और बैंकों की ओर से देश में पर्सनल लोन की पेशकश करने वाले डेवलपर्स के लिए अतिरिक्त आवश्यकताएं पेश की.
गूगल ने बताया कि 2022 में भारत में हमने एनबीएफसी और बैंकों की ओर से फैसिलिटेटर के रूप में पर्सनल लोन की पेशकश करने वाले डेवलपर्स के लिए अतिरिक्त आवश्यकताएं पेश की. गूगल ने कहा कि ऐप के डिस्क्रिप्शन में सभी पार्टनर एनबीएफसी और बैंकों के नामों का भी प्रमुखता से खुलासा करने की आवश्यकता रही. और गूगल ने पार्टनर एनबीएफसी और बैंकों से रिलेटेड वेबसाइट्स का एक्टिव URL प्रदान करने के लिए कहा जहां संबंधित वेबसाइट्स एक आधिकारिक एजेंट के रूप में लिस्टेड हैं.
गूगल ने 1.43 मिलियन ऐप्स किए ब्लॉक
पिछले साल गूगल ने पॉलिसी-उल्लंघन करने वाले 1.43 मिलियन ऐप्स को प्ले स्टोर में एंट्री करने से रोक दिया था. कंपनी ने बताया कि नई और बेहतर सिक्योरिटी फीचर और पॉलिसी एनहेंसमेंट के कारण ऐसा हो सका. इसके अलावा मशीन लर्निंग सिस्टम और ऐप रिव्यू प्रोसेस में लगातर इनवेस्टमेंट के चलते भी यह आसान हो सका.