scorecardresearch

अब Google Search से फोन नंबर, ईमेल जैसी प्राइवेट जानकारी हटाना हुआ आसान, ऐसे करना होगा रिक्वेस्ट 

Google Update: गूगल ने हाल ही में एक नया अपडेट लाया है जिससे यूजर की प्राइवेसी और सिक्योर करने में मदद मिलेगी.

Google Update: गूगल ने हाल ही में एक नया अपडेट लाया है जिससे यूजर की प्राइवेसी और सिक्योर करने में मदद मिलेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
0eae34e7-6af0-4090-ab7b-c6ce85a31eea

Google Update: गूगल के सर्च रिजल्ट्स से अपनी संपर्क जानकारी ढूंढना और हटाना अब बहुत आसान हो गया है.

Google Update: गूगल पर न जाने कितना डेटा उपलब्ध है. आज हमें किसी भी चीज की जानकारी हासिल करनी होती है हम गूगल सर्च करते हैं. गूगल ने हाल ही में एक नया अपडेट लाया है जिससे यूजर की प्राइवेसी और सिक्योर करने में मदद मिलेगी. हममें से ज्यादातर लोग इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि हमारी कितनी जानकारी डिजिटल स्पेस में उपलब्ध है. यह तब होता है जब चिंताएं हमें घेर लेती हैं और हम इसे दूर करने के तरीके खोजने में लग जाते हैं. इसी को देखते हुए गूगल एक नया अपडेट लाया है. गूगल के सर्च रिजल्ट्स से अपनी संपर्क जानकारी ढूंढना और हटाना अब बहुत आसान हो गया है. आपको सर्च से अपना पता, फ़ोन नंबर या ईमेल हटाने के लिए गूगल से रिक्वेस्ट करना होगा.

प्राइवेट जानकारी हटाना हुआ आसान

यह सब मोबाइल और वेब पर "रिजल्ट्स अबाउट यू" के लिए Google के डैशबोर्ड द्वारा कंट्रोल किया जाता है. इस स्पेशल टूल को सितंबर में पेश किया गया था. लेकिन इस अपग्रेड के साथ, Google पर अपनी जानकारी ढूंढने के लिए अब आपको वास्तविक सर्च खुद करने की आवश्यकता नहीं है. जैसे ही आप अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करते हैं, डैशबोर्ड तुरंत उन वेबसाइटों को खींच लेगा जिनमें कोई भी मिलान होता है. इसके बाद नोटिफिकेशन आएगा और आप दिखाई देने वाले सभी पेज की जांच कर सकते हैं और फिर उसे हटाने का अनुरोध कर सकते हैं.

Advertisment

Also Read: Tomato Price: स्कूल के कुकिंग एक्टिविटीज में टमाटर हुआ ऑप्शनल, इन फूड आउटलेट्स ने भी टमाटर को मेनू से हटाया

AI का मदद लेगा गूगल?

यह सुविधा काफी मददगार साबित होती है, क्योंकि अब तक यूजर्स को अपनी जानकारी मैन्युअल रूप से खोजनी पड़ती थी और उसे हटाने के लिए अनुरोध करना पड़ता था. इससे पहले, Google ने अपने Google Assistant के लिए एक फीचर लॉन्च किया था. एक्सियोस की एक रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज का इरादा जेनरेटिव एआई पर विशेष जोर देकर अपने असिस्टेंट को नया रूप देने का है. यह OpenAI के ChatGPT और Bard के जैसा ही होगा.

Also Read: जुलाई में Suzuki India की बाजार हिस्सेदारी बढ़ी, Royal Enfield को पछाड़ा, होंडा और हीरो की बिक्री में आई गिरावट

Google Classroom में हुआ ये बदलाव

इसके अलावा, हाल ही में, Google ने अपने क्लासरूम में एक और फीचर लॉन्च किया है. अब, Google द्वारा पेश किए जा रहे एक नए टूल की बदौलत टीचर क्लास में अपनी मार्किंग को पर्सनलाइज करने में सक्षम होंगे. Google ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बताया  है कि उनके पास नियत तारीख  के बाद किसी भी असाइनमेंट के लिए एंट्रीज वीकार करना बंद करने का विकल्प होगा.  यह सुविधा उपयोगी होगी क्योंकि ऑनलाइन कक्षा में पढ़ाते समय सबमिशन की तारीखों को याद रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है.

Google