scorecardresearch

HMD Touch 4G: भारत का पहला हाईब्रिड फोन, कीमत 4000 रुपये से कम, फीचर और स्मार्टफोन से कितना अलग?

Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली HMD ने फेस्टिव सीजन में अपना हाईब्रिड फोन लॉन्च किया. इसमें स्मार्टफोन जैसी 4G कनेक्टिविटी और सिंपल फोन जैसी खूबियां हैं. फोन को 4000 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Nokia ब्रांड के फोन बनाने वाली HMD ने फेस्टिव सीजन में अपना हाईब्रिड फोन लॉन्च किया. इसमें स्मार्टफोन जैसी 4G कनेक्टिविटी और सिंपल फोन जैसी खूबियां हैं. फोन को 4000 रुपये में खरीदा जा सकता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HMD Hybrid Phone

कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला हाईब्रिड फोन है. जिसकी कीमत 4000 रुपये से कम है. (Image: x.com/HMDdevicesIN)

HMD Touch 4G Launched : नोकिया (Nokia) ब्रांड के फोन बनाने वाली एचएमडी (HMD) कंपनी ने फेस्टिव सीजन में अपना हाईब्रिड फोन लॉन्च कर दिया है. इसमें स्मार्टफोन जैसी 4G कनेक्टिविटी और सिंपल फोन जैसी खूबियां हैं. अपनी तरह के इस अनोखे हैंडसेट में वीडियो कॉलिंग, Express Chat ऐप, लाइव क्रिकेट अपडेट, Wi-Fi हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ और इमरजेंसी कॉल बटन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में 1,950mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. सिर्फ 4000 रुपये में हाईब्रिड फोन को खरीदा जा सकता है.

HMD Touch 4G : भारत का पहला हाईब्रिड फोन

फोन निर्माता का दावा है कि HMD Touch 4G भारत का पहले हाईब्रिड फोन है. कंपनी के मुताबिक अपनी तरह की बिल्कुल नई डिवाइस फीचर फोन की लंबी बैटरी और स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी फोन, कुछ हद तक दोनों के जैसी खूबियों से लैस है. HMD Touch 4G में आप आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं, गाने सुन सकते हैं, मैप से रास्ता देख सकते हैं, और Wi-Fi या हॉटस्पॉट के जरिए जुड़े रह सकते हैं. इसके अलावा फोन में जरूरी ऐप्स, स्थानीय भाषा में विकल्प और रोजमर्रा सुविधाएं भी दी गई हैं.

Advertisment

Also read : Nissan Tekton: निसान की दूसरी SUV से उठा पर्दा, नई कार में हैं ये खूबियां, लॉन्च डेट, कीमत समेत हर डिटेल

देश के पहले हाईब्रिड फोन की खासियत

HMD Touch 4G उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी चाहते हैं लेकिन फीचर फोन की सादगी और किफायती कीमत को भी प्राथमिकता देते हैं.

फोन में 3.2-इंच का टचस्क्रीन (320x240 पिक्सल) है और यह वीडियो कॉल सपोर्ट करता है. इसके साथ ही Express Chat ऐप भी मिलता है, जो ग्रुप चैट और वीडियो कॉल के लिए Android और iOS यूजर्स के साथ कनेक्टिविटी देता है.

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 2MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 0.3MP पिक्सेल फ्रंट कैमरा लगा है. ध्यान रहे रियर में LED फ्लैश लाइट भी जुड़ा है.

HMD ने भारतीय यूजर्स के क्रिकेट प्रेम को ध्यान में रखते हुए Cloud Phone Service भी पेश किया है, जिससे लाइव क्रिकेट अपडेट, मौसम की जानकारी और ट्रेंडिंग वीडियो मिलते हैं. फोन में Unisoc T127 प्रोसेसर, RTOS ऑपरेटिंग सिस्टम, Wi-Fi हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, और आपातकालीन कॉल बटन जैसे फीचर्स हैं.

Touch 4G में 1,950mAh कैपेसिटी की बैटरी लगी है, जिसे चार्ज करने के लिए Type-C चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है और कंपनी के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे तक चल सकती है. सबसे खास बात है कि ये हाईब्रिड फोन रिमूवेबल बैटरी के साथ आती है. यानी जरूरत पड़ने पर इसे बदला भी जा सकेगा.

IP52 रेटिंग इसे धूल और छींटों से सुरक्षित रखती है. फोन का 64MB RAM और 128MB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसे माइक्रोएसडी से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Nokia