/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/07/nissan-tekton-2025-10-07-17-56-34.jpg)
Nissan Tekton to Launch : लॉन्च के बाद नई कार भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर और स्कोडा कुशाक जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. (Image: X/@Nissan_India)
Upcoming Nissan Tekton: निसान ने अपनी नई कार से पर्दा हटा लिया है. एक्स पर किए पोस्ट में कार निर्माता ने अपकमिंग कार की कई तस्वीरें साझा की है. भारतीय बाजार में कपनी की ये दूसरी SUV होगी. निसान ने कार में मिलने वाली कई खूबियों का भी खुलासा किया है. साथ ही यह भी बताया है कि कब भारतीय बाजार में नई कार लॉन्च होगी और इसकी बिक्री कब से शुरू होगी. आइए पूरी डिटेल पर एक नजर डालते हैं.
Tekton नाम के क्या हैं मायने
निसान ने अपनी मोस्टअवेटेड SUV का नाम टेकटॉन रखा है. कंपनी के SUV लाइनअप में शामिल होने वाली यह दूसरी कार है. नई कार की डिजाइन से भी कंपनी ने पर्दा उठाया है. नई कार के नाम को लेकर निसान ने अहम जानकारी साझा की है. दरअसल Tekton एक ग्रीक का शब्द है, जिसका मतलब है कारीगर यानी क्रॉफ्टमैन यानी आर्किटेक्ट.
Inspiration drawn ✏️ from heritage and proven capability 💪
— Nissan India (@Nissan_India) October 7, 2025
First hinted at back in March, we’re shedding light on the all-new Nissan Tekton.
With design cues inspired by our legendary Nissan Patrol, the Nissan Tekton is set to blend bold sculpting with robust reliability,… pic.twitter.com/F6ahiX4Uxt
नाम में निसान की खास इंजीनियरिंग और इनोवेशन की फिलॉसफी काफी हद से मेल मेल खाती है. टेकटॉन एक पावरफुल और प्रीमियम C-SUV सेगमेंट की कार है, जो बेहतरीन इंजीनियरिंग, शानदार परफॉर्मेंस और खास डिजाइन का प्रतीक है. कंपनी का कहना है कि टेकटॉन उन लोगों के लिए एक आईडियल कार होगी जो अपने करियर, शौक या जीवनशैली के जरिए अपनी दुनिया को खुद आकार दे रहे हैं.
Nissan Tekton SUV: कब होगी लान्च
नई कार टेकटॉन काफी हद तक निसान की पेट्रोल फ्यूल से चलने वाली सबसे पापुलर SUV के जैसी होगी, जो कठिन रास्तों और मुश्किल टेरेन पर आसानी से चलने के लिए जानी जाती है. भारतीय बाजार में आने वाली निसान की दूसरी SUV अगले साल यानी 2026 की शुरूआत में लॉन्च होगी.
कंपनी ने अपने बयान में कहा कि पूरी तरह से लॉन्च और बिक्री शुरू होने से पहले ही, टेकटॉन को C-SUV सेगमेंट में नया मुकाम बनाने के लिए डिजाइन और इंजीनियर किया गया है. यह निसान की वन कार वन वर्ल्ड (One Car, One World) स्ट्रैटेजी के तहत दूसरी कार होगी,
रेनॉल्ट और निसान, दोनों के आपसी साझेदारी से नई कार टेकटॉन को चेन्नई प्लांट में बनाया जाएगा. नई कार भारतीय बाजार के लिए तैयार की जाएगी. साथ-साथ ही ये चुनिंदा विदेशी बाजारों में भी एक्सपोर्ट की जाएगी.
Also read: UPI में बुधवार से बड़ा बदलाव, फिंगरप्रिंट और फेस दिखाकर होगा पेमेंट
Nissan Tekton Features: कार में कौन-कौन सी होंगी खूबियां
बोल्ड और शानदार डिजाइन वाली कार परफॉर्मेंस में तगड़ी और दमदार होगी. प्रीमियम क्वालिटी और खास डिजाइन के साथ आने वाली कार में कई एडवांस फीचर्स मिलेंगे.
Patrol SUV की तरह टेकटॉन के फ्रंट हिस्से में मजबूती से डिजाइन किया गया बोनट और C-आकार वाला हेडलैम्प, दमदार लोअर बंपर जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे. ये फीचर्स कार को डॉमिनेंट और शानदार लुक देंगे. जिससे टेकटॉन अपनी असल साइज से भी बड़ी नजर आएगी.
टेकटॉन के साइड प्रोफाइल में एक मजबूत और मस्कुलर स्टैंड देखने को मिलेगा, जो सड़क पर इसकी पहचान को और भी दमदार बनाएगा. खास बात यह है कि SUV के फ्रंट डोर्स पर ‘डबल-C’ आकार का एक्सेंट दिया होगा, जिसमें हिमालय की तरह माउंटेन रेंज मोटिफ नजर आएंगे, जो डिजाइन में भारतीय टच जोड़ेगा.
कार के पीछे हिस्से में एक रेड कलर की लाइटबार होगी, जो पूरे वाहन की चौड़ाई में फैली होगी. यह खास डिजाइन मजबूती का अहसास कराएगी और ‘C-आकार’ की डायनामिक टेललाइट्स को जोड़ने काम करेगी. एक और खास बात, Tekton कार के टेलगेट पर लिखा दिखाई देगा.