/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/12/upi-circle-feature-2025-10-12-12-36-09.jpg)
UPI Circle: बिना बैंक अकाउंट और जीरो बैलेंस के कर सकते हैं UPI पेमेंट, ये है आसान तरीका. (Image: Phone)
How to use UPI Circle Feature: आज डिजिटल पेमेंट तेजी से आम हो रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना बैंक बैलेंस और अकाउंट से भी यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है? नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इसे संभव बनाया है अपने UPI Circle फीचर के जरिए. यह फीचर यूजर्स को उनके भरोसेमंद परिवार या दोस्तों को अपनी यूपीआई आईडी से लिमिटेड ट्रांजैक्शन की अनुमति देता है, चाहे उनके अकाउंट में फिलहाल बैलेंस न हो.
UPI Circle क्या है?
UPI Circle एक ‘ट्रस्ट सर्कल’ है, जिसमें आप अपने परिवार या भरोसेमंद दोस्तों को अपनी यूपीआई आईडी से पेमेंट करने की अनुमति देते हैं. उदाहरण के लिए, आप अपने बच्चे, जीवनसाथी या कर्मचारी को 5,000 से 15,000 रुपये मंथली तक की लिमिट दे सकते हैं, और वे उतनी राशि तक आपकी बार-बार मंजूरी के बिना ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
कैसे काम करता है यह फीचर?
इसमें दो तरह के यूजर्स होते हैं.
प्राइमपी यूजर (Primary User) : जो अपना अकाउंट और यूपीआई एक्सेस शेयर करता है.
सेकेंडरी यूजर (Secondary User) : जिसे सीमित ट्रांजैक्शन की अनुमति मिलती है.
सेकेंडरी यूजर सिर्फ तय लिमिट और शर्तों के भीतर ही पेमेंट कर सकता है, और प्राइमरी यूजर चाहे तो हर ट्रांजैक्शन के लिए अप्रूवल भी अनिवार्य कर सकता है.
UPI Circle को कैसे एक्टिवेट करें
- BHIM UPI या Phone Pe ऐप खोलें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
- ‘UPI Circle’ विकल्प चुनें.
- जिसे जोड़ना है, उसका फोन नंबर, UPI ID या QR कोड स्कैन करें.
- अधिकतम राशि तय करें और ट्रांजैक्शन अप्रूवल विकल्प सेट करें.
- अपना UPI PIN डालकर सबमिट करें.
- अब आपका UPI Circle तैयार है और सामने वाला व्यक्ति तय लिमिट के भीतर ट्रांजैक्शन कर सकता है.
UPI Circle फीचर धीरे-धीरे करके सभी डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म में अपडेट हो रहे हैं.
किसके लिए है सबसे फायदेमंद
पेरेंट्स
बच्चों को खर्च के लिए लिमिट दें.
सीनियर सिटिजन
डिजिटल पेमेंट में मदद के लिए बच्चों को अनुमति दें.
बिजनेस ओनर
स्टाफ के लिए फ्यूल या ट्रिप खर्च की सुविधा.
हाउसहोल्ड यूजर
मेड या डिलीवरी पर्सन को सीमित ट्रांजैक्शन की अनुमति.
अधिकतम कितना कर सकते हैं पेमेंट
ट्रांजैक्शन लिमिट
- एक बार में अधिकतम 5,000 रुपये तक प्रति डिवाइस पेमेंट करने की अनुमति है.
- इस फीचर की मदद से प्राइमरी यूजर के करीबियों को एक महीने में अधिकतम 15,000 रुपये तक प्रति डिवाइस अनुमति है.
- नई डिवाइस पर पहले 24 घंटे में 2,000 रुपये तक इजाजत है
- अधिकतम 5 डिवाइस या सॉफ्टवेयर लिंक
UPI Circle उन लोगों के लिए गेम-चेंजर है जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है या जो डिजिटल पेमेंट से सहज नहीं हैं. इससे कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा मिलेगा, और परिवारों या छोटे व्यवसायों में पेमेंट मैनेजमेंट आसान और सुरक्षित होगा.