scorecardresearch

HP AI Laptops: कोपायलट बटन वाले एचपी के दो और नए लैपटॉप लॉन्च, एक दिन बैटरी लाइफ का दावा, फुल डिटेल

एचपी ने अपने एआई पीसी लाइनअप में दो नए लैपटॉप- EliteBook Ultra और OmniBook X को जोड़ा है. ये दोनों डिवाइस माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट (Copilot) बटन से लैस हैं.

एचपी ने अपने एआई पीसी लाइनअप में दो नए लैपटॉप- EliteBook Ultra और OmniBook X को जोड़ा है. ये दोनों डिवाइस माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट (Copilot) बटन से लैस हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
HP EliteBook Ultra and OmniBook X AI PCs

दमदार चिपसेट से लैस एचपी के लेटेस्ट एआई पीसी की बैटरी लाइफ भी काफी बेहतर है और वजन सिर्फ 1.3 किलो तक है. (Image: HP)

HP launched the EliteBook Ultra and Omnibook X:आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लगातार बढ़ रही डिमांड को देखते हुए लैपटॉप बनाने वाली कंपनी एचपी ने अपनी एआई पीसी सेगमेंट का विस्तार किया है. कंपनी ने अपने एआई पीसी लाइनअप में दो नए लैपटॉप- EliteBook Ultra और OmniBook X को जोड़ा है. ये दोनों डिवाइस माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट (Copilot) बटन से लैस हैं.

नए लैपटॉप की चिपसेट की न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) हर सेकेंड 45 ट्रिलियन ऑपरेशंस एक साथ परफार्म करने में सक्षम बताए जा रहे हैं. कंपनी ने अपने इन डिवाइस को Snapdragon X Elite चिपसेट के साथ पेश किया है. दमदार चिपसेट से लैस एचपी के लेटेस्ट एआई पीसी की बैटरी लाइफ भी काफी बेहतर है और वजन सिर्फ 1.3 किलो तक है. दोनों लैपटॉप नए बिल्ट-इन HP AI कंपनियन के साथ आते हैं, जो मूल रूप से एक पर्सनल AI असिस्टेंट हैं. ये पीसी काफी हद तक यूजर्स की प्रोडक्टिविटी और क्रीएटिविटी बढ़ाने में मदद करने में सक्षम हैं. आइए दोनों डिवाइस की खासियत के बारे में जानते हैं.

Advertisment

Also read : Reliance Jio Freedom Offer: आज से जियो एयरफाइबर कनेक्शन पर 30% की छूट, इस तारीख तक पैसे बचाने का मौका

HP EliteBook Ultra: क्या है खासियत 

एचपी एलीटबुक अल्ट्रा पीसी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 प्रो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट 12-कोर स्नैपड्रैगन X Elite X1E-78-100 चिपसेट दिया गया है. पीसी को 16GB तक मेमोरी और 1TB तक SSD स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. Copilot बटन वाले लैपटॉप की टच डिस्प्ले साइज 14 इंच है. इस टच डिस्प्ले की ब्राइटनेस अधिकतम 300 निट्स घटाई बढ़ाई जा सकती है. कनेक्टिविटी के लिए नए पीसी वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.2, दो USB टाइप-C पोर्ट, USB टाइप-A पोर्ट और हेडफोन/माइक्रोफोन कॉम्बो जैक ऑप्शन एक-एक शामिल हैं. लैपटॉप में 59Wh कैपेसिटी की बैटरी लगी है. जिसे 65W पावर एडैप्टर के सपोर्ट से 30 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. यह डिवाइस (ब्लू कलर) 1.70 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.

Also read : Jio Smart Digital Cluster: जियो-मीडियाटेक ने स्मार्ट 4G डिवाइस किया लॉन्च, इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक चलाना होगा और भी आसान

HP OmniBook: ये हैं खूबियां

HP OmniBook लैपटॉप 16GB तक ममोरी और 1TB तक SSD स्टोरेट के साथ उपलब्ध है. HP EliteBook Ultra की तरह इसमें भी 14 इंच की डिस्प्ले, चिपसेट, 59Wh कैपेसिटी की बैटरी और 65W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (USB-C) दिया गया है. इसमें मल्टी-टच, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 300 निट्स ब्राइटनेस जैसी खूबियां हैं. लैपटॉप में डुअल स्पीकर और 5MP का IR कैमरा है. यह लैपटॉप 1.40 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है. दोनों लैपटाप को एचपी वर्ल्ड स्टोर और ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है. एचपी का दावा है किया कि इन लैपटॉप की बैटरी लाइफ 26 घंटे तक है.

Hp