/financial-express-hindi/media/media_files/6wqukccvbgJk7VNuWgLM.jpg)
Jio Freedom Offer: पहले ग्राहकों को जियो एयरफाइबर का कनेक्शन लेने के लिए 3,121 रुपये खर्च करने पड़ते थे लेकिन आज से 15 अगस्त के बीच वे सिर्फ 2,121 रुपये की खर्च पर कनेक्शन हासिल कर सकते हैं. (Image: Jio)
Reliance Jio Freedom Offer: जियो ने अपने ग्राहकों के लिए फ्रीडम ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत नए एयरफाइबर कनेक्शन पर 30 फीसदी की छूट मिल रहा है. इसमें नए एयरफाइबर कनेक्शन के इंस्टॉलेशन पर 1,000 रुपये तक चार्ज माफ है. नए एयरफाइबर कनेक्शन के लिए जियो का फ्रीडम ऑफर 26 जुलाई यानी आज से लागू है और ये ऑफर 15 अगस्त 2024 यानी आजादी की 78वीं सालगिरह तक चलेगी.
जियो अपने फ्रीडम ऑफर के जरिए नए एयरफाइबर कनेक्शन पर 30 फीसदी की छूट दे रहा है, जियो एयरफाइबर यूजर्स की संख्या बढ़ाने के मकसद से आज से शुरू इस ऑफर के तहत नए ग्राहकों के लिए 1,000 रुपये तक इंस्टॉलेशन चार्ज माफ है. यह ऑफर 26 जुलाई से 15 अगस्त 2024 तक उपलब्ध है.
किसे और कबतक मिलेगा फ्रीडम ऑफर का लाभ
फ्रीडम ऑफर आज से शुरू है. नए जियो एयरफाइबर कनेक्शन पर इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकेगा. यानी आज से बुकिंग कराए ग्राहकों और मौजूदा बुकिंग वाले ग्राहक इस ऑफर के ला लिए पात्र हैं. ये ऑफर 15 अगस्त तक चलेगा.
यह ऑफर 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने यानी सभी अवधि वाले प्लान पर लागू है.
AirFiber 5G और Plus दोनों नए यूजर्स शामिल हैं.
बिना ऑफर के कितने में मिलता रहा जियो एयरफाइबर कनेक्शन
स्टैंडर्ड 3 महीने का प्लान : 2,121 रुपये
इंस्टॉलेशन चार्ज : 1,000 रुपये
बिना ऑफर के कितनी चुकानी होगी कीमत: 3,121 रुपये
फ्रीडम ऑफर के साथ 1000 रुपये बचाने का मौका
नए जियो एयरफाइबर कनेक्शन पर फ्रीडम ऑफर के तहत इंस्टॉलेशन शुल्क माफ कर दिया गया है. ऐसे में 26 जुलाई से 15 फरवरी के बीच कनेक्शन लेने वाले ग्राहकों को सिर्फ 2,121 रुपये चुकाने होंगे. यानी कुल उनके पास 15 अगस्त तक 1000 रुपये बचाने का मौका है.
कैसे उठाएं फ्रीडम ऑफर का लाभ
नया जियो एयरफाइबर कनेक्शन पाने के लिए, रिलायंस जियो वेबसाइट पर जाएं और अपने हिसाब से प्लान के लिए रजिस्टर करें या इस नंबर 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दें.