/financial-express-hindi/media/post_banners/qTcoiGxEGS8Nmtgul51j.jpg)
Instagram Update: अब जिसको आप फॉलो नहीं करते वो आपको बार-बार मैसेज नहीं कर सकता है.
Instagram Update: इंस्टाग्राम अक्सर अपने यूजर्स सहूलियत प्रदान करने के लिए नए-नए अपडेट्स लाता रहता है. अब इस सोशल मीडिया साइट्स ने ऐप पर प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए एक नया अपडेट लाया है. इंस्टाग्राम एक ऐसा फीचर लाने के लिए पूरी तरह तैयार है जो यूजर्स को उनके डायरेक्ट मैसेज (DM) में अनवांटेड फोटो और वीडियो नहीं मिलने में मदद करेगा. अब जिसको आप फॉलो नहीं करते वो आपको बार-बार मैसेज नहीं कर सकता है. प्लेटफ़ॉर्म द्वारा इसका टेस्टिंग शुरू करने के कुछ सप्ताह बाद गुरुवार को इस सुविधा की घोषणा की गई.
कंपनी ने बदले बदले ये दो नियम
इस नई सुविधा उन उपयोगकर्ताओं को भेजे गए DM रिक्वेस्ट्स पर दो नई लिमिट लागू होंगी जो उनका पालन नहीं करते हैं. एक, अब आप किसी ऐसे व्यक्ति को केवल एक मैसेज भेज पाएंगे जो आपको फ़ॉलो नहीं करता है. इससे पहले आप किसी को अनलिमिटेड मैसेज रिक्वेस्ट भेज सकते थे. अगर वे चैट करने के आपके इनविटेशन को अस्वीकार कर देते हैं, तो आप उन्हें मैसेज नहीं भेज पाएंगे. दूसरा, अगर कोई आपका मैसेज इनविटेशन स्वीकार्य नहीं करता है तो आप उन्हें कोई फोटो, वीडियो या ऑडियो नोट्स नहीं भेज सकते हैं. क्योंकि डीएम इनविटेशन अब केवल टेक्स्ट-बेस्ड हैं.
कंपनी का क्या है कहना?
इंस्टाग्राम के अनुसार, किसी को अब उन यूजर्स से अनचाहे फ़ोटो या वीडियो नहीं मिलेंगे जिन्हें वे फ़ॉलो नहीं करते है. कंपनी ने बताया कि चूंकि महिलाओं को अक्सर अपने डीएम में अनचाहे "तस्वीरें" मिलती हैं, इसलिए नया टूल उनके लिए विशेष रूप से मददगार साबित होगा. हालांकि इंस्टाग्राम पर पहले से ही कई ऐसे सेटिंग थे, जो यूजर्स के प्राइवेसी को बचाने में मदद करते हैं. अगर आप किसी धमकाने वाले को आसानी से ब्लॉक नहीं करना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम में एक "रिस्ट्रिक्शन" सेटिंग भी है. अगर आप किसी के अकाउंट को रेस्ट्रिक्ट कर देते हैं तो उनके मैसेज आपको प्राप्त नहीं होंगे. आपके द्वारा रेस्ट्रिक्ट किए जाने के बाद कोई यूजर्स आपकी पोस्ट पर जो भी टिप्पणी करेगा, वह केवल उनके द्वारा ही देखी जाएगी, और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं होगी कि कोई और उन्हें नहीं पढ़ सकता है. इसके अलावा प्लेटफ़ॉर्म अपने यूजर्स को किसी को ब्लॉक करने का विकल्प भी देता है.