scorecardresearch

Apple iPadOS 26 update: इन आईपैड में मिलेगा iPadOS 26 अपडेट, आपका iPad इस लिस्ट में है या नहीं? चेक करें

Apple ने iPadOS 26 अपडेट के लिए सपोर्ट करने वाले iPad मॉडल्स की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. यहां देखें, क्या आपका डिवाइस नए अपडेट के लिए कम्पैटिबल है या नहीं.

Apple ने iPadOS 26 अपडेट के लिए सपोर्ट करने वाले iPad मॉडल्स की पूरी लिस्ट जारी कर दी है. यहां देखें, क्या आपका डिवाइस नए अपडेट के लिए कम्पैटिबल है या नहीं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ipados 26 1

यहां लिस्ट में देखें, क्या आपका iPad इस नए अपडेट के लिए कम्पैटिबल है या नहीं.

Apple iPadOS 26 update: ऐपल ने अपने एनुअल इवेंट WWDC में iPadOS 26 को लेकर कई अहम जानकारियां दीं. कंपनी ने बताया कि यह नया सॉफ्टवेयर अपडेट इस साल सितंबर-अक्टूबर (2025) में फ्री अपडेट के रूप में जारी किया जाएगा. यह अपडेट कई iPad मॉडल्स के लिए उपलब्ध होगा, जिससे ज़्यादातर iPad यूज़र्स को नया "Liquid Glass" डिज़ाइन, बेहतर मल्टीटास्किंग और Apple Intelligence जैसे नए फीचर्स का अनुभव मिलेगा.

iPadOS 26 में एक नया और खूबसूरत Liquid Glass इंटरफेस लाया गया है, जो यूज़ करने में ज्यादा आसान और मज़ेदार है. इसके अलावा अब iPad पर ऐप्स की विंडो को आसानी से रीसाइज़ और ऑर्गनाइज़ किया जा सकेगा, जिससे मल्टीटास्किंग पहले से बेहतर हो जाएगी. इसमें Apple Intelligence नाम की AI टेक्नोलॉजी भी शामिल है, जिससे लाइव ट्रांसलेशन और कई क्रिएटिव टूल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. फ़ाइल ऐप को अब और स्मार्ट बनाया गया है, और रिकॉर्डिंग जैसी ऑडियो सुविधाएं भी पहले से आसान होंगी.

Advertisment

Also read : Apple iOS 26 : ऐपल लाया नया iOS 26 अपडेट, सिर्फ iPhone 17 ही नहीं, इन मॉडल्स को भी मिलेगा फायदा

 iPadOS 26 के लिए कम्पैटिबल iPads की लिस्ट:

iPad Pro (M4)

iPad Pro 12.9-inch (3rd generation और उसके बाद के मॉडल)

iPad Pro 11-inch (1st generation और उसके बाद के मॉडल)

iPad Air (M2 और उसके बाद के मॉडल)

iPad Air (3rd generation और उसके बाद के मॉडल)

iPad (A16)

iPad (8th generation और उसके बाद के मॉडल)

iPad mini (A17 Pro)

iPad mini (5th generation और उसके बाद के मॉडल)

अभी से यह अपडेट डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है और करीब एक महीने बाद इसका पब्लिक बीटा वर्जन भी लॉन्च कर दिया जाएगा. फाइनल वर्जन सभी यूज़र्स के लिए सितंबर या अक्टूबर 2025 में जारी होगा.

Apple Apple Iphone