/financial-express-hindi/media/post_banners/gJmaaeLDlpRZqCjEhVwm.jpg)
येलो कलर में लॉन्च होने के बाद अब खरीदारों के पास 6 रंगों का विकल्प हो जाएगा.
iPhone 14 and iPhone 14 Plus launched in Yellow Colour: मोबाइल निर्माता कंपनी Apple ने आज iPhone 14 और iPhone 14 Plus को नए तरीके से मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus को "पीले" रंग में लॉन्च किया, जो खरीदारों को फोन चुनने का छठा विकल्प देता है. पीले रंग में iPhone 14 और iPhone 14 Plus भारत सहित 60 से अधिक देशों में 10 मार्च से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे. आप इन्हें 14 मार्च से स्टोर्स और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.
स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं
येलो कलर का आईफोन अब रिफ्रेश मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाईट, रेड और ब्लू फ्लेवर्स की मौजूदा लाइनअप में शामिल हो गया है. भारत में iPhone 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की बिक्री 79,900 रुपये से शुरू होती है, तो IPhone 14 प्लस आपको बेस स्टोरेज में 89,900 रुपये में मिलेगा. IPhone 14 6.1 इंच की OLED स्क्रीन, डुअल 12MP कैमरा और A15 बायोनिक चिप के साथ iPhone 13 का फॉलो-अप है.
Apple का क्या है कहना?
Apple के वर्ल्डवाइड प्रोडक्ट मार्केटिंग के उपाध्यक्ष बॉब बोरचर्स ने एक बयान में कहा कि लोग iPhone से प्यार करते हैं और अब पीले रंग के iPhone 14 और iPhone 14 Plus के साथ वो अलग रोमांच फील कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि असाधारण बैटरी लाइफ, लाइटवेट डिजाइन, प्रो-लेवल कैमरा और वीडियो फीचर्स, ग्राउंडब्रेकिंग सेफ्टी क्षमताएं जैसे सैटेलाइट के माध्यम से इमरजेंसी एसओएस आदि आईफोन 14 को बाजार में सबके लिए एक बढ़िया विकल्प प्रदान करता है.
पीएफ पर 8% ब्याज, 40 साल में सबसे कम इंटरेस्ट मिलने की उम्मीद, सरकार कब और क्या करेगी एलान
पिछले साल हरे रंग में हुआ था आईफोन लॉन्च
पिछले साल Apple ने अलग से iPhone 13 सीरीज को हरे रंग में लॉन्च किया था, साथ ही प्रो मॉडल को भी अपग्रेड किया था. इससे पहले भी iPhone 5c, iPhone 11 और iPhone XR पीले रंग में लॉन्च हो चुका है तो कुल मिलाकर यह डेजा वु है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us