scorecardresearch

iPhone 14 Plus: आईफोन 14 प्लस पर मिल रहा 14 हजार तक का छूट, अमेजन पर बिक्री जारी, कब तक है मौका?

iPhone 14 Plus: Apple ने पिछले साल iPhone 14 सीरीज़ लॉन्च की थी, जिसमें वह चार मॉडल पेश करता है.

iPhone 14 Plus: Apple ने पिछले साल iPhone 14 सीरीज़ लॉन्च की थी, जिसमें वह चार मॉडल पेश करता है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
729d86a8-e60f-4ed6-8ee1-786191ffb25c

iPhone 14 Plus: iPhone 14 Plus अब अमेजन पर रियायती कीमत पर उपलब्ध है. (ANI)

iPhone 14 Plus: Apple ने पिछले साल iPhone 14 सीरीज़ लॉन्च की थी, जिसमें वह चार मॉडल पेश करता है. iPhone 14 Plus उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है जो बड़ी स्क्रीन वाला फोन चाहते हैं. इसमें फीचर्स iPhone 14 के जैसे ही हैं लेकिन इसमें बड़ी स्क्रीन देखने को मिलता है. iPhone 14 Plus अब अमेजन पर रियायती कीमत पर उपलब्ध है. यह जानने के लिए पढ़ें कि आपको इसे खरीदना चाहिए या नहीं?

अमेजन पर iPhone 14 प्लस पर छूट

128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए iPhone 14 Plus की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है. अमेजन पर फिलहाल इस पर 15 फीसदी का डिस्काउंट है, जिससे इसकी कीमत 75,999 रुपये हो गई है. यह लगभग 14,000 रुपये की छूट है, जो काफी बड़ी है. हालांकि ये ऑफर कब तक चलेगा इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 256GB और 512GB मॉडल पर भी क्रमशः 86,999 रुपये और 1,06,999 रुपये की छूट दी गई है. iPhone 14 Plus छह रंग में आते हैं जिसमें ब्लू, मिडनाइट, पर्पल, (PRODUCT)RED, स्टारलाइट और येलो शामिल हैं.

iPhone 14 Plus: स्पेसिफिकेशन

Advertisment

इससे पहले कि हम चर्चा करें कि iPhone 14 Plus खरीदना अच्छा है या नहीं, आइए इसके स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं. iPhone 14 Plus में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है. फोन के हुड के नीचे 6GB रैम के साथ A15 बायोनिक चिप चलती है. इसके साथ आपको पीछे की तरफ 12MP का प्राइमरी और 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस मिलता है. सेल्फी के लिए 12MP का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा है. iPhone 14 Plus में 4,323mAh की बैटरी है जो MagSafe और Qi वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है जिससे आप 20W एडाप्टर या इससे अधिक के साथ 35 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज कर सकते हैं.

Also Read: Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में भीषण हादसा, बस में आग लगने से 25 की मौत

क्या आपको इसे खरीदना चाहिए?

iPhones बहुत महंगे हैं, इसलिए सलाह दी जाती है कि आप इसे डिस्काउंट या कोई ऑफर में ही खरीदें. लेकिन अब कई विकल्प उपलब्ध होने से यह कभी-कभी भ्रमित करने वाला हो सकता है. iPhone 14 Plus की छूट इसे एक अच्छा सौदा बनाती है जिस पर आपको निश्चित रूप से विचार करना चाहिए. यह डील इसे iPhone 14 बेस मॉडल से भी सस्ता बनाती है. साथ ही, आपको iPhone 14 Plus के साथ बड़ी स्क्रीन मिलती है. कुल मिलाकर, iPhone 14 Plus एक अच्छा पैकेज है, खासकर उन लोगों के लिए जो बड़ी स्क्रीन की तलाश में हैं.

Iphone