scorecardresearch

HDFC बैंक का स्पेशल ऑफर, 66600 रुपये में मिल रहा iPhone 16

iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है. एचडीएफसी बैंक के मेटल क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से लेटेस्ट आईफोन का बेस वेरिएंट 66,600 रुपये में आ जाएगा. ग्राहक कैसे 13300 रुपये तक की बचत कर सकते हैं यहां पूरी डिटेल पढ़िए.

iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है. एचडीएफसी बैंक के मेटल क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से लेटेस्ट आईफोन का बेस वेरिएंट 66,600 रुपये में आ जाएगा. ग्राहक कैसे 13300 रुपये तक की बचत कर सकते हैं यहां पूरी डिटेल पढ़िए.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
iPhone 16 series Smartbuy Platform Image

iPhone 16 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग इसी शुक्रवार 13 सितंबर से जारी है. (Image: Smartbuy Platform)

iPhone 16 available at an effective price on Smartbuy Platform for HDFC Infinia card users : ऐपल आईफोन लवर के लिए अच्छी खबर है. फेस्टिव सीजन में लेटेस्ट iPhone 16 कम कीमत मिल रहा है. ग्राहक चुनिंदा कार्ड के जरिए नए जनरेशन वाले आईफोन पर भारी बचत कर सकते हैं. फिलहाल इसके लिए प्री-बुकिंग जारी है. ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से iPhone 16 के लिए आर्डर दे सकते हैं. 

iPhone 16 सीरीज के लिए इसी शुक्रवार 13 सितंबर से प्री-बुकिंग शुरू हुई है. ऐपल के एन्युअल इवेंट में हाल में लॉन्च iPhone 16 सीरीज की कीमत 79,900 रुपये से शुरू है. भारतीय बाजार में टॉप एंड iPhone 16 Pro Max 256GB वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है. फेस्टिव सीजन में चुनिंदा कार्ड से प्री-आर्डर करके आईफोन लवर भारी बचत कर सकते हैं.

Advertisment

इन दिनों अमेरिकन एक्सप्रेस, ICICI और एक्सिस बैंक जैसे चुनिंदा कार्ड के जरिए नए iPhone 16 के बेस वेरिएंट को 74,900 रुपये में खरीदा जा सकता हैं. इन कार्ड के यूजर पूरे 5000 रुपये की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रमोटेड स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म भी मौजूदा समय में खास ऑफर पेश कर रहा है, इस ऑफर के तहत एचडीएफसी बैंक कार्ड के जरिए iPhone 16 बेस वेरिएंट को सिर्फ 66,600 रुपये में खरीदा जा सकता है. ऐसे में एचडीएफसी बैंक कार्ड यूजर पूरे 13,300 की बचत कर सकते हैं. इसके लिए स्मार्टबॉय प्लेटफार्म पर HDFC बैंक के मेटल क्रेडिट कार्ड इनफिनिया (HDFC Infinia credit card) का इस्तेमाल करना होगा. आइए जानते हैं कैसे iPhone 16 डिवाइस सस्ते में खरीद सकते हैं.

Also read : iPhone 16 और iPhone 15 के बीच कितना है अंतर? कीमत, बैटरी, कैमरा समेत जरूरी फीचर देखकर करें फैसला

HDFC बैंक का स्पेशल ऑफर

HDFC इंफिनिया क्रेडिट कार्ड यूजर को इंश्योरेंस, यूटिलिटीज, एजुकेशन जैसे कैटेगरी के लिए हर 150 रुपये के खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट (RP) मिलते हैं. वहीं स्मार्टबॉय प्लेटफार्म से शॉपिंग पर कार्ड यूजर 10 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट हासिल कर सकते हैं. इस तरह से HDFC इंफिनिया क्रेडिट कार्ड यूजर स्मार्टबाय पोर्टल से iPhone 16 बेस वेरिएंट की प्री-बुकिंग करके 13,300 रुपये डिस्कॉउंट ऑफर का फायदा पा सकते हैं.

Smartbuy Special Offer for iPhone 16 series

लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज के अन्य मॉडल iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max पर भी HDFC बैंक कार्ड यूजर को स्मार्टबॉय की ओर से ऑफर मिल रहा है. ऐसे में HDFC इंफिनिया क्रेडिट कार्ड के जरिए iPhone 16 सीरीज पर कुल 19830 रुपये तक की बचत की जा सकती है.

ध्यान देने वाली बात ये है कि HDFC क्रेडिट कार्ड यूजर को सीधे कोई कैशबैक नहीं मिल रहा है, लेकिन स्मार्टबॉय प्लेटफार्म से iPhone 16 की शापिंग पर मिले रिवार्ड प्वॉइंट को वे होटल, फ्लाइट टिकट जैसे अन्य खर्चों के मैनेज करने के दौरान रिडीम करके पैसे की बचत कर सकेंगे.

Apple Iphone Iphone