/financial-express-hindi/media/media_files/ujYB8yZ9hGRvnlFHh0nV.jpg)
iPhone 16 vs 15: लेटेस्ट आईफोन पुराने जनरेशन वाले iPhone 15 से कितना अगल है यहां डिटेल चेक करें. (Image: Apple)
iPhone 16 vs iPhone 15 comparison: ऐपल (Apple) ने पिछले दिन अपने नए iPhone 16 सीरीज से पर्दा उठाया. नए जनरेशन वाले आईफोन को कंपनी ने कई अपग्रेड के साथ पेश किए. पिछले जनरेशन वाले आईफोन की तुलना में iPhone 16 सीरीज को ऐपल ने अपडेटेड डिजाइन, दमदार बैटरी, फास्ट चार्जिंग समेत तमाम अपग्रेड के साथ उतारा है. नए डिवाइस में कैमरे को कंट्रोल करने के लिए खास तरह का बटन दिया गया है. इसी सोमवार रात ऐपल ने iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया. जिसमें 4 मॉडल शामिल है. इस खबर में हम सिर्फ iPhone 16 के बारे में जानेंगे कि कंपनी ने इसमें पिछले जनरेशन वाले iPhone 15 की तुलना में क्या-क्या अपग्रेड जोड़े हैं.
iPhone 16 vs iPhone 15: डिजाइन
iPhone 15 में डायगोनल कैमरा माड्यूल दिया गया था लेकिन अब ऐपल ने लेटेस्ट आईफोन में वर्टिकल पिल शेप कैमरा मॉड्यूल दिया है. जिसमें 2 कैमरे लगे हैं. इसमें iPhone 15, iPhone 15 Pro Max की तरह एक्शन बटन (Action Butoon) दिया गया है. iPhone 16 में कैमरे को कंट्रोल करने के लिए न्यू कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है. इस बटन को एक बार क्लिक करने पर कैमरे का इंटरफेस स्क्रीन पर नजर आएगा. यहां फोटो लिया जा सकेगा. कैमरा कंट्रोल बटन के जरिए जूम इन, जूम ऑउट, वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे तमाम एक्शन परफार्म कर सकेंगे.
ये बटन ऐपल इंटेलीजेंस के साथ मिलकर और भी ज्यादा पावरफुल हो जाता है. मिसाल के लिए अगर आप किसी इवेंट या चीज की तस्वीर iPhone 16 से लेते हैं तो यहां कैमरा कंट्रोल बटन और ऐपल इंटेलीजेंस की मदद से डिटेल निकाल सकते हैं. इवेंट या चीज से जुड़ी जानकारी गूगल (Google) या चैटजीपीटी (ChatGPT) के जरिए iPhone 16 यूजर को मिलती है.
iPhone 16 vs iPhone 15: स्पेसिफिकेशन
iPhone 15 की तरह iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दी गई है. जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. पुराने जनरेशन वाले आईफोन की तरह अब भी समान डिस्प्ले मिल रहा है लेकिन प्रोसेसर बदल गया है. iPhone 15 में A16 बॉयोनिक चिपसेट मिलता था जबकि iPhone 16 में A18 बॉयोनिक चिपसेट मिल रहा है.
फोटोग्राफी के लिए लिहाज से iPhone 15 की तरह ही iPhone 16 में भी कैमरा सेटअप मिल रहा है लेकिन यहां अल्ट्रावाइड कैमरा में मैक्रो फोटोग्राफी कैपेबिलिटी देखने को मिलेगी. साथ ही साथ यूजर लेटेस्ट आईफोन से और बेहतर फोटो, वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे.
चार्जिंग की बात करें तो iPhone 15 में 20W वायर और 15W मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलती थी लेकिन अब iPhone 16 में 40W वायर और अगर आप 30W एडैप्टर के साथ इस्तेमाल करेंगे तो 25W मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इसमें बैटरी लाइफ भी बेहतर देखने को मिलेगी.
iPhone 16 vs iPhone 15: कीमत
कीमत की बात करें तो iPhone 16 को 79,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा. ये iOS ऐपल इंटेलीजेंस के साथ आ रहा है. डेटा सिक्योरिटी के लिए प्राइवेट क्लॉउड कम्प्युटिंग देखने को मिलेगी. ऐपल इंटेलीजेंस से आप मनचाहा इमोजी, टैक्स्ट एडिटिंग, रिराइटिंग और इमेल-मैसेज की प्रूफ राइटिंग की जा सकेगी. इसके अलावा पुराने से पुराने इमेज या डेटा को याद्दाश्त के आधार पर खोज सकेंगे. इसके अलावा iPhone 16 मॉडल में कई विकल्प आ रहे हैं. जिनकी कीमतें 128GB वेरिएंट की 79,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की 89,900 रुपये और 512GB वेरिएंट 1,09,900 रुपये है.
iPhone 16 के लॉन्च के बाद iPhone 15 का दाम घट गया है. कीमतों कटौती के बाद अब iPhone 15 128GB 79,600 रुपये के बजाय 69,900 रुपये में उपलब्ध है. ऐपल ने इसकी कीमत 9,700 रुपये घटा दी है. iPhone 15 सीरीज के बाकी वेरिएंट की कीमतों में भी कटौती की गई है. अब iPhone 15 256GB वेरिएंट 89,600 रुपये की बजाया 79,900 रुपये और iPhone 15 512GB वेरिएंट 1,09,600 रुपये की बजाय 99,900 रुपये की कीमत पर बिक रहा है.