scorecardresearch

Aadhaar Update: फ्री में आधार अपडेट करने के लिए बचे हैं सिर्फ 5 दिन, शनिवार के बाद देने पड़ेंगे पैसे

Aadhaar Free Update: फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन 14 सितंबर है. अगर आपने अबतक अपना आधार अपडेट नहीं कराया है तो जल्द करा लें, वरना अंतिम तारीख बीत जाने के बाद आपको इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

Aadhaar Free Update: फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन 14 सितंबर है. अगर आपने अबतक अपना आधार अपडेट नहीं कराया है तो जल्द करा लें, वरना अंतिम तारीख बीत जाने के बाद आपको इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Aadhaar UIDAI Image, Free Aadhaar update last date, Aadhaar update deadline 2025, How to update Aadhaar for free, myAadhaar portal document upload, Aadhaar document update online, Aadhaar update after 10 years, Aadhaar update charges after June 14, Update Aadhaar address and ID proof, Aadhaar biometric update process, Where to update Aadhaar details offline, फ्री आधार अपडेट 2025, आधार अपडेट की अंतिम तारीख, आधार कार्ड मुफ्त में अपडेट कैसे करें, myAadhaar पोर्टल से दस्तावेज़ अपडेट, आधार में पता और पहचान अपडेट, आधार अपडेट शुल्क 14 जून, आधार फोटो और बायोमेट्रिक अपडेट कैसे करें, आधार सेंटर जाना जरूरी कब है, आधार अपडेट की प्रक्रिया, आधार कार्ड 10 साल बाद अपडेट

Aadhar card update: अगर आप अपना आधार अपडेट कराना चाहते है तो माईआधार (myAadhaar) पोर्टल के जरिए फ्री में करा सकते हैं.

Aadhaar Card Free Update: फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन बेहद करीब है. अगर आपने अबतक अपना आधार अपडेट नहीं कराया है तो इसे जल्द करा लें. इसके लिए अब आपके सिर्फ 5 दिन बचे हैं. शनिवार 14 सितंबर 2024 के बाद आधार अपडेट करने के लिए पैसे खर्च करने होंगे.

आधार अपडेट कराने का प्रासेस आसान है. अगर आपने अबतक डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट नहीं कराया है तो इसे 14 सितंबर 2024 तक करा लें. आधार में अपना डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट करने के लिए लोगों को पहचान और पते के प्रमाण से जुड़े कागजात की जरूरत पड़ेगी.

Advertisment

Also read : Airtel Finance FD : एफडी पर 9.1% तक ब्याज बुक करने का मौका, एयरटेल फाइनेंस ने शुरू की स्कीम, 5 लाख तक जमा 100% सुरक्षित

फ्री में यहां मिल रही है सुविधा

अगर आप अपना आधार अपडेट कराना चाहते है तो माईआधार (myAadhaar) पोर्टल के जरिए फ्री में करा सकते हैं. फ्री में आधार (Aadhaar card) डिटेल और जरूरी दस्तावेज अपडेट करने की सुविधा 14 सितंबर, 2024 तक उपलब्ध है. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आप myaadhaar.uidai.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.

आधार अपडेट करना का ये है प्रासेस (Step by step guide to update aadhar card online)

आधार डिटेल को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट किया जा सकता है. इसके लिए आपको क्या करना होगा, इसकी स्टेप बाइ स्टेप जानकारी हम यहां दे रहे हैं: 

यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं.

आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें

 ‘send OTP’ पर क्लिक करें और अपने लिंक किए गए नंबर पर प्राप्त ओटीपी भरे.

इसके बाद Update Demographics Data को सेलेक्ट करें.

अगले पेज पर सही विकल्पों का चयन करें और ‘Proceed' पर क्लिक करें.

अगले पेज पर आप जरूरी बदलाव कर सकते हैं.

जरूरी दस्तावेज़ों को अपलोड करें.

दर्ज किए गए विवरणों की जांच करें.

बदलाव के अनुरोध को सबमिट करें.

अगर आपने पता बदलने के लिए अनुरोध किया है, तो अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) के जरिए रिक्वेस्ट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

Also read : Airtel Offer: एयरटेल यूजर्स को 22 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन, साथ में कई बेनिफिट, 11 सितंबर तक है ये स्पेशल फेस्टिव ऑफर

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन को कई बार बढ़ा चुकी है. यूनिक फोटो आईडी जनरेट करने वाली अथॉरिटी ने आखिरी बार आधार से जुड़े तमाम डिटेल फ्री में अपडेट कराने की सुविधा को 14 जून से बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 की थी. इससे पहले यूआईडीएआई फ्री में डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट कराने की डेडलाइन, 15 दिसंबर 2023 से बढ़ाकर 14 मार्च 2024 तक, उसके बाद 14 जून 2024 और फिर से 14 सितंबर 2024 तक बढ़ाई.

Aadhaar Card Address Update Aadhaar Aadhaar Card