scorecardresearch

iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone Pro की भारत में कितनी हो सकती है कीमत, लॉन्च डेट, डिजाइन, कैमरा समेत हर डिटेल

iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल - स्टैंडर्ड iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और बिल्कुल नया मॉडल iPhone 17 Air शामिल हो सकते हैं. भारत में अपकमिंग फोन कीमत, लॉन्च डेट समेत हर डिटेल.

iPhone 17 सीरीज में चार मॉडल - स्टैंडर्ड iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और बिल्कुल नया मॉडल iPhone 17 Air शामिल हो सकते हैं. भारत में अपकमिंग फोन कीमत, लॉन्च डेट समेत हर डिटेल.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Apple 17 series

भारत में कीमत, लॉन्च डेट, डिजाइन, कैमरा और बाकी सब कुछ जो अब तक नजर आई है.

iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone Pro new leaks: ऐपल (Apple) इस साल के अंत तक अपनी नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें चार मॉडल - iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक बिल्कुल नया मॉडल iPhone 17 Air शामिल हो सकते हैं. खासकर Pro मॉडल्स को लेकर काफी चर्चा है, क्योंकि लीक्स में इनके डिजाइन में बदलाव और कई नए फीचर्स की बात सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज. में सभी मॉडल्स में 120Hz OLED डिस्प्ले मिलेगा और ये फोन iOS 26 के साथ बॉक्स से ही लॉन्च होंगे.

कीमत, कैमरा डिजाइन और परफार्मेंस

iPhone 17 सीरीज़ की भारत में संभावित कीमत की बात करें तो बेस मॉडल iPhone 17 की शुरुआती कीमत करीब 79,999 रुपये हो सकती है, क्योंकि इसमें पुराना चिपसेट इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, नया वेरिएंट iPhone 17 Air करीब 89,999 रुपये की कीमत पर आ सकता है. दूसरी ओर, iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल्स की कीमतों में लगभग 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी संभव है, जिसका कारण बढ़ती प्रोडक्शन लागत और इंपोर्ट ड्यूटी को माना जा रहा है.

Advertisment

iPhone 17 में 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जबकि iPhone 17 Pro Max में पहली बार तीन 48MP लेंस (वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो) मिलने की उम्मीद है. खास बात यह है कि Pro Max मॉडल में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिल सकती है, जो अब तक किसी iPhone में नहीं दी गई है.

Also read: High Return Category : म्यूचुअल फंड की इस कैटेगरी में हर स्कीम ने 3 और 5 साल में दिया 25% से ज्यादा रिटर्न, क्या है इसका राज

iPhone 17 सीरीज़ का डिज़ाइन iPhone 16 जैसा ही हो सकता है, जिसमें Action Button और USB-C पोर्ट शामिल होंगे, लेकिन Pro मॉडल्स में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा—जैसे नया एल्यूमिनियम फ्रेम, रियर पैनल का नया लुक और कैमरा हाउसिंग का नया डिज़ाइन. इसके अलावा, स्क्रीन पर एंटी-ग्लेयर कोटिंग, और पहले से पतले बेज़ल्स के साथ 120Hz ProMotion टेक्नोलॉजी के जरिए विजुअल एक्सपीरियंस और बेहतर होगा.

iPhone 17 Pro और Pro Max में नया A19 Pro चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जो पहले से ज्यादा तेज और पावर एफिशिएंट होगा, जबकि स्टैंडर्ड iPhone 17 में iPhone 16 जैसा A18 चिपसेट रह सकता है. परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाने के लिए Pro मॉडल्स में 12GB RAM का विकल्प भी आ सकता है, जिससे खासतौर पर Apple Intelligence जैसे AI फीचर्स स्मूद और फास्ट तरीके से काम करेंगे.

भारत में कब होगा लॉन्च

iPhone 17 सीरीज को सितंबर 2025 के दूसरे हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि Apple की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है.

Apple Iphone Iphone