scorecardresearch

iPhone 17 के लॉन्च से पहले iPhone 16 सीरीज के घटे दाम, यहां चेक करें बैंक और एक्सचेंज ऑफर

iPhone 16 सीरीज का सबसे सस्ता डील फिलहाल iPhone 16e पर 49,600 रुपये की ऑनलाइन कीमत पर उपलब्ध है. iPhone 16e डील के बारे में आपको जो कुछ भी जानना चाहिए, वह यहां है.

iPhone 16 सीरीज का सबसे सस्ता डील फिलहाल iPhone 16e पर 49,600 रुपये की ऑनलाइन कीमत पर उपलब्ध है. iPhone 16e डील के बारे में आपको जो कुछ भी जानना चाहिए, वह यहां है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
iphone 16e main

अमेजन पर iPhone 16e को भारी छूट में खरीदा जा सकता है. Photograph: (Image : FE File)

iPhone 16 सीरीज का सबसे सस्ता और आकर्षक ऑफर फिलहाल iPhone 16e पर उपलब्ध है, जिसकी ऑनलाइन कीमत 49,600 रुपये है, और यह iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले का बेहतरीन मौका है. अगर आप iPhone 16 सीरीज में से किसी किफायती मॉडल की तलाश कर रहे हैं, तो यह डील आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकती है. iPhone 16e, जो इस सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है, Amazon पर खास कीमत पर बिक रहा है, जिससे 50,000 रुपये से कम में नया iPhone खरीदना अब आसान हो गया है.

iPhone 16e को इस साल की शुरुआत में iPhone 16 सीरीज में सबसे किफायती डिवाइस के रूप में लॉन्च किया गया था, जो Apple Intelligence यानी Apple के लोकप्रिय AI फीचर्स तक आसानी से पहुँच प्रदान करता है. फेसआईडी सिस्टम और नए 48MP रियर कैमरा सिस्टम के साथ, iPhone 16e iPhone SE 3rd Gen का एक बेहतर और उन्नत विकल्प है. यह फोन काले और सफेद रंग में उपलब्ध है, लेकिन पहले के मॉडल की तरह प्रोडक्ट रेड रंग में नहीं आता. 

Advertisment

Also read : HDFC बैंक ने बदले लाउंज एक्सेस के नियम, फ्री एंट्री के लिए हर 3 महीने में 50000 रुपये खर्च जरूरी, सिर्फ 18 एयरपोर्ट पर मिलेगी सुविधा

अगर आपको iPhone 16e पसंद आया है, तो Amazon पर एक शानदार डील उपलब्ध है जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. यहाँ इस डील से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां दी गई हैं.

सस्ते में मिल जाएगी iPhone 16e, ऑफर से जुड़ी डिटेल

iPhone 16e को बेस 128GB वैरिएंट के साथ शुरूआती कीमत 59,900 रुपये पर लॉन्च किया गया था. अब Amazon पर यह 53,600 रुपये में उपलब्ध है, जिससे यह Apple का सबसे किफायती iPhone 16 सीरीज डिवाइस बन गया है. साथ ही, Amazon ने कुछ बैंकों के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी पर 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट देने का ऑफर भी शुरू किया है, जिससे कीमत 49,600 रुपये तक कम हो जाती है और यह डील और भी आकर्षक बन जाती है.

इसके अलावा, Amazon आपके पुराने डिवाइस के एक्सचेंज पर भी बोनस दे रहा है. उदाहरण के लिए, आप बेस मॉडल iPhone 14 पर 27,000 रुपये तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं, जिससे iPhone 16e की कीमत और भी कम हो जाएगी.

Also read : Tatkal Ticket Booking: बिना आधार वेरीफिकेशन नहीं मिलेगा तत्काल टिकट, आईआरसीटीसी अकाउंट वेरीफाई न हो तो निपटा लें जरूरी काम

क्या आपको iPhone 16e लेना चाहिए?

iPhone 16e में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो इसके पिछले मॉडल के LCD पैनल से बेहतर और स्पष्ट है. इस फोन में A18 चिप लगी है, जिसमें 4-कोर GPU है, जो Apple की स्मार्ट तकनीक (Apple Intelligence) को ज्यादा प्रभावी बनाता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें एक 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन रियर कैमरा है, जो डिजिटल ज़ूम के साथ 2x टेलीफोटो भी सपोर्ट करता है, और सामने 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा है जिसमें ऑटोफोकस होता है. इसके अलावा, फोन की बैटरी लाइफ बेहतर है, इसमें USB-C कनेक्शन, वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है, और यह IP68 रेटिंग के साथ पानी और धूल से भी सुरक्षित है. खास बात यह है कि iPhone 16e में Apple का पहला इन-हाउस सेलुलर मॉडेम, C1, भी शामिल है.

Discounts Apple Iphone Iphone