scorecardresearch

iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max: कब लॉन्च होगा नया आईफोन? कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

इस साल Apple चार नए फोन लाने वाला है - iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, और एक बिल्कुल नया आई फोन भी आएगा. जिसका नाम iPhone 17 Air होगा.

इस साल Apple चार नए फोन लाने वाला है - iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max, और एक बिल्कुल नया आई फोन भी आएगा. जिसका नाम iPhone 17 Air होगा.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
iPhone 17 Launch Date

iPhone 17 Launch Date: भारत में कब लॉन्च हो रहा नया आईफोन, कितनी होगी कीमत, कैमरा, फीचर समेत हर डिटेल यहां चेक करें.

ऐपल (Apple) सितंबर 2025 में अपना मोस्ट अवेटेड आईफोन सीरीज iPhone 17 लॉन्च कर सकता है. नया फोन कई एडवांस फीचर के साथ आएगा. ऐसी उम्मीदे हैं. स्क्रीन टेक्नोलॉजी, कैमरा सिस्टम और प्रोसेसिंग पावर में खास अपडेट्स आने वाले हैं, जो इसे हाल के समय की सबसे खास iPhone लाइनअप बनाएंगे. इस बार Apple चार नए डिवाइसcलाने वाला है. नए एडिशन वाले आईफोन में कौन-कौन फीचर्स और स्पेक्स जोड़े गए होंगे और ये फोन कब लॉन्च होगा? आइए जानते हैं कैमरा, डिस्प्ले, स्पेक्स, समेत हर डिटेल

Apple iPhone 17 Pro और Pro Max का कैमरा

iPhone 17 Pro और Pro Max में 48-मेगापिक्सेल के तीन कैमरे होंगे:

एक मुख्य कैमरा

एक फ़्यूज़न सेंसर

एक अल्ट्रा-वाइड लेंस

एक खास कैमरा होगा 48-मेगापिक्सेल टेट्राप्रिज्म टेलीफ़ोटो लेंस, जो ज़ूम और फोटो की स्पष्टता को बेहतर बनाएगा. अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी नया और बेहतर होगा.

Advertisment

Also read : iPhone 17, Pro और Pro Max जल्द होंगे लॉन्च, नए आईफोन की भारत, दुबई, अमेरिका में कीमत और फीचर्स चेक करें

Apple iPhone 17 Pro और Pro Max का डिस्प्ले

इस बार iPhone 17 सीरीज़ में 120Hz ProMotion डिस्प्ले मिलेगा.

iPhone 17 की स्क्रीन लगभग 6.3 इंच की होगी.

iPhone 17 Pro Max में बड़ी 6.9 इंच की स्क्रीन होने की संभावना है.

Apple iPhone 17 सीरीज कब हो रहा लॉन्च

Apple iPhone 17 सीरीज सितंबर में लॉन्च हो सकती है. इसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और नया iPhone 17 Air शामिल होगा. अभी तक ऑफिशियल तारीख नहीं आई है.

Also read : IRCTC SwaRail App Download: ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर PNR स्टेटस चेकिंग तक, नए ऐप के जरिए सबकुछ आसान

iPhone 17 की भारत में कितनी होगी कीमत

iPhone 17 सीरीज की शुरुआती कीमत भारत में करीब ₹79,900 हो सकती है. प्रो और स्टैण्डर्ड दोनों मॉडल की कीमतें बढ़ सकती हैं. इसका कारण आयात शुल्क और चीन-अमेरिका के बीच चल रहा भू-राजनीतिक तनाव है, जो प्रोडक्शन कॉस्ट को बढ़ा सकता है.

Iphone Apple Iphone