scorecardresearch

iQOO 13 ग्रीन कलर विकल्प में इस दिन होगा लॉन्च, कीमत, फीचर समेत हर डिटेल

iQOO 13 Green Launch: कंपनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन iQOO 13 को अब नए ग्रीन रंग में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. ये स्मार्टफोन पहले से ही अपने शानदार स्पेसिफिकेशंस और गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए लोकप्रिय है.

iQOO 13 Green Launch: कंपनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन iQOO 13 को अब नए ग्रीन रंग में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. ये स्मार्टफोन पहले से ही अपने शानदार स्पेसिफिकेशंस और गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए लोकप्रिय है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IQOO 13 Green Edition India Launch

4 जुलाई से IQOO 13 स्मार्टफोन ग्रीन कलर विकल्प में आ जाएगी. (Image: X/@IqooInd)

iQOO 13 Green Edition Launch: अगर आप एक हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपको रंगों में कुछ नया चाहिए, तो iQOO आपके लिए एक शानदार विकल्प लेकर आ रहा है. कंपनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन iQOO 13 को अब नए ग्रीन कलर विकल्प में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. ये स्मार्टफोन पहले से ही अपने शानदार स्पेसिफिकेशंस और गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए लोकप्रिय है, और अब इसमें एक नया रंग विकल्प जुड़ने जा रहा है.

iQOO भारत में अपने फ्लैगशिप iQOO 13 स्मार्टफोन की रंगों की रेंज को बढ़ाने जा रहा है. यह डिवाइस, जो सबसे पहले दिसंबर 2024 में लॉन्च हुआ था, 4 जुलाई 2025 से एक नए ग्रीन कलर में उपलब्ध होगा. अभी यह स्मार्टफोन Legend और Nardo Grey रंगों में आता है. ग्रीन रंग के जुड़ने से लाइनअप में और विविधता आएगी, लेकिन हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisment

Also read : Rich Dad Poor Dad के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर की बिटकॉइन की वकालत, कहा, काश मैंने और पैसे लगाए होते

कीमत और लॉन्च की जानकारी

iQOO 13 का नया ग्रीन कलर वेरिएंट भारत में 4 जुलाई से Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. यह उन्हीं कॉन्फ़िगरेशन में मिलेगा जो पहले से उपलब्ध हैं. 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 54,999 रुपये में और 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 59,999 रुपये में मिलेगा. इस ग्रीन वेरिएंट में कोई हार्डवेयर बदलाव नहीं किया गया है और इसकी कीमत भी पहले के रंग विकल्पों जैसी ही होगी.

फीचर्स

iQOO 13 में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जिसे एक Q2 डेडिकेटेड गेमिंग चिप के साथ जोड़ा गया है ताकि प्रदर्शन बेहतर हो सके. यह 2K रेजोल्यूशन पर 144fps तक गेमिंग को सपोर्ट करता है और इसमें 6.82-इंच का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसकी रिफ्रेश रेट 144Hz तक जाती है और पीक ब्राइटनेस 1,800 निट्स है.

इसमें 6,000mAh की बैटरी है जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. बेहतर तापमान नियंत्रण के लिए इस फोन में 7,000 वर्ग मिलीमीटर का बड़ा वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है. कैमरे की बात करें तो iQOO 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम है. 50MP का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस, और 50MP का टेलीफोटो लेंस जिसमें 2x ऑप्टिकल ज़ूम है. फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है.

Also read : PPF, SSY, NSC, SCSS की ब्याज दरों में क्या हुआ बदलाव? ये हैं 1 जुलाई से लागू लेटेस्ट रेट

यह फोन Google के Circle to Search और AI Erase को भी सपोर्ट करता है और IP68 और IP69 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षा देता है. इसकी मोटाई 8.13mm है, जिससे यह एक परफॉर्मेंस-फोकस्ड फ्लैगशिप फोन बना हुआ है, जिसमें प्रीमियम डिस्प्ले और एडवांस्ड फीचर्स शामिल हैं.

Iqoo