/financial-express-hindi/media/post_banners/9WSlyWWpomiUjqZ95acT.jpg)
iQOO Neo 7 Pro 5G: iQOO के नए फोन का मुकाबला Poco F5 5G और आने वाले OnePlus Nord 3 5G से होगा.
iQOO Neo 7 Pro 5G launched in India: वीवो स्पिन-ऑफ iQOO ने भारत में iQOO Neo 7 Pro 5G फोन लॉन्च कर दिया है. iQOO Neo 7 का "प्रो" वेरिएंट है. इसका मेन हार्डवेयर स्पेक्स में 144Hz AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिप और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल हैं. भारत में iQOO Neo 7 Pro की कीमत 34,999 रुपये से शुरू होती है. iQOO के नए फोन का मुकाबला Poco F5 5G और आने वाले OnePlus Nord 3 5G से होगा.
iQOO Neo 7 Pro 5G की भारत में कीमत, उपलब्धता
8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले iQOO Neo 7 Pro की कीमत 34,999 रुपये है. 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट आपको 37,999 रुपये में मिलेगा. अमेज़न इंडिया पर इसकी बिक्री 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी.
Also Read: Nokia 110 4G और Nokia 110 2G भारत में लॉन्च, कीमत 1699 से शुरू, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
iQOO Neo 7 Pro 5G स्पेक्स और फीचर्स
iQOO Neo 7 Pro में 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और सेंटर में होल-पंच कटआउट है. आपको हुड के नीचे क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर मिलता है. इसे 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. iQOO विशेष रूप से फोन की "इंडिपेंडेंट गेमिंग चिप" पर खासा जोर दे रहा है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह " शानदार गेमिंग अनुभव और बेहतर ग्राफिक्स और स्मूथ गेमप्ले प्रदान करता है." इसमें 5,000mAh की बैटरी भी देखने को मिलती है.
iQOO Neo 7 Pro: कैमरा और कलर
ये फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह 8 मिनट में फोन को 50 फीसदी तक चार्ज कर देगा. फोटोग्राफी के लिए, आपको पीछे की तरफ तीन कैमरे मिलते हैं, जिसमें OIS के साथ 50MP वाइड, 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और दूसरा 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है. फ़ोन का फ्रंट कैमरा 16MP का है. iQOO Neo 7 Pro दो रंगों में आएगा जिसमें फियरलेस फ्लेम, लेदर फिनिश और डार्क स्टॉर्म एजी ग्लास डिज़ाइन शामिल है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us