/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/11/f0v35ETtGmAiRWCIN56n.jpg)
iQOO Z10 iQOO ने भारत में लॉन्च किए दो दमदार बजट 5G स्मार्टफोन – Z10 और Z10x, जानिए कीमत, फीचर्स और बैटरी की खासियत. (Image: iQOO)
वीवो के सब-ब्रांड आईकू (iQOO) ने दो नए फोन के साथ अपने Z सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार किया. भारतीय बाजार में कंपनी ने iQOO Z10 5G और iQOO Z10x 5G, फोन लॉन्च किए. ये दोनों फोन खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए पेश किए गए हैं जो बजट रेंज में दमदार बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग की तलाश में हैं. फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सके इसके लिए लेटेस्ट iQOO Z सीरीज को में 7300mAh तक की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह अबतक अब तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आने वाले फोन में से एक है.
iQOO Z10 5G: कीमत और ऑफर
iQOO Z10 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. यहां वेरिएंट के हिसाब से कीमतों का ब्योरा चेक कर सकते हैं.
8GB RAM + 128GB स्टोरेज - 21,999 रुपये
8GB RAM + 256GB स्टोरेज - 23,999 रुपये
12GB RAM + 256GB स्टोरेज - 25,999 रुपये
लॉन्च ऑफर के तहत इन सभी वेरिएंट्स पर 2,000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. ऑफर के तहत फोन 19,999 रुपये शुरूआती कीमत में मिल सकता है इसके मिड वेरिएंट 21,999 रुपये और टॉप ट्रिम को 23,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Also read : FD Rates: इन बैंकों ने घटाईं एफडी पर ब्याज दरें, कहां कितना मिल रहा इंटरेस्ट रेट
डिस्प्ले और डिजाइन
नए फोन की डिस्प्ले साइज 6.77-इंच है और इसमें FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन के ब्राइटनेस को 1300 निट्स तक घटाया बढ़ाया जा सकता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन (ड्यूरबिलिटी के लिए), IP65 रेटिंग (डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस) जैसे कई खास फीचर दिए गए हैं.
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर
फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट और Adreno 720 GPU से लैस है. यह Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है.
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. जिसमें 50MP Sony IMX882 का प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
बैटरी और चार्जिंग
फोन में 7300mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. iQOO का दावा है कि ये सबसे बड़ी बैटरी है जो अभी तक भारत में किसी स्मार्टफोन में दी गई है.
iQOO Z10x 5G: सस्ते में शानदार फीचर्स
कीमत और लॉन्च ऑफर
Z10x 5G को भी तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है:
6GB RAM + 128GB स्टोरेज - 13,499 रुपये
8GB RAM + 128GB स्टोरेज - 14,999 रुपये
8GB RAM + 256GB स्टोरेज - 16,499 रुपये
लॉन्च ऑफर के तहत 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.
डिस्प्ले और डिजाइन
6.72-इंच FHD+ IPS LCD
120Hz रिफ्रेश रेट
1050 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर
MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट
LPDDR4X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज
Android 15 आधारित Funtouch OS 15
2 साल के OS अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच का वादा
कैमरा सेटअप
रियर कैमरा: 50MP प्राइमरी + 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा: 8MP
बैटरी और चार्जिंग
6500mAh की बैटरी
44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
बैटरी फोकस और परफॉर्मेंस-प्राइस बैलेंस
iQOO की Z सीरीज़ हमेशा से बैटरी और परफॉर्मेंस को प्राथमिकता देती रही है और Z10 व Z10x इससे अलग नहीं हैं. Z10 में दी गई 7300mAh की बैटरी खासतौर पर पावर यूज़र्स के लिए एक बड़ा प्लस पॉइंट है, वहीं Z10x उन ग्राहकों के लिए है जो बजट में लंबा बैकअप चाहते हैं.
Snapdragon 7s Gen 3 और Dimensity 7300 दोनों ही चिपसेट्स आज के मध्यम श्रेणी के स्मार्टफोन्स में अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. गेमिंग, मल्टीटास्किंग और रोज़मर्रा के कामों के लिए ये फोन बढ़िया अनुभव देंगे.
यदि आप 15,000 रुपये से कम के बजट में 5G, बड़ी बैटरी और अच्छे कैमरा की तलाश में हैं, तो Z10x 5G एक शानदार विकल्प हो सकता है. वहीं अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है और आप AMOLED डिस्प्ले, ज्यादा RAM-Storage, बेहतर कैमरा और तेज चार्जिंग चाहते हैं, तो Z10 5G आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है.