/financial-express-hindi/media/post_banners/HVKU8uUShkipwlNozHUk.jpg)
IT Layoffs 2023: रिपोर्ट के अनुसार नए कटौती की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी
IT Layoffs 2023: दिग्गज टेक कंपनियों में छंटनी का दौर लगातार जारी है. अब खबर आ रही है मेटा प्लेटफॉर्म फिर कुछ लोगों को नौकरी से बाहर निकाल सकता है. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस बात की जानकारी दी है. पिछले साल भी कंपनी ने हजारों लोगों को एक साथ नौकरी से निकाला था. एक तरफ मेटा जहां अपने एक्सपेंशन प्लान पर काम रही है दूसरी तरफ मेटा के फेसबूक की गिरती लोकप्रियता और कम होते जा रहे मुनाफे का गाज उसके कर्मचारियों पर देखने को मिल रहा है.
13% तक हो सकता है जॉब कट
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने शुक्रवार को मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए बताया कि फेसबुक-पैरेंट मेटा प्लेटफॉर्म अगले कुछ महीनों में कई राउंड में अतिरिक्त छंटनी की घोषणा करने की योजना बना रहा है, जो पिछले साल से 13% जॉब कट टैली से मेल खा सकता है.
मेटा ने चार महीने पहले 11,000 कर्मचारियों को जाने दिया और बड़े पैमाने पर छंटनी के दूसरे दौर की घोषणा करने वाली पहली बड़ी टेक कंपनी होगी.
कुछ प्रोजेक्ट हो सकते हैं बंद
रिपोर्ट के अनुसार नए कटौती की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी, जिसका असर नॉन-इंजीनियरिंग भूमिकाओं पर पड़ सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इन कटौती के साथ कुछ परियोजनाओं को बंद भी कर सकती है. हालांकि मेटा ने टिप्पणी के लिए न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया.
Twitter जैसा ऐप लाने की तैयारी में Meta! जल्द हो सकता है लॉन्च
इन कंपनियों में जारी छंटनी का दौर
कुछ हफ्ते फाइनेंशियल टाइम्स ने बताया कि केपीएमजी संयुक्त राज्य अमेरिका में अपने कर्मचारियों की संख्या में करीब 2% की कटौती कर रहा है. इससे पहले नवंबर 2022 में मेटा ने 11000 कर्मचारियों की छंटनी करने के अपने फैसले की घोषणा की थी. इसका मोटे तौर पर मतलब था कि कंपनी अपने लगभग 13 फीसदी कर्मचारियों को अलविदा कह दिया है. इसके अलावा अक्टूबर 2022 के अंत में जब एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया, उसके बाद से ट्विटर ने 7500 यानी 50 फीसदी कर्मचारियों को निकाल दिया. हाल ही में एक अलग रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्विटर जल्द ही और कर्मचारियों को निकाल सकता है. यही नहीं, अमेजन ने भी हाल ही में 1800 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. हालांकि ये फेहरिस्त अभी लंबी है और दुनिया के तमाम कंपनियों, खासतौर से आईटी सेक्टर में ले-ऑफ का दौर जारी है और माना जा रहा है कि आगे इसमें और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.