scorecardresearch

JioTV Premium प्लान लॉन्च, रिचार्ज 398 रुपये से शुरू, सब्सक्रिप्शन पर मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और प्राइम वीडियो, Sony Liv जैसे 14 OTT ऐप्स का एक्सेस

जिओ की ओर से JioTV Premium सब्सक्रिप्शन के लिए तीन प्लान- 398 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये है. तीनों नए प्रीपेड प्लान पर क्या-कुछ फायदे और ऑफर दिए गए आइए जानते हैं.

जिओ की ओर से JioTV Premium सब्सक्रिप्शन के लिए तीन प्लान- 398 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये है. तीनों नए प्रीपेड प्लान पर क्या-कुछ फायदे और ऑफर दिए गए आइए जानते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
JioTV Premium Plans

JioTV Premium सब्सक्रिप्शन आज यानी शुक्रवार 15 दिसंबर 2023 से रिचार्ज के लिए उपलब्ध है.

JioTV Premium Plan Launched: साल के अंतिम महीने में जियो ने JioTV Premium सब्सक्रिप्शन की शुरूआत की है. अपने गाहकों को JioTV Premium की सुविधा उपलब्ध करने के लिए जियो ने तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. लेटेस्ट प्लान की कीमत 398 रुपये से शुरू है. जियोटीवी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ ग्राहकों को सिंगल लॉग-इन पर 14 OTT ऐप्स का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन मिलता है. इससे पहले ग्राहकों को जियोटीवी की सुविधा फ्री में मिल रहा था और यह प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध था. 

JioTV Premium सब्सक्रिप्शन आज यानी शुक्रवार 15 दिसंबर 2023 से रिचार्ज के लिए उपलब्ध है. प्रीमियम प्लान के साथ ग्राहक disney+ hotstar, sony liv, ZEE5, JioCinema Premium, Chaupal, Prime Video मोबाइल एडिशन, Discovery+ जैसे नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल कंटेंट (डिजिटल टीवी, खेल, मूल, टीवी शो और अन्य) वाले 14 ओटीटी ऐप का आनंद फ्री में उठा सकेंगे. प्रीपेड सेगमेंट में पहली बार जियो ने एन्युअल प्लान पर गाहकों को वन-क्लिक कॉल सेंटर सपोर्ट दिया है. जिओ की ओर से JioTV Premium सब्सक्रिप्शन के लिए तीन प्लान- 398 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये है. तीनों नए प्रीपेड प्लान पर क्या-कुछ फायदे और ऑफर दिए गए आइए जानते हैं.

Advertisment

Also Read : Edelweiss Group ने महादेव बेटिंग ऐप में भागीदारी से किया इनकार, कहा- दाऊद इब्राहिम के भाई के साथ कोई बिजनेस डील नहीं

प्लान पर फ्री में मिलेगा इन 14 ऐप्स का एक्सेस

jiotv premium

जियो प्रीपेड यूजर्स को नए प्लान के साथ अनलिमिटेड डेटा, वॉयस, SMS और 14 लीडिंग ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलेगा. यह प्लान मंथली, त्रैमासिक और सालाना है. जियोटीवी प्रीमियम के साथ ग्राहकों को JioCinema Premium, Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLIV, Prime Video (Mobile), Lionsgate Play, Discovery+, Docubay, Hoichoi, SunNXT, Planet Marathi, Chaupal, EpicON और Kanchha Lannka जैसे OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा.