scorecardresearch

Mahadev App Case : Edelweiss Group ने महादेव बेटिंग ऐप में भागीदारी से किया इनकार, कहा- दाऊद इब्राहिम के भाई के साथ कोई बिजनेस डील नहीं

14 दिसंबर की शाम कंपनी ने अपने जारी बयान में कहा कि Edelweiss Group का जेपी इंफ्रा मुंबई, जेपी इंफ्रा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ कोई वित्तीय संबंध नहीं है और न ही गोरेगांव में जेपी डेक जैसी प्रोजेक्ट को कहीं और वित्तपोषित किया है.

14 दिसंबर की शाम कंपनी ने अपने जारी बयान में कहा कि Edelweiss Group का जेपी इंफ्रा मुंबई, जेपी इंफ्रा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ कोई वित्तीय संबंध नहीं है और न ही गोरेगांव में जेपी डेक जैसी प्रोजेक्ट को कहीं और वित्तपोषित किया है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Mahadev betting app

कंपनी का कहना है कि Edelweiss Group ने हमेशा ईमानदारी के साथ और सभी नियामक जरूरतों के पूर्ण अनुपालन में अपने बिजनेस को संचालित किया है.

Edelweiss Group denies all allegations of links with Mahadev app, Dawood Ibrahim’s brother : एडलवाइस ग्रुप (Edelweiss Group) ने महादेव बेटिंग ऐप (Mahadev Betting App) में कंपनी की भागीदारी होने से इनकार किया है. साथ ही यह भी कहा है कि दाऊद इब्राहिम के भाई मुतकीम (Dawood Ibrahim’s brother Mutaqeem) के साथ एडलवाइस ग्रुप की बिजनेस डीलिंग (business dealings) नही हुई है. एडलवाइस ग्रुप ने हाल ही में लगे आरोपों के मामले में यह बयान जारी किया है.

14 दिसंबर की शाम कंपनी ने अपने जारी बयान में कहा कि एडलवाइस का जेपी इंफ्रा मुंबई, जेपी इंफ्रा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ कोई वित्तीय संबंध नहीं है और न ही गोरेगांव में जेपी डेक जैसी प्रोजेक्ट को कहीं और वित्तपोषित किया है. एडलवाइस ग्रुप ने कंपनी पर लगे आरोपों को निराधार, आधारहीन बताया है साथ ही माना है कि ये सभी मोटिवेटेड हैं. ग्रुप का कहना है कि एडलवाइस ने हमेशा ईमानदारी के साथ और सभी नियामक जरूरतों के पूर्ण अनुपालन में अपना व्यवसाय संचालित किया है.

Advertisment

Edelweiss group statements

Edelweiss Group says

Also Read : Ladli Behna Boost for BJP: मध्य प्रदेश की जीत में 'लाडली बहना' का बड़ा योगदान, बीजेपी को दिलाईं 30-35 ज्यादा सीटें, SBI रिसर्च की रिपोर्ट

एडलवाइस ग्रुप का यह बयान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra’s Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis ) द्वारा महादेव सट्टेबाजी ऐप धोखाधड़ी (Mahadev betting app fraud) की जांच की घोषणा के बाद आया है. डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा है कि एक स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) महादेव ऐप के मालिकों के बीच कनेक्शन की जांच करेगा और दाऊद इब्राहिम के भाई के साथ-साथ मुंबई स्थित एक डेवलपर के बीच संबंधों की जांच करेगा. यह जांच अगले दो महीने के भीतर पूरी होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट के मुताबिक यह जांच भाजपा विधायक आशीष शेलार (BJP MLA Ashish Shelar) की महादेव बेटिंग ऐप धोखाधड़ी में एडलवाइस की संलिप्तता को लेकर जताई गई चिंताओं के जवाब में की जा रही है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानी ईडी) पहले से ही भारत के विभिन्न हिस्सों में ऐप डेवलपर्स के कनेक्शन की जांच कर रहा है.

Also Read : 14 MPs suspended: संसद के दोनों सदनों से 14 सांसद सस्पेंड, निलंबित सदस्यों की सूची में गलती से जुड़ा एक नाम हटा

बीजेपी एमएलए आशीष शेलार ने दावा किया कि एडलवाइस ग्रुप के अध्यक्ष राशेष शाह महादेव ऐप और उसके मालिक शर्मा की कंपनी को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसके कथित तौर पर दाऊद के भाई मुतकीम से संबंध थे. उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने आश्वासन दिया कि एसआईटी इन कथित संलिप्तता की पूरी तरह से जांच करेगा. इस बीच, मुंबई क्राइम ब्रांच ने अभिनेता साहिल खान (Sahil Khan) को महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले (Mahadev betting app case) में पूछताछ के लिए आज यानी शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे पेश होने के लिए कहा है.

Enforcement Directorate Maharashtra betting