scorecardresearch

Jio New Plan: विदेश घूमने के लिए जियो का ये रिचार्ज प्लान है बेस्ट, कम खर्च पर अब मिल रहे ज्यादा बेनिफिट

Jio International Roaming Plans: जियो के इस कदम से कनाडा, यूरोप, थाईलैंड, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कैरिबियन आईसलैंड्स जैसे तमाम देशों में घूमने जाने वाले लोगों के पैसे बचेंगे.

Jio International Roaming Plans: जियो के इस कदम से कनाडा, यूरोप, थाईलैंड, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कैरिबियन आईसलैंड्स जैसे तमाम देशों में घूमने जाने वाले लोगों के पैसे बचेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Jio Financial Services Share Price

Jio Roaming Plans: विदेश घूमने वाले लोगों के लिए रोमिंग प्लान में जियो ने बदलाव किया है. (Image: Jio)

Jio International Roaming Plans: विदेश घूमने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. ऐसे लोगों के लिए जियो ने अपना रोमिंग प्लान में बदलाव किया है. कंपनी ने प्रेस रिलीज के जरिये शुकवार को यह जानकारी दी. जियो के इस कदम से कनाडा, यूरोप (32 जगहों पर), थाईलैंड, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कैरिबियन आईसलैंड्स (24 जगहों पर) जैसे देशों में घूमने वालों को पैसे बचेंगे.

विदेश घूमने वाले ग्राहकों को जियो के इंटरनेशनल रोमिंग प्लान के लिए पहले के मुकाबले कम पैसे खर्च करने होंगे. जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक अलग-अलग वैलिडिटी वाले इंटरनेशनल रोमिंग प्लान के साथ अब ज्यादा डेटा, ज्यादा वैल्यू मिलेगा. कंपनी को ओर से कहा गया है कि यूरोप और कैरिबियन मंथली पैक के साथ फ्री इन-फ्लाइट बेनिफिट भी दिए जाने की बात कही गई है. भारत के बाहर 32 जगहों के लिए पे-गो रेट्स घटाकर 50% कर दी गई है.

Advertisment

Also read : Credit Card: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए टॉप 10 क्रेडिट कार्ड, फीचर, चार्ज और बेनिफिट देखकर करें फैसला

कनाडा, यूरोप जैसे इन देशों के लिए ये है जियो का नया रोमिंग प्लान

Jio New International Roaming Plans

जियो ने संयुक्त अरब अमीरात, कनाडा, थाईलैंड और सऊदी अरब जैसे भारत के बाहर पसंदीदा जगहों के लिए विशेष रोमिंग प्लान लॉन्च किए हैं. विदेशों के लिए पेश किए गए रोमिंग प्लान के मुख्य लाभ और विशेषताएं इस प्रकार हैं-

अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस (SMS)

आउटगोइंग कॉल में विजिट किए गए देश के भीतर स्थानीय कॉल और भारत में कॉल बैक शामिल हैं (भारत में कॉल बैक में वाई-फाई कॉलिंग भी शामिल है)

वाई-फाई कॉलिंग सहित किसी भी देश से इनकमिंग कॉल प्राप्त की जा सकती हैं

हाई-स्पीड डेटा और फेयर यूसेज पॉलिसी (एफयूपी) से परे, जिसका मतलब है कि एक बार जब आप दिन के लिए अपना डेटा कोटा समाप्त कर लेते हैं, तो 64kbps पर अनलिमिटेड डेटा

वाई-फाई कॉलिंग पर आउटगोइंग लोकल और आरओडब्ल्यू कॉल और एसएमएस की अनुमति नहीं है (कॉल/एसएमएस करने के लिए, अपने डिवाइस की सेटिंग में केवल वाई-फाई कॉलिंग को अक्षम करें.)

यूएई से लेकर कैरिबियन आईलैंड के अलावा बाकी देशों में कॉल पर स्टैंडर्ड पे-गो रेट्स लागू होंगी.

यूरोप, थाईलैंड, कनाडा जैसे आधारित देशों के लिए पेश किए गए नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान में कैरिबियन के 24 देशों में जाने-माने जगहों के लिए विशेष पैक शामिल हैं. कैरेबियन पैक की मुख्य विशेषताएं और लाभ इस प्रकार हैं.

अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस

आउटगोइंग कॉल में देश के भीतर स्थानीय कॉल और भारत में कॉल बैक और ROW भी शामिल हैं.

3851 पैक के साथ अलग से इन-फलाइट बेनिफिट

हाई-स्पीड डेटा और फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) से परे, जिसका अर्थ है कि एक बार जब आप दिन के लिए अपना डेटा कोटा समाप्त कर लेते हैं, तो 64 kbps पर असीमित डेटा

इसके अलावा, जियो 32 यूरोपीय देशों में जाने-माने जगहों के लिए विशेष पैक भी प्रदान करता है. यूरोप पैक की विशेषताओं और लाभों में शामिल हैं

अनलिमिटेड इनकमिंग एसएमएस

आउटगोइंग कॉल में देश के भीतर स्थानीय कॉल और भारत में कॉल बैक शामिल हैं (भारत में कॉल बैक में वाई-फाई कॉलिंग शामिल है)

वाई-फाई कॉलिंग सहित किसी भी देश से इनकमिंग कॉल प्राप्त की जा सकती हैं

यूरोप पैक के साथ अलग से इन-फलाइट लाभ

हाई-स्पीड डेटा और फेयर यूसेज पॉलिसी (FUP) से परे, जिसका अर्थ है कि एक बार जब आप दिन के लिए अपना डेटा कोटा समाप्त कर लेते हैं, तो 64 kbps पर असीमित डेटा

शेष विश्व (ROW) कॉल के लिए स्टैंडर्ड पे-गो रेंट्स लागू होंगी.

Reliance Jio