/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/17/5ST5p0eapHh7Ah5f9nwF.jpg)
Jio Offer : जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज कर लिया है, वे 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक खरीदकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं. (Image: Jio)
Jio announces unlimited offer for the upcoming cricket season: आईपीएल के 18वें एडिशन का आगाज इस हफ्ते के अंत में शुरू हो जाएगा. इस सीजन में एक के बाद एक कुल 74 मैच देश के 13 शहरों में खेले जाएंगे. सीजन का पहला और आखिरी मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा. करीब 65 दिनों तक चलने वाले इस क्रिकेट के मौसम को देखते हुए जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर का एलान किया है. स्पेशल ऑफर के साथ, जियो अपने ग्राहकों को क्रिकेट का एक्सपीरियंस एक नए लेवल पर ले जाने की कोशिश कर रहा है. यहां जियो के एक्सक्लूसिव ऑफर से जुड़ी डिटेल देखिए.
जियो के एक्सक्लूसिव ऑफर की क्या है खासियत
जियो के इस एक्सक्लूसिव ऑफर के तहत ग्राहकों को दो प्रमुख फायदे मिलने वाले हैं.
90 दिनों का मुफ्त जियोहॉटस्टार
इस ऑफर के तहत, ग्राहकों को 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार की सुविधा मुफ्त में मिलेगी. वे अपने टीवी या मोबाइल पर 4K में क्रिकेट मैच देख सकेंगे. यह ऑफर उन सभी के लिए है जो जियो के प्लान 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करते हैं. इससे पहले, जियो अपने ग्राहकों को फ्री में
50 दिनों का मुफ्त जियोफाइबर-एयरफाइबर ट्रायल कनेक्शन
इसके अलावा, ग्राहकों को 50 दिनों के लिए जियोफाइबर या एयरफाइबर का ट्रायल कनेक्शन भी मुफ्त में मिलेगा. इस कनेक्शन के साथ, वे अपने घर में अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट और बेहतरीन होम एंटरटेनमेंट का आनंद ले सकेंगे. जियोएयरफाइबर में 800 से अधिक टीवी चैनल, 11 से अधिक ओटीटी ऐप्स, अनलिमिटेड वाई-फाई और बहुत कुछ शामिल है.
ऑफर कैसे प्राप्त करें
इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए, ग्राहकों को 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच जियो का प्लान 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करना होगा. नए ग्राहकों को इसी प्लान के साथ नया जियो सिम खरीदना होगा. यदि आप ऑफर के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं.
ऑफर से जुड़ी ये बातें भी जानें
पहले से रिचार्ज कर चुके ग्राहक
जिन ग्राहकों ने 17 मार्च से पहले रिचार्ज कर लिया है, वे 100 रुपये का ऐड-ऑन पैक खरीदकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.
जियो हॉटस्टार पैक की एक्टिवेशन
जियो हॉटस्टार पैक 22 मार्च 2025 से एक्टिव होगा, जो क्रिकेट सीजन के पहले मैच का दिन है. यह पैक 90 दिनों के लिए वैलिड रहेगा.
जियो का यह अनलिमिटेड ऑफर क्रिकेट फैन्स के लिए एक शानदार मौका लेकर आया है. इस ऑफर के साथ, जियो अपने ग्राहकों को न सिर्फ क्रिकेट का एक्सपीरियंस बेहतर बना रहा है, बल्कि उन्हें अपने घरों में अल्ट्रा-फास्ट इंटरनेट और बेहतरीन एंटरटेनमेंट की सुविधा भी प्रदान कर रहा है. अगर आप क्रिकेट के दीवाने हैं और इस सीजन को यादगार बनाने के लिए चाहते हैं, तो जियो के इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.