scorecardresearch

Lava Yuva 5G India launch: गुरूवार को लॉन्च होगा लावा का नया 5G फोन, कम बजट में मिलेगा 50MP AI कैमरा

Lava Yuva 5G India launch on May 30: लावा गुरूवार को भारत में अपना एक नया फोन लॉन्च करेगा. अमेजन के माध्यम से फोन की बिक्री की जानी है. नए फोन में डुअल AI 50MP कैमरा सेटअप होगा.

Lava Yuva 5G India launch on May 30: लावा गुरूवार को भारत में अपना एक नया फोन लॉन्च करेगा. अमेजन के माध्यम से फोन की बिक्री की जानी है. नए फोन में डुअल AI 50MP कैमरा सेटअप होगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
 Lava Yuva 5G to release on May 30 in India, Lava AI camera phone

लावा एडवांस कैमरे से लैस अपना सस्ता फोन Lava Yuva 5G भारत में गुरूवार को लॉन्च करेगा. (Image: Lava)

New Lava Yuva 5G Launch on May 30: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) लवर्स के लिए अच्छी खबर है. स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी लावा बजट रेंज में एआई आधारित कैमरा वाला फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. लावा एडवांस कैमरे से लैस अपना सस्ता फोन Lava Yuva 5G भारत में गुरूवार को लॉन्च करेगा. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर किए एक पोस्ट में यह जानकारी दी है. पोस्ट में लावा ने 5G कनेक्टिविटी वाले नए फोन का टीजर वीडियो शेयर किया है. टीजर वीडियो से अपकमिंग फोन की डिजाइन का पता चल रहा है. लावा युवा 5G में एक पंच होल डिस्प्ले डिजाइन और एक सर्कुलर रियर कैमरा है. ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर फोन सेल की जाएगी. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर फोन की टीजर इमेज लिस्टेड देखी जा सकती है.

Lava Yuva 5G: गुरूवार को फोन होगा लॉन्च

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लावा ने बताया है कि Lava Yuva 5G फोन भारत में 30 मई दोपहर 12:00 बजे लॉन्च होगा. टीजर वीडियो में साफतौर पर नए फोन की डिजाइन को देखा जा सकता है. बात करें फोन में मिलने वाले फीचर की, तो शानदार डिजाइन में आ रहे इस फोन में पंच होल डिस्प्ले और गोल कोनों वाला एक फ्लैट फ्रेम होगा. फोन का रियर कैमरा सेटअप बेहद शानदार नजर आ रहा है.

Advertisment

Also read : आयकर विभाग से मिली नोटिस कहीं फेक तो नहीं, इन स्टेप्स की मदद से करें वेरीफाई

Lava Yuva 5G : फीचर और कीमत

इसमें AI आधारित डुअल रियर कैमरा सेटअप और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. गुरूवार को लॉन्च होने वाले फोन में 50MP का AI आधारित प्राइमरी सेंसर लगा होगा. मैटैलिक टैक्सचर वाला बैक पैनल मिलेगा. टीजर वीडियो के मुताबिक सर्कुलर रियर कैमरा सेटअप वाले हिस्से में 5G और AI लिखा होगा. लावा Yuva 5G फोन एंड्रॉयड 14 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशिटी (octa-core MediaTek Dimensity) चिपसेट मिल सकता है. उम्मीद है कि Dimensity 6300 SoC या Dimensity 6080 SoC, दोनों में से कोई एक मिल सकता है. बजट रेंज में आ रहे लावा के नए हैंडसेट में वीडियो कालिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है. लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सके उसके लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है. कीमत को लेकर कई दावा किए रहा हैं. उम्मीद है कि लावा का नया फोन 15000 रुपये से कम के बजट में आएगा.

Smartphones Lava