scorecardresearch

Mera Ration 2.0: राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर, फोन पर मिनटों में होगा काम

Mera Ration App 2.0: मेरा राशन ऐप के नए वर्जन में यूजर को अपने राशन कार्ड में नए नाम जोड़ने, पहले से मौजूद नाम को हटाने और परिवार के सदस्यों की डिटेल मॉडिफाई करने की सुविधा दी गई है.

Mera Ration App 2.0: मेरा राशन ऐप के नए वर्जन में यूजर को अपने राशन कार्ड में नए नाम जोड़ने, पहले से मौजूद नाम को हटाने और परिवार के सदस्यों की डिटेल मॉडिफाई करने की सुविधा दी गई है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Mera Ration 2 version, Mera Ration new version, Latest Mera Ration, Mera ration 2 0

राशन कार्ड के लाभार्थियों किसी सरकारी कार्यालय या दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहींं है क्योंकि अब यह सब कुछ फोन पर ही संभव है. Photograph: (Screengrab/App Store)

Mera Ration App 2.0 allows users to update details of their ration card with just a click: राशन कार्ड में नाम जोड़ने और नाम हटाने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है. नई सुविधा के आ जाने से अब लोगों को अपने परिवार के सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने और हटाने के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि मेरा राशन ऐप के नए वर्जन ने काम को आसान बना दिया है. अपडेटेड ऐप में यूजर को अपने राशन कार्ड में नए नाम जोड़ने, पहले से मौजूद नाम को हटाने और परिवार के सदस्यों की डिटेल मॉडिफाई करने की सुविधा दी गई है. यानी अब घर बैठे फोन पर लेटेस्ट ऐप डाउनलोड करके अपना राशन कार्ड अपडेट कर सकते हैं. अपने राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्यों का नाम जोड़ भी सकते हैं और उसमें पहले से शामिल नामों को हटा भी सकते हैं.

भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन की ओर से आज ही के दिन पिछले महीने बताया गया था कि लेटेस्ट मेरा राशन ऐप (Mera Ration 2.0) यूजर को सिर्फ एक क्लिक में अपने राशन कार्ड की डिटेल अपडेट करने की सुविधा देता है. मतलब अब आप अपने राशन कार्ड में नए सदस्यों के नाम जोड़े, पहले से मौजूद सदस्यों के नाम हटाए और अपने फैमिली मेंबर्स की डिटेल बहुत आसानी से बदले जा सकते हैं.

Advertisment

Also read : Income Tax : टैक्स विवाद या बकाया आयकर में सरकार से लेनी है राहत? 31 दिसंबर तक जरूर पूरा कर लें ये काम

राशन कार्ड में नाम जोड़ने या हटाने के लिए करना ये काम

मेरा राशन 2.0 ऐप के जरिए राशन कार्ड से नाम हटाना या नया नाम जोड़ना काफी आसान है. हालांकि इसके लिए आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ेगी. मेरा राशन 2.0 ऐप का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को OTP वेरिफिकेशन से गुजरना होगा. यूजर अपने आधार नंबर की मदद से लॉग-इन करके अपने राशन कार्ड से जुड़ी डिटेल चेक कर सकते हैं. 

Mera Ration App 2.0 के नए वर्जन में यूजर को अपने राशन कार्ड में नए नाम जोड़ने, हटाने और फैमिली मेंबर्स की डिटेल मॉडिफाई करने की सुविधा अब जोड़ दी गई है. जबकि पुराने वर्जन वाले मेरा राशन ऐप (Mera Ration App) में यह विकल्प उपलब्ध नहीं था. अब, यूजर आसानी से अपने परिवार के सदस्यों की जानकारी को अपने मोबाइल से ही अपडेट कर सकते हैं. अब इसके लिए राशन कार्ड के लाभार्थियों किसी सरकारी कार्यालय या दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहींं है क्योंकि अब यह सब कुछ फोन पर ही संभव है. 

Also read : DAM Capital Share Allotment : डीएएम कैपिटल लिस्टिंग पर दे सकता है 60% रिटर्न, आपको शेयर मिले या नहीं, चेक करें अलॉटमेंट

इस ऐप का उद्देश्य राशन वितरण प्रणाली को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाना है, ताकि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों को सही समय पर राशन मिल सके. Mera Ration App 2.0 का उपयोग करना बहुत सरल है. यह ऐप को आईफोन और एंड्रॉयड, दोनों यूजर के लिए उपलब्ध है. आईफोन यूजर ऐप स्टोर से और एंड्रॉयड यूजर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड, इनस्टाल करके इस्तेमाल कर सकते हैं. नए वर्जन वाले मेरा राशन ऐप की मदद से अपने राशन कार्ड से नाम हटाने, जोड़ने या फैमिली मेंबर की डिटेल मॉडिफाई करने के लिए यूजर को रिक्वेस्ट करना होगा. यह रिक्वेस्ट संबंधित जिले के फूड सप्लाई ऑफिसर के पास जाएगा. उनके अप्रूवल के बाद आपकी राशन कार्ड अपडेट हो सकेगी.

Services