scorecardresearch

फेसबुक मैसेंजर का नया अपडेट लाने का मेटा का प्लान, 10 साल बाद होगा इस फीचर में बदलाव

Meta new update on Facebook Messenger: कंपनी ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि उसकी फेसबुक में मैसेजिंग फीचर को और एकीकृत करने की योजना है

Meta new update on Facebook Messenger: कंपनी ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि उसकी फेसबुक में मैसेजिंग फीचर को और एकीकृत करने की योजना है

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
facebook-messenger-Copy

Meta new update on Facebook Messenger: कुछ दिनों बाद फेसबूक एप पर ही मैसेंजर उपलब्ध रहेगा.

Meta new update on Facebook Messenger: साल 2014 की बात है जब फेसबुक ने फेसबुक और मैसेंजर को दो अलग-अलग ऐप बनाने का फैसला किया था ताकि वे मैसेंजर को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित कर सके. इसको लेकर मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि यह निर्णय यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा. गौरतलब है कि कई लोग कंपनी के इस कदम से नाखुश थे, लेकिन उन्होंने अंत में इस बदलाव को स्वीकार कर लिया. लेकिब अब इसमें बड़ा बदलाव होने का जा रहा है और कुछ दिनों बाद फेसबूक एप पर ही मैसेंजर उपलब्ध रहेगा.

पीएफ पर ब्याज 8% रहने के आसार, बेहतर रेट के लिए और एक साल करना पड़ सकता है इंतजार

कंपनी ने क्या किया है बदलाव?

Advertisment

कंपनी अब एक ही ऐप पर फेसबूक और मैसेंजर का मजा दे सकती है. फिलहाल मेटा कथित तौर पर फेसबुक एप के भीतर मैसेंजर इनबॉक्स की जांच करने की क्षमता पर काम कर रहा है. जाने-माने सोशल मीडिया विश्लेषक मैट नवरारा के एक हालिया ट्वीट के अनुसार टेक जायंट अब उपयोगकर्ताओं को नए Facebook चैट का अनुभव करने के लिए इनवाइट कर रहा है.

बदलाव से यूजर्स को क्या मिलेगा फायदा?

कंपनी ने हाल ही में एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि उसकी फेसबुक में मैसेजिंग फीचर को और एकीकृत करने की योजना है, लेकिन यह बताया नहीं गया था कि ये फीचर क्या हैं और वे प्लेटफॉर्म पर कब आएंगे. जब मैसेंजर सफलतापूर्वक फेसबुक ऐप के साथ एकीकृत हो जाता है, तो उपयोगकर्ता फेसबुक ऐप होम स्क्रीन से सीधे स्वाइप करके अपने मैसेंजर इनबॉक्स को चेक करने में सक्षम हो सकते हैं. हाल ही में, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने रील की अधिकतम लंबाई को बढ़ाकर 90 सेकंड कर दिया और ट्विटर ब्लू के समान फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए एक सदस्यता सर्विस शुरू की है.

Meta Facebook Messenger Facebook