/financial-express-hindi/media/media_files/VIPOGzavYpffB2sdZLoP.jpg)
Microsoft Downtime: माइक्रोसॉफ्ट की सेवाएं बाधित होने से दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट 365 यूजर्स को कई ऐप्स और सर्विसेज का इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ()
माइक्रोसॉफ्ट के WINDOWS ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित डिवाइस पर काम करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल माइक्रोसॉफ्ट और अमेरिकन साइबर सिक्योरिटी कंपनी CROWDSTRIKE की सेवाएं प्रभावित होने से लोगों के सिस्टम बंद हो जा रहे हैं या फिर उनकी स्क्रीन ब्लू नजर आ रही है. इस तकनीकी समस्या के आने से बैंकिंग सर्विस, इंटरनेशनल एयरलाइन्स और दूसरी इमरजेंसी सवाओं पर असर पड़ा है.
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से बताया गया है कि सर्विस बाधित होने से दुनिया भर में माइक्रोसॉफ्ट 365 यूजर्स को कई ऐप्स और सर्विसेज का इस्तेमाल करने में मुश्किलें आ रही हैं. कंपनी के सर्विस हेल्थ स्टेटस पेज के अनुसार उनके एज़्योर बैकएंड वर्कलोड (Azure backend workloads) के एक हिस्से में कॉन्फिगुरेशन चेंज के कारण स्टोरेज और कंप्यूट संसाधनों के बीच रुकावट हो रही है, जिससे कई Microsoft 365 ऐप्स अनुपयोगी हो गए हैं.
स्टेटस पेज से पता चलता है कि आज सुबह 3:26 बजे शुरू क्लाउड सर्विस बाधित हुई और मौजूदा समय में 'सर्विस डिग्रेडेशन' का एक्सपीरियंस कर रही है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक लगता है कि Microsoft ने Microsoft Defender, Intune, OneNote और SharePoint Online जैसी कुछ सेवाएं बहाल कर दी हैं, लेकिन PowerBI, Fabric, Teams, Purview और Viva Engage जैसी सेवाएं अभी भी बंद हैं.
माइक्रोसॉफ्ट ने इस मुद्दे को तुरंत स्वीकार कर लिया और कहा कि वे "इस मामले को पहली प्रॉयररिटी और अर्जेंसी के साथ संभालने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जबकि हम शेष माइक्रोसॉफ्ट 365 ऐप्स के लिए लंबे समय तक रहने वाले प्रभाव को संबोधित करना जारी रखते हैं जो खराब स्थिति में हैं." इस बीच दिग्गज टेक कंपनी Redmond ने यह भी कहा कि वे "प्रभाव को कम करने के लिए प्रभावित ट्रैफ़िक को वैकल्पिक प्रणाली में बदल देंगे". हालांकि कुछ सेवाएं अभी भी बंद हैं, Microsoft ने कहा कि वे अब सेवा उपलब्धता में सकारात्मक रुझान देख रहे हैं.
क्लाउड सर्विस सेंट्रल अमेरिकी रीजन में भी चली गई, जिससे फ्रंटियर एयरलाइंस जैसी कई एयरलाइनों को 147 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और 212 उड़ानें डिले हुईं. सन कंट्री ( Sun Country) की ओर बताया गया कि उन्हें अपनी कुल उड़ानों में से 45 फीसदी और एलीगेंट (Allegiant) को 27 फीसदी में डिले करनी पड़ी. भारत में, स्पाइसजेट और अकासा एयर को कथित तौर पर तकनीकी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे बुकिंग, चेक-इन और उड़ान अपडेट प्रभावित हो रहे हैं.