scorecardresearch

Motorola Edge 40: देश में आज से मोटोरोला के नए फोन का सेल शुरू, इस स्टोर से खरीदारी पर होगा 3100 रुपये का फायदा

कस्टमर Motorola Edge 40 स्मार्टफोन को रिलायंस Jio स्टोर के जरिए खरीदकर 3100 रुपये एडिशनल बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं.

कस्टमर Motorola Edge 40 स्मार्टफोन को रिलायंस Jio स्टोर के जरिए खरीदकर 3100 रुपये एडिशनल बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Moto Edge 40

Moto Edge 40: फ्लिपकार्ट से यह फोन एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदकर ग्राहक 5% कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं. (Twitter/@motorolaindia)

Motorola Edge 40 Goes on Its First Sale in India: मोटोरोला एज (Motorola Edge 40) स्मार्टफोन का आज से देश में फर्स्ट सेल शुरू हो चुका है. कंपनी ने करीब एक हफ्ते पहले भारतीय बाजार में अपने इस फोन को लॉन्च किया था. मोटो के इस नए स्मार्टफोन को मोटोरोला इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और अन्य प्रमुख स्टोर्स से खरीद सकते हैं. फर्स्ट सेल के दौरान Edge 40 हैंडसेट खरीदने पर चुनिंदा कार्डधारकों को 5 फीसदी कैशबैक का ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा ग्राहकों के पास एक्सचेंज ऑफर के तहत 2000 रुपये बचाने का मौका है. खरीदार मोटो के इस नए फोन को रिलायंस स्टोर से खरीदरकर 3100 रुपये एडिशनल बेनिफिट का लाभ भी हासिल कर सकते हैं.

Motorola Edge 40: कैशबैक और ऑफर

बाजार में Moto Edge 40 के 8GBRAM/256G वेरिएंट का दाम 29,999 रुपये है. एक्सिस बैंक के कार्डधारकों को फ्लिपकार्ट Edge 40 खरीदने पर 5% कैशबैक दे रही है. एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदारों के पास अतिरिक्त 2000 रुपये बचाने का मौका है. हालांकि इसके लिए उन्हें फ्लिपकार्ट की शर्त के हिसाब पुराना फोन देना होगा. इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही कीमत में 2000 रुपये तक कटौती संभव हो सकेगी. कस्टमर Motorola Edge 40 स्मार्टफोन को रिलायंस Jio स्टोर के जरिए खरीदकर 3100 रुपये एडिशनल बेनिफिट का फायदा उठा सकते हैं. इस ऑफर के तहत वे 1,000 रुपये की कीमत का 100GB एडिशनल 5G डेटा (प्रति माह 10GB) हासिल कर सकेंगे. इस लाभ और ऑपर की विस्तृत जानकारी के लिए Jio डॉट कॉम पर विजिट कर सकते है.

Advertisment
Jio Motorola Edge 40 Offer 2023
Jio Motorola Edge 40 Offer 2023 (jio.com/Screenshots)

Hyundai Creta, Kia Seltos, Brezza समेत इन गाड़ियों के लंबी है वेटिंग, कितने महीने में मिलेगी कौन सी कार

Motorola Edge 40: लेटेस्ट फोन में ये है फीचर्स

मोटोरोला का नया फोन 3 कलर- नेब्यूला ग्रीन, एक्लिप्स ब्लैक और लूनर ब्लू में उपलब्ध है. ब्लैक और ग्रीन वेरिएंट वेगन लेदरबैक फिनिश और ब्लू वेरिएंट मैट एक्रेलिक रियर पैनल के साथ आता है. फोन की डिस्प्ले साइज 6.55 इंच है. जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है. फुल HD+ सपोर्ट वाले pOLED डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल है. डिस्प्ले के ब्राइटनेस को अधिकतम 1200 निट्स तक बढ़ाया जा सकता है. बेहतर परफार्मेस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 8020 ऑक्टा कोर चिपसेट दिया गया है.मोटो के इस लेटेस्ट हैंडसेट में 4400 mAh की बैटरी लगी है. जिसे चार्ज करने के लिए 68 W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है. इसमें 15W तक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.सिक्योरिटी के लिए फोन में फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोटोग्राफी के लिहाज से देखें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रावाइड मैक्रो सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियोकॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो एंड्रॉयड 13 पर काम करने वाले इस फोन को 2 साल तक ओएस अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलने की गारंटी है. कनेक्टिविटी के लिए मोटो के इस फोन में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2 और NFC दिया गया है.

Motorola